Fugitive Vijay Mallya Son Sidhartha Married Jasmine In London
नयी दिल्ली (समयधारा) : भारत से भागकर लन्दन में रहने वाले विजय माल्या को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है l
इस बार उनके बेटे को लेकर यह खबर है l भगोड़े उद्योगपति विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या ने शनिवार को लंदन में अपनी गर्लफ्रेंड जैस्मीन से शादी कर ली है।
इस जोड़े ने इंस्टाग्राम पर शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। हाल ही सिद्धार्थ माल्या ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए ऐलान किया था कि वो जल्द ही जैस्मीन के साथ शादी करने वाले हैं।
अब आखिरकार वो शादी के बंधन में बंध गए हैं। शादी की पहली तस्वीर सिद्धार्थ माल्या की दुल्हन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर की हैं।
तस्वीर में जैस्मीन को एक सफेद शादी के गाउन में दिखाया गया है।
उनके पति सिद्धार्थ माल्या उनके हाथों में हाथ डाले हुए हैं। जिन्हें उनके सोने के शादी के रिंग पहने हुए देखा जा सकता है।
Fugitive Vijay Mallya Son Sidhartha Married Jasmine In London
फोटो में जिस चीज को हाईलाइट किया गया था। वो दोनों को शादी की अंगूठियां थी।
फोटो में सिद्धार्थ ने अपने गोल्डन वेडिंग बैंड को दिखाया है। वहीं जैस्मिन ने अपनी बड़ी डायमंड रिंग फ्लॉन्ट की।
फोटो शेयर करते हुए जैस्मिन ने लिखा, ‘फॉरएवर’।
सिद्धार्थ माल्या और जैस्मीन की सगाई साल 2023 में हुई थी। माल्या ने हैलोवीन के दौरान जैस्मीन को प्रपोज किया था।
इस दौरान इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की गईं थी। फोटो शेयर करते हुए माल्या ने बताया था कि उन्होंने और जैस्मीन ने हैलोवीन के टाइम पर सगाई कर ली है।
सिद्धार्थ ने जो फोटो शेयर की उसमें से एक तस्वीर में वो ऑरेंज कलर के आउटफिट में घुटनों के बल बैठकर जैस्मीन को प्रपोज करते नजर आ रहे हैं।
वहीं दूसरी तस्वीर में जैस्मीन अपनी उंगली में सगाई की अंगूठी फ्लॉन्ट करती नजर आईं। हाल ही में सिद्धार्थ माल्या ने हफ्ते के शुरुआत में इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की घोषणा की थी।
माल्या ने इंस्टाग्राम पर लिखा था कि शादी का सप्ताह शुरू हो गया है।
Fugitive Vijay Mallya Son Sidhartha Married Jasmine In London
सिद्धार्थ माल्या का जैस्मीन से पहले दीपिका के साथ नाम उड़ा था। कआ इवेंट्स में दीपिका सिद्धार्थ एक साथ देखे जाते थे।
RCB’ के मैचों के दौरान माल्या के दीपिका नजर आती थीं। इसके बाद दोनों अलग हो गए। एक बार दीपिका ने सिद्धार्थ संग ब्रेकअप पर बात करते हुए कहा था कि
मैंने रिश्ते को बनाए रखने की बहुत कोशिश की, लेकिन हाल के दिनों में उनका व्यवहार घिनौना रहा है।
पिछली बार जब हम डिनर डेट पर मिले थे, तो उन्होंने मुझसे बिल का भुगतान करने के लिए कहा था। यह मेरे लिए बहुत शर्मनाक था।
Fugitive Vijay Mallya Son Sidhartha Married Jasmine In London