![Atique-Ahmed-and-brother Ashraf shot dead in Prayagraj during routine medical,3 people arrested](/wp-content/uploads/2023/04/Atiq-Ahmed-and-brother-Ashraf-shot-dead-in-Prayagraj-.webp)
नई दिल्ली:AtiqueAhmed-and-brother-Ashraf-shot-dead-in-Prayagraj–उमेश पाल हत्याकांड के मास्टरमाइंड अतीक अहमद(Atique Ahmed)और उनके भाई अशरफ अहमद(Ashraf Ahmed)की प्रयागराज(Prayagraj)में आज गोली मारकर हत्या कर दी गई(Atiq-Ahmed-and-brother Ashraf shot dead in Prayagraj)है।
सूत्रों के मुताबिक, हत्या की वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब अतीक अहमद और अशरफ को प्रयागराज मेडिकल कॉलेज उनका मेडिकल करवाने के लिए ले जाया जा रहा था।
दोनों के साथ पुलिस बल भी मौजूद था लेकिन कोई पुलिसवाला जख्मी नहीं हुआ।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्या तीन लोगों को अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।
अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या तकरीबन 10:30 बजे रात को की गई। उस समय पुलिसवाले और पत्रकार सहित काफी लोगो मौजूद थे।
दो मीटर की दूरी से दोनों की कनपटी पर बंदूक चला दी(AtiqueAhmed-and-brother-Ashraf-shot-dead-in-Prayagraj)गई।प्रयागराज में धारा 144 लगा दी गई है।
ताजा अपडेट के मुताबिक,हत्या की वारदात की जानकारी यूपी DGP ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दे दी गई है और इस मामले में 17 पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है।
Atique Ahmed dead #Encounter #AtiqueAhmed #atiqueahmed #atiqahmed #Encounter
BIG #BREAKING News | Mafia-turned-politician Atique Ahmed and his brother Ashraf Ahmed shot dead while being taken for medical in Prayagraj. pic.twitter.com/LylueQpYit— Rajat (@RajatKOfficial) April 15, 2023
यह हत्या उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh)पुलिस की हिरासत में हुई है,जिसे यूपी पुलिस(UP Police)की नाकामयाबी बताया जा रहा है।
BREAKING: Gangster Atiq Ahmed & brother Ashraf shot dead in Prayagraj#AtiqueAhmed pic.twitter.com/mVlpQV3mCl
— Anamika gaur (@ByAnamika) April 15, 2023
चूंकि पुलिस कस्टडी में किसी भी अपराधी की हत्या से न्यायिक व्यवस्था की अवमानना पर सवाल उठ रहे है।
अतीक अहमद और अशरफ को रूटीन चेकअप के लिए ले जाया जा रहा था।
अतीक अहमद ने इस पूरे वाक्या को बताया है और अतीक अहमद व अशरफ की हत्या का सनसनीखेज वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा(AtiqueAhmed-and-brother-Ashraf-shot-dead-in-Prayagraj) है।
Atique Ahmed shot dead live on camera. He was talking to media after his medical. #AtiqueAhmed pic.twitter.com/faQWShiex7
— Himanshu Pareek (@Sports_Himanshu) April 15, 2023
पुलिस के अस्ले के बीच दोनों की गोलियों से भूनकर हत्या होने से यूपी पुलिस पर सवाल उठ रहे है।
दोनों पुलिस की हिरासत में थे और साबरमती से प्रयागराज पुलिस बंदोबस्त के बीच उन्हें ले जाया जा रहा था।पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
#AtiqueAhmed#अतीक_अहमद
⚡⚡ 3 people arrested. 36 shots were fired on Atiq and his brotherUttar Pradesh | Mafia-turned-politician Atiq Ahmed and his brother Ashraf Ahmed shot dead while being taken for medical in Prayagraj.
. pic.twitter.com/S0Naj0OxSb— Corporate Soldiers 🔊 (@corporatesoldr) April 15, 2023
अतीक अहमद के वकील के अनुसार,पत्रकारों के बीच में से कुछ लोग आएं और अतीक अहमद व अशरफ को दस गोलियां मारी गई और दोनों की हत्या पुलिस हिरासत में ही कर दी(AtiqueAhmed-and-brother-Ashraf-shot-dead-in-Prayagraj)गई।
अतीक अहमद ने पहले ही आशंका जता दी थी कि उन्हें साबरमती से अगर प्रयागराज की जेल में शिफ्ट किया गया तो उनका एनकाउंटर कर दिया जाएंगा और अब उनकी आशंका आखिरकार सच साबित हो गई है।
24 फरवरी को उमेश पाल हत्याकांड प्रयागराज में हुआ था। जिसमें अतीक अहमद का बेटा वीडियो में साफ दिख रहा था,इसके बाद कुछ ही दिन पहले यूपी पुलिस ने एक एनकाउंटर में अतीक के बेटे को मार गिराया था और आज सुबह ही उसे सुपुर्दे-ए-खाक किया गया है।
Mulayam Singh Yadav Funeral- सैफई में दोपहर करीब 3 बजे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
आज,शनिवार,15 अप्रैल को यूपी पुलिस की हिरासत में जब अतीक अहमद औऱ अशरफ को प्रयागराज मेडिकल कॉलेज मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था तो पत्रकारों की भीड़ में से कुछ लोगोें ने निकलकर दोनों को गोलियों से भून(AtiqueAhmed-and-brother-Ashraf-shot-dead-in-Prayagraj) दिया।
जानकारी के अनुसार दोनों को ही 10 से अधिक गोली लगी है।
गौरतलब है कि 2 दिन पहले ही उसके बेटे असद की एक एनकाउंटर में मौत हो गई थी। अतीक अहमद एक माफिया डॉन था जोकि राजनीतिज्ञ बन गया था।
Uttar Pradesh:मेरठ में जांच के लिए उतरवाएं गए छात्राओं के कपड़े,जानें कारण
AtiqueAhmed-and-brother-Ashraf-shot-dead-in-Prayagraj