कोरोना तीसरी लहर : WHO सहित विशेषज्ञों का क्या कहना है थर्ड वेव को लेकर
क्या हम COVID19 को लेकर जरूरी सावधानियां/एहतियात बरत रहे हैं? हमारी थर्ड वेव की तैयारी पुख्ता है? आज हम यहां इसी मुद्दे पर विस्तार में बात करेंगे.
Corona third wave: What experts including WHO have to say about the third wave
कोरोना तीसरी लहर : पिछले करीब-करीब दो सालों से विश्व ही नहीं भारत भी कोरोना की महामारी से जूझ रहा हैl
भारत में कोरोना की पहली लहर का असर उतना खतरनाक नहीं हुआ l जितना कहर दूसरी लहर ने मचाया l
अब विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO सहित कई विशेषज्ञों ने भारत में CORONA तीसरी लहर यानी की THIRD WAVE की
शुरुआत हो चुकी है ऐसा कहा है l मतलब की देश में कोरोना की थर्ड वेव शुरू हो चुकी है।
Breaking News : भारतीय टीम पर कोरोना का साया, एक खिलाड़ी संक्रमित, क्या अन्य खिलाडियों..?
तो क्या हम COVID19 को लेकर जरूरी सावधानियां/एहतियात बरत रहे हैं?
हमारी थर्ड वेव की तैयारी पुख्ता है? आज हम यहां इसी मुद्दे पर विस्तार में बात करेंगे l
सबसे पहले WHO का थर्ड वेव को लेकर जो अलर्ट आया है उसके बारे में बताते है l
WHO ने कहा है कि भारत में कोरोना की तीसरी लहर शुरुआती स्टेज में है। ग्लोबल ट्रेंड पलट गया है। अब केस तेजी से बढ़ रहे हैं।
कोरोनावायरस से ग्रस्त भारत की पहली रोगी,दोबारा हुई कोरोना पॉजिटिव
इसमें सबसे आगे ब्राजील, भारत, इंडोनेशिया और ब्रिटेन हैं। WHO के 6 में से 5 जोन में केस बढ़ रहे हैं।
10 सप्ताह घटने के बाद मौत की संख्या बढ़ी। डेल्टा वेरिएंट अब 111 देशों में मौजूद है।
जल्दी ही डेल्टा सबसे प्रमुख वेरिएंट होगा। WHO का कहना है कि मॉडिफाइड वायरस ज्यादा संक्रामक है।
अब यह तो रही डबल्यूएचओ की चेतावनी l आइयें अब जानते है की विशेषज्ञों की क्या राय है l
देश के कुछ एक्सर्ट्स के मुताबिक भारत में कोरोना की थर्ड वेव शुरू हो चुकी है।
Corona third wave: What experts including WHO have to say about the third wave
COVID वैक्सीन की दोनों डोज कोरोना से मौत में 98 फीसदी सुरक्षा देती है-केंद्र सरकार
जुलाई में आंकड़ों में फरवरी जैसा ट्रेंड देखनें को मिल रहा है। बता दें कि देश में फरवरी में दूसरी लहर शुरू हुई थी।
फरवरी की तरह ही केरल, महाराष्ट्र में फिर केस बढ़ रहे हैं। कई राज्यों में एक्टिव केस बढ़ रहे हैं।
50% नए केस 6 राज्यों में मिल रहे हैं। नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में पॉजिटिविटी 10% है। फिर रिकवरी से ज्यादा नए केस आने लगे हैं।
अब बात करतें है भारत में कोरोना के बढ़ते कोरोना केसों की तो
- 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख
- 5 सितंबर, 2020 को 40 लाख
- 16 सितंबर, 2020 को 50 लाख
- 16 दिसंबर, 2020 को 1 करोड़
- 4 मई, 2021 को 2 करोड़
- 23 जून, 2021 को 3 करोड़
- 17 जुलाई 2021 को 3.10 करोड़
Corona third wave: What experts including WHO have to say about the third wave
Covaxin कोरोना के खिलाफ 77.8% तक प्रभावी, फेज-3 में भारत बायोटेक का दावा
अगर आपको लग रहा है की जून से जुलाई के बीच कोरोना इतना नहीं फैला है तो,
आपकी जानकारी के लिए यह बता दे की शुरुआत में कोरोना काफी धीरे-धीरे आगे बढ़ता है l
और अगर एक बार फिर कोरोना के केस कम नहीं हुए तो सच में जो WHO व अन्य एक्सपर्ट कह रहे है उनकी बातों में सच्चाई है l
देश में अनलॉक होने के बाद भीड़ जमा हो रही है। बाजारों, टूरिस्ट स्पॉट पर बिना मास्क भीड़ देखी जा सकती है।
धार्मिक, सामाजिक आयोजनों की भी छूट मिल गई है। देश भर में कांवड़ यात्रा की तैयारियां जारी है।
सुप्रीम कोर्ट ने भी कांवड़ यात्रा पर जवाब मांगा है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, यूपी और उत्तराखंड सरकार से जवाब मांगा है।
सावधान! करीब है कोरोना की तीसरी लहर-डॉक्टरों की संस्था IMA की चेतावनी
Corona third wave: What experts including WHO have to say about the third wave
कांवड़ यात्रा रद्द होने के बाद अब स्लो वैक्सीनेशन भी एक बड़ा रोड़ा बनकर उभर रहा है l इस पर आरोप-प्रत्यारोप भी शुरू हो गए हैं।
देश के प्रधानमंत्री मोदी ने थर्ड वेव पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा है कि हिल स्टेशन, बाजार में भीड़ ठीक नहीं है। (Covid-19 vaccine)
बिना मास्क भीड़ से वायरस फैलेगा। वायरस खुद नहीं आता, उसे हम लाते हैं।
नियम तोड़कर हम वायरस को लाते हैं। एक्सपर्ट्स बार-बार चेतावनी दे रहे हैं। सबको मिलकर थर्ड वेव को रोकना है।
वही थर्ड वेव पर IMA (Indian Medical Association) ने भी चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि दुखद है
लेकिन थर्ड वेव का आना निश्चित है। ग्लोबल सबूत और इतिहास यही बताते हैं।
कोरोना(Covid-19) महामारी को लेकर सरकार और जनता दोनों ढीले हो रहे हैं। टूरिज्म, तीर्थ जरूरी है लेकिन अभी नहीं।
ऐसी भीड़ थर्ड वेव के लिए सुपर स्प्रेडर हैं। IMA ने उत्तराखंड CM से कांवड़ यात्रा बैन करने को कहा है l
जिसका उतराखंड सरकार ने तुरंत संज्ञान लेते हुए कांवड़ यात्रा को रद्द कर दिया है l (Punjab Police)
Breaking:उत्तराखंड में कोरोना के चलते इस साल भी कांवड़ यात्रा रद्द