Delhi के भजनपुरा में होली पर बड़ा हादसा,चंद सेकेंड्स में भरभरा गिरी ये 4 मंजिला इमारत,देखें Video
आपको बता दें कि होली पर हुए इस हादसे के लिए फायर ब्रिगेड का दस्ता मौका-ए-वारदात पर पहुंच गया है और इस इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
नई दिल्ली:Delhi-building-collapse-in-Bhajanpura-video-viral-दिल्ली(Delhi)में होली 2023(Holi 2023)पर एक बड़ा-बुरा हादसा हो गया है।
दिल्ली के भजनपुरा(Bhajanpura)में एक 4 मंजिला बिल्डिंग महज चंद सेकेंड्स में भरभराकर गिर गई।
गनीमत यह रही कि फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
जब यह चार मंजिला बिल्डिंग ताश के पत्तों की तरह गिर रही थी,तो वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बना लिया जोकि अब तेजी से वायरल हो रहा(Delhi-building-collapse-in-Bhajanpura-video-viral)है।
आपको बता दें कि होली पर हुए इस हादसे(Delhi Building collapse)के लिए फायर ब्रिगेड का दस्ता मौका-ए-वारदात पर पहुंच गया है और इस इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
दरअसल, राजधानी दिल्ली के भजनपुरा में विजय पार्क इलाके में बिल्डिंग गिरी है। हादसे की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों को फिलहाल मौके पर रवाना किया गया है।
बताया जा रहा है कि ग्राउंड प्लस 3 मंजिला इमारत थी। समय रहते बिल्डिंग में रहने वाले लोग बाहर कर दिया गया था।
इतना ही नहीं बिल्डिंग काफी पुरानी भी बताई जा रही(Delhi-building-collapse-in-Bhajanpura-video-viral) है।
#WATCH | Delhi: A building collapsed in Vijay Park, Bhajanpura. Fire department present at the spot, rescue operations underway. Details awaited
(Video Source – Shot by locals, confirmed by Police) pic.twitter.com/FV3YDhphoE
— ANI (@ANI) March 8, 2023
इससे कुछ दिन पहले दिल्ली देहात के नजफगढ़ इलाके में एक 3 मंजिला इमारत का ऊपरी हिस्सा भरभरा कर नीचे गिर गया था।
घटना के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई थी। फायर ब्रिगेड और दिल्ली पुलिस के साथ-साथ और भी एजेंसियों की टीम पहुंची। फिर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।