भारत विश्व में कोरोना के मामले में तीसरे स्थान पर, कुल मामलें-6,73,165

कुल मौतें-19,268 एक्टिव केस-2,44,814  ठीक हुए मरीज-4,09,083 - महाराष्ट्र में 2 लाख के पार तो तमिलनाडु-दिल्ली में भी मामलें 1 लाख के पार

covid19-latest-update-in-hindi  india-corona-cases-cross 673165

नई  दिल्ली (समयधारा) :  COVID 19 के प्रकोप से दहला हिन्दुस्तान, कोरोना के कुल मामलें – 6,73,165

भारत विश्व में कोरोना के मामले में तीसरे स्थान पर पहुँच गया है l

कोरोना से  कुल मौतें-19,268 एक्टिव केस – 2,44,814 ठीक हुए मरीज-4,09,083

राज्यों में महाराष्ट्र-तमिलनाडु-दिल्ली अभी भी पहले तीन स्थानों पर कायम l

दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मरीज की संख्या 97,200 के पार पहुँच गयी है l

तो मुंबई में भी 95 हजार कोरोना संक्रमित  हो चुके है l आज कोरोना के कुल 24,850 नए केस दर्ज किये गएl

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 6,73,165 हो गयी है l  इसमें से एक्टिव केस 2,44,814 हैl
पिछले 24 घंटे में 613 लोगों की मौत हो चुकी है l इसे मिलकर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 19,268 हो गयी है l
covid19-latest-update-in-hindi  india-corona-cases-cross 673165
पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 14,856 मरीज ठीक हुए है l अभी तक करीब 4,09,083 मरीज ठीक हो चुके हैl

पिछले 20 जून से COVID-19 के नए मरीजों की बेतहाशा वृद्धि हुई है l

  • 20 जून – 14,516 नए केस
  • 21 जून – 15,413 नए केस
  • 22 जून – 14,821 नए केस
  • 23 जून – 14,933 नए केस
  • 24 जून – 15,968 नए केस
  • 25 जून – 16,922 नए केस
  • 26 जून – 17,296 नए केस
  • 27 जून – 18,552 नए केस
  • 28 जून – 19,905 नए केस
  • 29 जून – 19,459 नए केस
  • 30 जून – 18,522 नए केस
  • 1 जुलाई – 18,653 नए केस
  • 2 जुलाई – 19,148 नए केस
  • 3 जुलाई – 20,903 नए केस
  • 4 जुलाई – 22,771 नए केस
  • 5 जुलाई – 24,850 नए केस

covid19-latest-update-in-hindi  india-corona-cases-cross 673165

देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण का जहर दिन ब दिन जनता में और घुलता ही जा रहा है l

वही राज्यों में महाराष्ट्र-200064 मरीजों के साथ अभी भी देश में नंबर एक की पोजीशन पर बना हुआ है l

इसके पीछे तमिलनाडू-107001, दिल्ली-97200,गुजरात-35312, उत्तरप्रदेश-26554, तेलंगाना-22312, कर्नाटका- 21549,पश्चिमबंगाल-21231,राजस्थान-19532, आंध्रप्रदेश-17699, हरियाणा-16548, सहित कई राज्य आते है l

राज्यों के अनुसार कोरोना के कुल मरीजों की संख्या व मौतों का आंकड़ा इस प्रकार है l 

कोरोना के कुल मामलें – 6,73,165
कोरोना से  कुल मौतें-19,268 एक्टिव केस-2,44,814  ठीक हुए मरीज-4,09,083

  1. महाराष्ट्र – 2,00,064 मौतें – 8,671
  2. तमिलनाडू – 1,07,001 मौतें – 1,450
  3. दिल्ली – 97,200 मौतें – 3,004
  4. गुजरात – 35,312 मौतें – 1,925
  5. उत्तर प्रदेश -26,554 मौतें – 773
  6. तेलंगाना – 22,312 मौतें – 288
  7. कर्नाटक – 21,549 मौतें – 335
  8. वेस्ट बंगाल – 21,231 मौतें – 776
  9. राजस्थान – 19,532 मौतें – 440
  10. आंध्रप्रदेश – 17,699 मौतें – 206
  11. हरियाणा – 16,548 मौतें – 255
  12. मध्य प्रदेश -14,604 मौतें – 593
  13. बिहार – 11,700 मौतें – 80
  14. असम – 10,668 मौतें – 14
  15. ओडिशा – 8,601 मौतें – 29
  16. जम्मू कश्मीर – 8,246 मौतें – 119
  17. पंजाब – 6,109 मौतें – 157
  18. केरल – 5,204 मौतें – 25
  19. छतीसगढ़ – 3,161 मौतें – 14
  20. उत्तराखंड – 3,093 मौतें – 42
  21. झारखंड – 2,739 मौतें – 15
  22. गोवा -1,684 मौत – 3
  23. त्रिपुरा -1,546 मौत – 1 (भारत 1 लाख का आंकड़ा पार करने वाला बना विश्व का 11वां देश)
  24. मणिपुर – 1,325 मौत – 0
  25. हिमाचल प्रदेश – 1,046 मौतें – 9
  26. लद्दाख – 1,005 मौतें – 1
  27. पांडेचेरी – 802 मौत – 10
  28. नागालेंड – 563 मौतें – 0
  29. चंडीगढ़ – 460 मौतें – 6
  30. दादर नगर हवेली & दमन & दिउ- 271 मौत – 0
  31. अरुणाचल प्रदेश – 259 मौत – 1
  32. मिजोरम – 164 मौत – 0
  33. अंडमान निकोबार – 119 मौतें – 0
  34. सिक्किम – 103 मौत – 0
  35. मेघालय – 62 मौते – 1

covid19-latest-update-in-hindi  india-corona-cases-cross 673165

महाराष्ट्र-186626, तमिलनाडू-98392, दिल्ली-92175,गुजरात-33913, उत्तरप्रदेश-24825, पश्चिमबंगाल-19819, राजस्थान-18662, तेलंगाना-18570, कर्नाटका- 18016, आंध्रप्रदेश-16097, हरियाणा-15509,
देश में कोरोना से हालात काफी चिंताजनक है l इस समय कोरोना से महाराष्ट्र व तमिलनाडु में हालात काफी ख़राब है l

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के हालात काफी नाजुक है तो दिल्ली सरकार की एक विधायक आतिशी भी कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है l

हालात यह है कि आज कोरोना के मामले में भारत विश्व में चौथें नंबर आ गया है l

प्रधानमंत्री मोदी के 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का तीसरा पिटारा 15 अप्रैल को खुला l

20 लाख करोड़ के पैकेज के ज्यादातर हिस्से की घोषणा हो गयी है l कल देश के किसानों को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणा हुई l

जहाँ पहले पिटारे में  MSME सहित TDS, TAX, PF में कई आत्मनिर्भर सुधार की घोषणा थी l

कोरोना महाराष्ट्र : ठाकरे ने मोदी सरकार से आर्मी की डिमांड की 
वही दुसरे पैकेज में मजदूरों को लेकर कई बड़ी घोषणाऐ थी l एक देश एक राशनकार्ड की नई बात हुई l 
इससे देश की आर्थिक हालात को जल्दी से पटरी पर लाने में मदद मिलेगी l
 

covid19-latest-update-in-hindi  india-corona-cases-cross 673165

 

Varsa: वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।