breaking_newsअन्य ताजा खबरेंअपराधदेशराज्यों की खबरें
Trending

Exclusive Govindpuri हत्याकांड: मृतक कांस्टेबल की पोस्टमार्ट्म रिपोर्ट और एक्सक्लूसिव तस्वीरें आई सामने, देखें यहां

आपको बता दें यहां सदियों पुराना काली माता का कालका मंदिर बहुत प्रमुख है। जहां देश और दुनिया से लोग माता के दर्शन करने आते है। ऐसे में यहां दिनदहाड़े पुलिस के सुरक्षाकर्मी की हत्या होने से इलाके में कानून-व्यवस्था की पोल खुल रही है।

(समयाधारा  क्राइम डेस्क) नई दिल्ली:Govindpuri Murder row-Police Cons KiranPal Murder Exclusive pic and postmortem report-दक्षिण-पूर्वी दिल्ली(Delhi) के गोविंदपुरी(Govindpuri) इलाके में शनिवार तड़के गोविंदपुरी पुलिस स्टेशन के कांस्टेबल की अपराधियों ने चाकू गोदकर हत्या कर दी। हत्या के बाद से इलाके में सन्नाटा पसरा है।

समयधारा के पास मृतक की पोस्टमार्ट्म के दौरान ली गई एक्सक्लूसिव तस्वीरें आई गई(Govindpuri Police Cons Murder Exclusive pic)है। 

पोस्टमार्ट्म रिपोर्ट के मुताबिक, 28 वर्षीय मृतक कांस्टेबल का नाम किरणपाल है। उन्हें इलाके मजीदिया अस्पताल में जब लाया गया,तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक,महज छह महीना पहले ही गोवििंदपुरी पुलिस स्टेशन में उनकी नियुक्ति हुई थी और वह नाइट शिफ्ट की गश्त पर थे,जब अपराधियों ने उनपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया।

Govindpuri Murder row-Police Cons KiranPal Murder Exclusive pic and postmortem report
मृतक किरणपाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट0सभारा-समयधारा विशेष

हम यहां मृतक कांस्टेबल किरणपाल की पोस्टमार्ट्म रिपोर्ट(Govindpuri cons murder postmortem report)और तस्वीरें अपने पाठकों के साथ साझा कर रहे (Govindpuri Murder row-Police Cons KiranPal Murder Exclusive pic and postmortem report)है।

Govindpuri Cons Murder-Police constable KiranPal stabbed to death during night shift 1 accuse arrest after encounter
मृतक किरणपाल (तस्वीर विशेष रूप से-समयधारा)

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली(Delhi) के गोविंदपुरी(Govindpuri) और कालका जी डीडीए जनता फ्लैट(Kalkaji DDA Janta Flats) के पास अपराधियों के हौंसले बुलंदी पर है।

शनिवार तड़के 23 नवंबर की रात एक बेहद चौंकाने वाली घटना के तहत यहां गोविंदपुरी इलाके में रात्रि गश्त पर तैनात एक पुलिस कांस्टेबल की अपराधियों ने बेरहमी से हत्या कर दी। 

ताजा जानकारी के मुताबिक,दक्षिण दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने गोविंदपुरी हत्यकांड में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

क्राइम ब्रांच के साथ मुठभेड़ में आरोपी के पैर पर गोली लगी है और क्राइम ब्रांच ने उसे गिरफ्तार कर लिया (Govindpuri Murder row-Police Cons KiranPal Murder Exclusive pic and postmortem report)है।

मयधारा को प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एक चश्मदीद ने आरोपी का नाम दीपक बताया है,लेकिन हम अभी इसकी पुष्टि नहीं कर सकते। 

Govindpuri Cons Murder-Police constable KiranPal stabbed to death during night shift 1 accuse arrest after encounter
मृतक किरणपाल (तस्वीर विशेष रूप से-समयधारा)

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मृत कांस्टेबल की पहचान किरणपाल(constable Kiran Pal)  के रूप में हुई है,जो गोविंदपुरी में रात्रि गश्त पर तैनात थे।

मृतक किरणपाल के पैर और छाती पर गोविंदपुरी गली नंबर 13 में अपराधियों ने चाकूओं से कई ताबड़तोड़ वार किए है और उनकी मृत्यु हो गई है।

Govindpuri Cons Murder-Police constable KiranPal stabbed to death during night shift 1 accuse arrest after encounter
गोविंदपुरी पुलिस कांस्टेबल किरणपाल की हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

आपको बता दें कि बीते कुछ वर्षों से गोविंद पुरी औऱ कालकाजी में अपराधियों के हौंसले बेहद बुलंद हो गए हैऔर इलाके की आम जनता डर और दहशत के साएं में जी रही है।

जनता पुलिस प्रशासन की सुस्ती और लापरवाही पर भी उंगली उठा रही है,जिसकी जब्त में आज आज शनिवार 23 नवंबर को उनका ही एक 28 वर्षीय सहकर्मी कांस्टेबल किरणपाल(Kiran Pal)अपराधियों की बलिवेदी चढ़ गया।

दक्षिण दिल्ली(South Delhi) के दिल कहे जाने वाले कालकाजी और गोविंदपुरी में सरेआम सुरक्षाकर्मी की ही बेहरहम हत्या से पता चल रहा है कि इलाके की आम जनता के जान-माल के साथ कितना बढ़ा खिलवाड़ हो रहा है।

आपको बता दें यहां सदियों पुराना काली माता का कालका मंदिर बहुत प्रमुख है। जहां देश और दुनिया से लोग माता के दर्शन करने आते है।

ऐसे में यहां दिनदहाड़े पुलिस के सुरक्षाकर्मी की हत्या होने से इलाके में कानून-व्यवस्था की पोल खुल रही है।

 

Delhi: मालवीय नगर में लड़की की लोहे के रॉड से निर्मम हत्या,शादी से इनकार बना वजह,आरोपी इरफान गिरफ्तार

 

 

क्या है पूरी मामला?

एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल की शनिवार को अज्ञात लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी, जब वह दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में रात की गश्त पर तैनात था।

अधिकारी ने बताया कि चाकू से चोट के निशान वाला उनका शव शनिवार तड़के एक गली से बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने कांस्टेबल की हत्या में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया(Govindpuri Cons Murder-1 accuse arrest after encounter)है।

वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और जांच जारी है।

इस मामले में और अधिक जानकारी का इंतजार है।

हालांकि अधिकारियों ने कि एक अन्य घटना में, दिल्ली पुलिस ने गोकलपुरी इलाके में एक पेट्रोल पंप पर गोलीबारी की घटना के सिलसिले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक कर्मचारी घायल हो गया था।

उन्होंने बताया कि दिल्ली के जौहरीपुर एक्सटेंशन के रहने वाले 22 वर्षीय अभिषेक कुमार और 23 वर्षीय विक्रांत कुमार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 19 नवंबर को खिचड़ीपुर गांव के पास से पकड़ा था।

पुलिस ने उनके कब्जे से दो पिस्तौल और 22 कारतूस बरामद किये.

पहलवानों को Delhi पुलिस कर्मियों ने डंडे से पीटा,रोते हुए विनेश फोगाट ने बताया-नशे में धुत पुलिसवाले ने भाई का सिर फोड़ा

 

 

 

Govindpuri Murder row-Police Cons KiranPal Murder Exclusive pic and postmortem report

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button