Delhi:जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर पथराव,हिंसा भड़की,DCP ने कहा-स्थिति काबू में
आपको बता दें कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था केंद्र सरकार के गृहमंत्रालय के अंतर्गत आती है। दिल्ली के सभी जिलों में इस हिंसा के बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है। यूपी में भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए है।
Delhi-Hanuman-Jayanti-Violence-stone-pelting-on-Shobhayatra-Jahangir-Puri
नई दिल्ली:इन दिनों देश के विभिन्न राज्यों से सांप्रदायिक हिंसा की वारदातों की खबरें जोर पकड़ रही है। इसी कड़ी में शनिवार को दिल्ली(Delhi)के जहांगीर पुरी(Jahangir Puri) में हनुमान जयंती(Delhi-Hanuman-Jayanti-Violence)के उपलक्ष्य में निकाली जा रही शोभायात्रा पर पथराव किए जाने से दो संप्रदायों के बीच हिंसा भड़क(communal-clash)उठी।
इस हिंसा में दो पुलिसकर्मी(Delhi Police)और कुछ अन्य लोग घायल हो गए है।
प्राप्त खबरों के अनुसार दिल्ली में हनुमान जन्मोत्सव के दौरान शोभा यात्रा निकालते समय पथराव किया(Delhi-Hanuman-Jayanti-Violence-stone-pelting-on-Shobhayatra-Jahangir-Puri)गया।
जिसके बाद दो समुदायों के बीच जमकर हंगामा,आगजनी और तोड़फोड़ की हिंसा को अंजाम दिया गया। हनुमान जयंती पर हुई इस हिंसक वारदात में दो पुलिसकर्मी सहित कई अन्य लोग घायल हो गए है।
हालांकि दिल्ली के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में(DCP says situation under control)है और दिल्लीवासियों से अपील की जाती है कि किसी प्रकार की फेक न्यूज और अफवाहों पर ध्यान नदें।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ने कहा है कि एक-दूसरे का हाथ पकड़कर शांति बनाएं रखें।
इस पूरे मामले पर गृहमंत्री अमित शाह(Amit Shah) ने भी दिल्ली पुलिस के स्पेशल पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) दीपेंद्र पाठक से इस मामले में बात की है। उन्होंने उनसे हिंसा के मद्देनजर जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया है।
आपको बता दें कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था केंद्र सरकार के गृहमंत्रालय के अंतर्गत आती है। दिल्ली के सभी जिलों में इस हिंसा के बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है। यूपी में भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए है।
Delhi | Heavy security deployed in the Jahangirpuri area after a clash between two groups. pic.twitter.com/srp5AZQuix
— ANI (@ANI) April 16, 2022
जहांगीरी पुरी हनुमान जयंती हिंसा में घायल लोगों को बाबू जगजीवन राम अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
दिल्ली पुलिस पीआरओ का काम देख रहे डीसीपी अनवेयस राय का कहना है कि जहांगीर पूरी में शोभायात्रा दौरान हंगामा हुआ(Delhi-Hanuman-Jayanti-Violence-stone-pelting-on-Shobhayatra-Jahangir-Puri) है।
दिल्ली के जहाँगीरपुरी में 2 समुदायों के बीच झड़प, हनुमान जन्मोत्सव पर शोभायात्रा निकालने के दौरान बवाल, पुलिसकर्मियों समेत कई लोग घायल pic.twitter.com/KPULbl1Z1k
— Mukesh singh sengar मुकेश सिंह सेंगर (@mukeshmukeshs) April 16, 2022
Delhi violence: कोर्ट में चला कपिल मिश्रा का वीडियो, भड़काऊ भाषण देने वालों पर FIR दर्ज हो: हाईकोर्ट
आगजनी की घटनाओं को देखते हुए दिल्ली फायर सर्विस की भी 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं, हालांकि दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग का कहना है कि घटनाएं काफी छुटपुट थीं, इसलिए वहां पर ऑपरेशन कॉल ऑफ कर दिया गया है और गाड़ियों को वापस बुला लिया गया है।
आगजनी में तमाम वाहनों को नुकसान पहुंचा है. धुएं के गुबार के बीच वहां सैकड़ों लोगों का मजमा भी देखा गया।
Spoke to Hon’ble LG. He assured that all steps are being taken to ensure peace and that guilty will not be spared. https://t.co/AMXEatbsub
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 16, 2022
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, सभी लोगों को शांति बनाए रखनी हैं. शांति बनाए बिना देश तरक्की नहीं कर सकता. सभी लोगों को शांति व्यवस्था बनाए रखनी है।
जरूरत पड़े तो एजेंसी है, पुलिस है, जिनकी जिम्मेदारी है. केंद्र सरकार की दिल्ली में जिम्मेदारी है कि शांति व्यवस्था बनाएं. मैं लोगों से भी अपील करूँगा की शांति बनाए रखें।
JNU में नॉन-वेज खाने को लेकर रामनवमी पर भिड़े एबीवीपी और लेफ्ट के छात्र संगठन
Delhi-Hanuman-Jayanti-Violence-stone-pelting-on-Shobhayatra-Jahangir-Puri
उत्तर पश्चिमी जिले में हुई घटना में स्थिति पूरी तरह काबू में है। पर्याप्त संख्या में अतिरिक्त पुलिस बल को #जहांगीरपुरी और अन्य संवेदनशील इलाकों में तैनात कर दिया गया है।
उच्च पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है की वो इलाके में सघन patrolling करें और हालात पर लगातार नजर रखें।— CP Delhi #DilKiPolice (@CPDelhi) April 16, 2022