
EPFO PF Balance Check
# EPFO Update: अपने पीएफ खाते का बैलेंस चेक करना हुआ और भी आसान, ये रहे 4 आसान तरीके
# मिस्ड कॉल के जरिए बैलेंस (सबसे आसान तरीका)
अगर आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो भी आप अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं। अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से बस 9966044425 पर एक मिस्ड कॉल दें। कुछ ही सेकंड में आपको एक एसएमएस मिलेगा जिसमें आपकी जमा राशि और आखिरी योगदान की जानकारी होगी।
सस्ता Personal Loan कहाँ से मिलेगा? CIBIL खराब होने पर भी मिलेगा लोन? जानिए हर Solution
सस्ता Personal Loan कहाँ से मिलेगा? CIBIL खराब होने पर भी मिलेगा लोन? जानिए हर Solution
## उमंग (UMANG) ऐप का इस्तेमाल कैसे करें?
भारत सरकार का उमंग ऐप ईपीएफओ सेवाओं के लिए सबसे सुरक्षित है।
ऐप डाउनलोड करें और ‘EPFO’ सर्च करें।
‘View Passbook’ पर क्लिक करें।
अपना UAN और ओटीपी डालें। आपकी पूरी पासबुक आपके सामने होगी।
## एसएमएस (SMS) के जरिए जानकारी
अगर आपका UAN एक्टिवेट है, तो आप 7738299899 पर “EPFOHO UAN HIN” (हिंदी के लिए) लिखकर भेजें। यह सेवा 10 अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध है।
## ब्याज का पैसा कब आएगा? (2026 Update)
ईपीएफओ ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 8.25% की दर से ब्याज देने की घोषणा की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जनवरी 2026 के पहले हफ्ते तक करोड़ों खाताधारकों के खातों में ब्याज की राशि क्रेडिट कर दी जाएगी।
1 जनवरी 2026 से बदलेंगे 6 बड़े नियम: LPG, क्रेडिट कार्ड, सिम
New Year Eve 2026: दिल्ली-मुंबई के सबसे बड़े New Year Event और ग्रैंड सेलिब्रेशन गाइड
आपको यह खबर कैसी लगी?
अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है, तो इसे अपने WhatsApp दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
ऐसी ही और ताज़ा खबरों के लिए 'समयधारा' (Samaydhara) से जुड़े रहें।







