
bahubali-atiq-son-asad-ahmed-and-shooter-ghulam-killed-in-encounter by-stf
उत्तर प्रदेश (समयधारा) : आखिरकार वही हुआ जिसकी आशंका थी l
यूपी एसटीएफ ने बताया कि माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम दोनों का एनकाउंटर कर दिया गया है।
ये दोनों उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे। दोनों पर 5 लाख रुपये का इनाम था।
डेप्युटी एसपी नवेंदु और डेप्युटी एसपी विमल के नेतृत्व में झांसी में दोनों बदमाशों को ढेर कर दिया गया।
17 साल बाद आया फैसला, अतीक अहमद सहित 3 आरोपियों को उम्र कैद
जैसे ही अतीक के बेटे असद के बेटे के मारे जाने की खबर आई प्रयागराज कोर्ट में मौजूद वकील ताली बजाने लगे।
गौरतलब है कि प्रयागराज कोर्ट में अतीक अहमद की रिमांड मांगी गई है। कुछ देर में उसपर फैसला आने वाला है। अतीक के बेटे पर 5 लाख का इनाम था।
उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी और ‘बाहुबली’ अतीक़ अहमद का बेटा असद एनकाउंटर में मारा गया हैl हत्याकांड में शूटर गुलाम की भी मौत हो गई हैl
दोनों पांच-पांच लाख रुपये के ईनामी थेl शूटर गुलाम को यूपी एसटीएफ ने झांसी में मार गिराया गयाl असद और गुलाम दोनों के पास नए सिम कार्ड और नए फोन थेl
इनके पास से विदेशी हथियार भी मिले हैंl बताया जा रहा है कि असद और गुलाम ने पुलिस पर फायरिंग की और जवाब में पुलिस ने फायरिंग कीl इस दौरान ही दोनों मारे गएl
यूपी पुलिस को उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक अहमद के बेटे असद की तलाश पिछले काफी दिनों से थीl असद दिल्ली में 15 दिनों तक ठहरा थाl
पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, वह दक्षिण व पश्चिम दिल्ली के अलावा अन्य जगहों पर 15 दिनों तक छिपा रहा थाl
बाद में उसने दिल्ली से भी अपना ठिकाना बदल लियाl यूपी एसटीएफ की सूचना पर पिछले महीने
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलीजेंस यूनिट ने असद के मददगार तीन आरोपितों को आर्म्स एक्ट में मामले में दबोच कर यूपी एसटीएफ को सौंप दिया थाl
Sai Thoughts – बिना अभ्यास का ज्ञान ठीक उसी तरह है, जैसे बिना पचा हुआ भोजन.
माफिया अतीक अहमद बेटे असद का यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर कर दिया है।
यूपी एसटीएफ ने झांसी में एनकाउंटर की कार्रवाई को अंजाम दिया। एनकाउंटर में एक अन्य शूटर गुलाम भी ढेर हुआ है।
(इनपुट एजेंसी से)
Highlights IPL16 Match 17th – रोमांचक मुकाबलें में राजस्थान ने चेन्नई को हराया
आपको यह खबर कैसी लगी?
अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है, तो इसे अपने WhatsApp दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
ऐसी ही और ताज़ा खबरों के लिए 'समयधारा' (Samaydhara) से जुड़े रहें।



