![goods-train-runs-over-migrant-workers-16-killed-all-about-aurangabad-train-accident](/wp-content/uploads/2020/05/goods-train-runs-over-migrant-workers-16-killed.webp)
goods-train-runs-over-migrant-workers 16-killed
महाराष्ट्र : औरंगाबाद ट्रेन हादसे ने एक बार देश को दहला दिया l जिसने भी वह खुनी मंजर देखा वह आपने हालातों पर काबू नहीं रख पाया l
इस हादसे की खुनी तस्वीरें देख आपका दिल दहल जाएगा l
दोस्तों गौरतलब है कि आज तड़के महाराष्ट्र के औरंगाबाद (Aurangabad Train Accident) में पटरी पर सोये
प्रवासी मजदूरों (Migrant Workers) के ऊपर से मालगाड़ी गुजरने से 16 की मौत हो गई है। मरने वालों में मजदूरों के बच्चे भी शामिल है।
इस हादसे में 3 लोग सुरक्षित बच गए हैं जो पटरी के पास में बैठे हुए थे।
यह दिल दहला देने वाली घटना घटना बदनारपुर और करमाड स्टेशन के बीच परभानी-मनमाड़ सेक्शन की है।
खाली मालगाड़ी प्रवासी मजदूरों के ऊपर से गुजर गई।’घायलों को औरंगाबाद सिविल अस्पताल ले जाया गया है। जांच के आदेश दिए गए हैं।’
घटना की पूरी कहानी यह है l
मध्य प्रदेश के रहने वाले यह सभी मजदूर एक स्टील फैक्ट्री में काम करते थे। हादसा बदनापुर और करमाड के बीच हुआ।
goods-train-runs-over-migrant-workers 16-killed
सभी लोग 45 किलोमीटर का सफर तय कर चुके थे व थक गए थे l यह सभी गांव जानेवाली ट्रेन पकड़ने के लिए जालना से औरंगाबाद पैदल जा रहे थे।
रात अधिक होने के चलते व थक जाने से सटाना शिवार इलाके में पटरी पर ही अपना बिस्तर लगा लिया।
सुबह इसी पटरी से एक माल गाड़ी गुजरी और 15 मजदूर उसकी चपेट में आ गए।
यह सभी लोग 45 किलोमीटर का सफर तय कर चुके थे। यह हादसा करीब 5:15 बजे की घटना हुई है।
भुसावल से स्पेशल ट्रेन के जरिए मध्य प्रदेश लौटने की प्लानिंग थी।
हादसे के बाद ट्रैक पर मजदूरों के शवों के साथ रोटियां भी बिखरी हुई हैं जो उन्होंने खाने के लिए अपने पास रखी थीं।
बताया जा रहा है कि प्रवासी मजदूर रेल की पटरियों पर सोये और अचानक उनके ऊपर मालगाड़ी गुजर गई।
नींद में होने की वजह से किसी को भी संभलने का मौका नहीं मिला। घटनास्थल पर कुछ पुलिस अधिकारी और आरपीएफ मौजूद हैं।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने औरंगाबाद घटना पर दुख जताते हुए मृतक मजदूरों के परिवार को 5-5 लाख रुपए देने की घोषणा की है।
goods-train-runs-over-migrant-workers 16-killed
मध्य प्रदेश सरकार एक विशेष विमान और टीम औरंगाबाद भेज रही। यह टीम घायल मजदूरों के उपचार सहित मृतक मजदूरों की समुचित व्यवस्था करेगी।
शिवराज सिंह चौहान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के संपर्क में है और घायल मजदूरों के उपचार संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी ले रहे हैं।
मध्य प्रदेश के बाद महाराष्ट्र सरकार ने भी मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है।
इस घटना पर राजनीती भी शुरू हो गयी l
देश के प्रधान मंत्री ने ट्वीट कर कहा ‘महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रेल हादसे में जानमाल के नुकसान से बेहद दुखी हूं।
रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात की है, वह स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।’
Extremely anguished by the loss of lives due to the rail accident in Aurangabad, Maharashtra. Have spoken to Railway Minister Shri Piyush Goyal and he is closely monitoring the situation. All possible assistance required is being provided.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 8, 2020
वही कांग्रेस पार्टी के राहुल गाँधी ने ट्वीट कर इस घटना पर गहरा दुःख जताया l
उन्होंने कहा मालगाड़ी से कुचले जाने से मजदूर भाई-बहनों के मारे जाने की ख़बर से स्तब्ध हूं।
goods-train-runs-over-migrant-workers 16-killed
हमें अपने राष्ट्र निर्माणकर्ताओं के साथ किये जा रहे व्यवहार पर शर्म आनी चाहिए। मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
मालगाड़ी से कुचले जाने से मजदूर भाई-बहनों के मारे जाने की ख़बर से स्तब्ध हूं। हमें अपने राष्ट्र निर्माणकर्ताओं के साथ किये जा रहे व्यवहार पर शर्म आनी चाहिए। मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 8, 2020
इधर गृह मंत्री अमित शाह ने इस घटना पर दुःख जताते हुए कहा l
‘महाराष्ट्र रेल हादसे के कारण जान-माल का नुकसान शब्दों से परे हैं। मैंने रेल मंत्री पीयूष गोयल के साथ केंद्र सरकार और रेलवे प्रशासन से संबंधित अधिकारियों से बात की है और हरसंभव सहायता करने के लिए कहा है। मेरी संवेदना शोक संतृप्त परिवारों के साथ है।’
Pained beyond words at the loss of lives due to a rail accident in Maharashtra. I have spoken to Railway Minister Shri Piyush Goyal, concerned authorities in the central govt and railway administration to ensure all possible assistance. My condolences with the bereaved families.
— Amit Shah (@AmitShah) May 8, 2020
रेल मंत्री पियूष गोयल ने हादसे पर खेद जताते हुए ट्वीट किया
आज 5:22 AM पर नांदेड़ डिवीजन के बदनापुर व करमाड स्टेशन के बीच सोये हुए श्रमिकों के मालगाड़ी के नीचे आने का दुखद समाचार मिला।
goods-train-runs-over-migrant-workers 16-killed
राहत कार्य जारी है, व इन्क्वायरी के आदेश दिये गए हैं। दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ।
आज 5:22 AM पर नांदेड़ डिवीजन के बदनापुर व करमाड स्टेशन के बीच सोये हुए श्रमिकों के मालगाड़ी के नीचे आने का दुखद समाचार मिला।
राहत कार्य जारी है, व इन्क्वायरी के आदेश दिये गए हैं। दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ। https://t.co/NnOmPNfATU
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) May 8, 2020
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी हादसे पर दुख जाहिर किया। राजनाथ ने ट्वीट किया, ‘महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में रेल दुर्घटना अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। इस हादसे में अपनों को खोने वालों के प्रति मेरी संवेदना है। मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।’
The Rail accident in Maharashtra’s Aurangabad district is extremely tragic and unfortunate. My condolences to those who have lost their loved ones in this accident.I pray for the speedy recovery of the injured.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) May 8, 2020
जिंदगी की राह पर जिंदगी बिखर गयी
ए दोस्त एक बार फिर मजदुर की जिंदगी चली गयी l
goods-train-runs-over-migrant-workers 16-killed