covid19-latest-update-in-hindi india-corona-cases-cross 673165
नई दिल्ली (समयधारा) : COVID 19 के प्रकोप से दहला हिन्दुस्तान, कोरोना के कुल मामलें – 6,73,165
भारत विश्व में कोरोना के मामले में तीसरे स्थान पर पहुँच गया है l
कोरोना से कुल मौतें-19,268 एक्टिव केस – 2,44,814 ठीक हुए मरीज-4,09,083
राज्यों में महाराष्ट्र-तमिलनाडु-दिल्ली अभी भी पहले तीन स्थानों पर कायम l
दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मरीज की संख्या 97,200 के पार पहुँच गयी है l
तो मुंबई में भी 95 हजार कोरोना संक्रमित हो चुके है l आज कोरोना के कुल 24,850 नए केस दर्ज किये गएl
देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 6,73,165 हो गयी है l इसमें से एक्टिव केस 2,44,814 हैl
पिछले 24 घंटे में 613 लोगों की मौत हो चुकी है l इसे मिलकर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 19,268 हो गयी है l
पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 14,856 मरीज ठीक हुए है l अभी तक करीब 4,09,083 मरीज ठीक हो चुके हैl
पिछले 20 जून से COVID-19 के नए मरीजों की बेतहाशा वृद्धि हुई है l
- 20 जून – 14,516 नए केस
- 21 जून – 15,413 नए केस
- 22 जून – 14,821 नए केस
- 23 जून – 14,933 नए केस
- 24 जून – 15,968 नए केस
- 25 जून – 16,922 नए केस
- 26 जून – 17,296 नए केस
- 27 जून – 18,552 नए केस
- 28 जून – 19,905 नए केस
- 29 जून – 19,459 नए केस
- 30 जून – 18,522 नए केस
- 1 जुलाई – 18,653 नए केस
- 2 जुलाई – 19,148 नए केस
- 3 जुलाई – 20,903 नए केस
- 4 जुलाई – 22,771 नए केस
- 5 जुलाई – 24,850 नए केस
covid19-latest-update-in-hindi india-corona-cases-cross 673165
देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण का जहर दिन ब दिन जनता में और घुलता ही जा रहा है l
वही राज्यों में महाराष्ट्र-200064 मरीजों के साथ अभी भी देश में नंबर एक की पोजीशन पर बना हुआ है l
इसके पीछे तमिलनाडू-107001, दिल्ली-97200,गुजरात-35312, उत्तरप्रदेश-26554, तेलंगाना-22312, कर्नाटका- 21549,पश्चिमबंगाल-21231,राजस्थान-19532, आंध्रप्रदेश-17699, हरियाणा-16548, सहित कई राज्य आते है l
राज्यों के अनुसार कोरोना के कुल मरीजों की संख्या व मौतों का आंकड़ा इस प्रकार है l
- महाराष्ट्र – 2,00,064 मौतें – 8,671
- तमिलनाडू – 1,07,001 मौतें – 1,450
- दिल्ली – 97,200 मौतें – 3,004
- गुजरात – 35,312 मौतें – 1,925
- उत्तर प्रदेश -26,554 मौतें – 773
- तेलंगाना – 22,312 मौतें – 288
- कर्नाटक – 21,549 मौतें – 335
- वेस्ट बंगाल – 21,231 मौतें – 776
- राजस्थान – 19,532 मौतें – 440
- आंध्रप्रदेश – 17,699 मौतें – 206
- हरियाणा – 16,548 मौतें – 255
- मध्य प्रदेश -14,604 मौतें – 593
- बिहार – 11,700 मौतें – 80
- असम – 10,668 मौतें – 14
- ओडिशा – 8,601 मौतें – 29
- जम्मू कश्मीर – 8,246 मौतें – 119
- पंजाब – 6,109 मौतें – 157
- केरल – 5,204 मौतें – 25
- छतीसगढ़ – 3,161 मौतें – 14
- उत्तराखंड – 3,093 मौतें – 42
- झारखंड – 2,739 मौतें – 15
- गोवा -1,684 मौत – 3
- त्रिपुरा -1,546 मौत – 1 (भारत 1 लाख का आंकड़ा पार करने वाला बना विश्व का 11वां देश)
- मणिपुर – 1,325 मौत – 0
- हिमाचल प्रदेश – 1,046 मौतें – 9
- लद्दाख – 1,005 मौतें – 1
- पांडेचेरी – 802 मौत – 10
- नागालेंड – 563 मौतें – 0
- चंडीगढ़ – 460 मौतें – 6
- दादर नगर हवेली & दमन & दिउ- 271 मौत – 0
- अरुणाचल प्रदेश – 259 मौत – 1
- मिजोरम – 164 मौत – 0
- अंडमान निकोबार – 119 मौतें – 0
- सिक्किम – 103 मौत – 0
- मेघालय – 62 मौते – 1
covid19-latest-update-in-hindi india-corona-cases-cross 673165
देश में कोरोना से हालात काफी चिंताजनक है l इस समय कोरोना से महाराष्ट्र व तमिलनाडु में हालात काफी ख़राब है l
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के हालात काफी नाजुक है तो दिल्ली सरकार की एक विधायक आतिशी भी कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है l
हालात यह है कि आज कोरोना के मामले में भारत विश्व में चौथें नंबर आ गया है l
प्रधानमंत्री मोदी के 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का तीसरा पिटारा 15 अप्रैल को खुला l
20 लाख करोड़ के पैकेज के ज्यादातर हिस्से की घोषणा हो गयी है l कल देश के किसानों को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणा हुई l
जहाँ पहले पिटारे में MSME सहित TDS, TAX, PF में कई आत्मनिर्भर सुधार की घोषणा थी l
कोरोना महाराष्ट्र : ठाकरे ने मोदी सरकार से आर्मी की डिमांड की
वही दुसरे पैकेज में मजदूरों को लेकर कई बड़ी घोषणाऐ थी l एक देश एक राशनकार्ड की नई बात हुई l
इससे देश की आर्थिक हालात को जल्दी से पटरी पर लाने में मदद मिलेगी l