breaking_newsअन्य ताजा खबरेंऑटोदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराज्यों की खबरेंलेटेस्ट ऑटो न्यूज

दिल्लीवासियों के RTO के चक्कर होंगे बंद, 33 सेवाएं-लर्निंग लाइसेंस अब Online

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने बुधवार को फेसलेस स्कीम का शुरूआत की, जिसके तहत अब घर बैठे लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस समेत अन्य सुविधाएं मिलेगी।

delhi driving licence registration certificate permit related 33 services now available online

नई दिल्ली (समयधारा) : दिल्लीवासियों के लिए अब एक और खुशखबरी आई है l

अब ड्राइविंग लाइसेंस रिलेटेड कई सारी सर्विसेज को delhi सरकार ने ऑनलाइन कर दिया है l 

जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्‍ट्रेशन सर्टिफिकेट जैसे वीइकल रिलेटेड डॉक्‍यूमेंट्स के लिए RTO के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने बुधवार को फेसलेस स्कीम का शुरूआत की,

जिसके तहत अब घर बैठे लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस समेत अन्य सुविधाएं मिलेगी।

ऐसे करीब 33 दस्‍तावेज अब RTO की वेबसाइट (www.transport.delhi.gov.in) से हासिल किए जा सकते हैं।

दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस के लिए स्किल टेस्ट और वाहन फिटनेस से संबंधित

सेवाओं के अलावा बाकी सभी सर्विस को फेसलेस सिस्टम के दायरे में लाने की शुरुआत की है।

H&W Horror Jokes : पत्नी का कत्ल कर पति ने उसकी लाश घर के लॉन में ही…

दिल्ली सरकार ने परिवहन विभाग की 33 सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की है,

जिसके लिए अब दिल्लीवालों को क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।

delhi driving licence registration certificate permit related 33 services now available online

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बुधवार को कहा कि

दिल्ली के निवासी अब आपके घर बैठे लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Wednesday Thoughts : जिंदगी उन्ही लोगों की रंगीन है जनाब, जो रंग बदलना जानते है

ऑनलाइन सेवाओं में डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस, एड्रेस चेंज, नया कंडक्टर लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, NOC,

इंड्रस्टियल ड्राइविंग परमिट, डीएल रिप्लेसमेंट, रोड टैक्स, आरसी पार्टिकुलर, बीमा एनओसी,

माल वाहन के लिए नया परमिट, परमिट रिनिवल, डुप्लीकेट परमिट, ट्रांसफर परमिट, सरेंडर परमिट,

परमिट ट्रांसफर और पैसेंजर सर्विस व्हीकल बैज आदि शामिल है।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि आधुनिक भारत के लिए यह एक क्रांतिकारी कदम है।

अब कंप्यूटर से ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के सारे काम करवा सकते है।

उन्होंने कहा कि इसके लिए आपको दलालों के और दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है।

सीएम ने कहा कि जब लोग अमेरिका से लौटकर आते हैं तो दोस्तों को कहते हैं कि वहां तो सब काम घर बैठे कंप्यूटर में हो जाते हैं,

इंडिया में कब होगा? अब ये भारत की राजधानी में शुरू हो चुका है।

Hariyali Teej 2021: आज है हरियाली तीज, जानें शुभ-मुहूर्त पूजा-विधि

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button