देश

Alert! कोरोना की तीसरी लहर इस महीने से हो रही है शुरू,भूलकर भी न करें ये गलतियां

हालांकि वीके सारस्वत को लगता है कि कोरोना की दूसरी लहर का सामना देश ने बहुत अच्छे से किया है...

Share

Coronavirus-3rd wave-in-India-may-come-September-or-October

नईदिल्ली:कोरोनावायरस(Coronavirus)की दूसरी लहर से देश इस समय जूझ रहा है और इसके साथ ही वैक्सीन की कमी से भी देशवासियों को जान से हाथ धोना पड़ रहा है।

ऐसे में नीति आयोग ने सावधान कर दिया है कि अब जल्दी ही कोरोनावायरस की तीसरी लहर आने वाली है।

नीति आयोग(niti aayog)के सदस्य वीके सारस्वत ने कहा है कि भारत में कोरोना की तीसरी लहर सितम्बर-अक्टूबर से शुरू हो(Coronavirus-3rd wave-in-India-may-come-September-or-October)सकती है।

हालांकि वीके सारस्वत को लगता है कि कोरोना की दूसरी लहर(Coronavirus 2nd wave) का सामना देश ने बहुत अच्छे से किया है।

उनका दावा है कि इसी कारण इस वर्ष संक्रमण के नए मामलों में तेजी से काफी कमी आई है। भले ही उन्होंने इस बात का जिक्र नहीं किया कि नए केसों में कमी के पीछे लॉकडाउन(lockdown) का कितना हाथ रहा?

और अगर देश ने दूसरी लहर के लिए तैयार था तो फिर से लॉकडाउन की नौबत ही क्यों आई?

दूसरी लहर में लाखों लोगों की जान ऑक्सीजन की कमी से क्यों गई?

नीति आयोग के सदस्य ने इस बात पर जोर दिया कि कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए भी अब हमें पूरी तैयारियां करनी चाहिए,जिससे कि युवाओं की जनसंख्या ज्यादा प्रभावित हो सकती है।

 

भारत में इस महीने का सकती है कोरोना की तीसरी लहर!

Coronavirus-3rd wave-in-India-may-come-September-or-October

नीति आयोग के सदस्य वीके सारस्वत(V. K. Saraswat)ने बताया कि देश के महामारी एक्सपर्ट्स ने काफी स्पष्ट संकेत दिए है

कि भारत में COVID-19 की तीसरी लहर अपरिहार्य (Indispensable) है, और इसके सितम्बर-अक्टूबर से शुरू होने की आशंका है।

इसलिए देशवासियों का ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण होना चाहिए।

उन्होंने बताया कि, ‘हमने काफी हद तक अच्छा काम किया है। हमने कोविड-19 की दूसरी लहर का अच्छी तरह सामना किया और यह उसी का परिणाम है कि संक्रमण के नए मामले काफी कम हो रहे हैं।’

Corona के रोजाना के मामले 4 लाख से 1.3 पर आए

उन्होंने कहा, ‘हमारी वैज्ञानिक और प्रौद्योगिकी गतिविधियों की मदद, ऑक्सीजन बैंक बनाना, बड़ी संख्या में ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए उद्योग स्थापित कर, हम महामारी से निपटने में कामयाब रहे।

रेलवे, एयरपोर्ट, सैन्य बल का इस्तेमाल तरल ऑक्सीजन को ले जाने के लिए किया जा रहा है।

देश में पहले 4 लाख से अधिक रोजाना मामले सामने आ रहे थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों में संक्रमण के नए मामलों की संख्या गिर कर लगभग 1.3 लाख पर आ गई है।

 

 

कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 93 के पार

सारस्वत ने आगे बताया कि कोविड-19 वैश्विक महामारी की पहली लहर के दौरान भी भारत का मैनेजमेंट अच्छा था।

उसने ही देश को वैश्विक महामारी की दूसरी लहर को नियंत्रित करने का आत्मविश्वास भी दिया। हमारा कोविड-19 की दूसरी लहर से निपटने का प्रबंधन शानदार था, जिसे हम आपातकालीन प्रबंधन कहते हैं।

शुक्रवार सुबह 8 बजे केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोनावायरस के एक दिन में 1,32,364 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,85,74,350 हो गई, जबकि मरीजों के संक्रमण मुक्त होने की दर 93 प्रतिशत के पार चली गई है।

 

Coronavirus-3rd wave-in-India-may-come-September-or-October

Radha Kashyap