अपराधbreaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराज्यों की खबरें
Trending

ऐसा सुना भी नहीं होगा..!! गुस्सा इतना-“सरकटी-पत्नी” के सर के साथ पहुंचा थाने

पहले बेटियों के सामने पत्नी को मार डाला, फिर उसका सर ले जा पहुंचा पुलिस स्टेशन

 Husband-Beheads-Wife-Walks-To-Police-With-Head-In-Assam Pati-ne-Patni-ko-Maar-Dala

सिलचर/गुवाहटी/असम (समयधारा) :  असम (#Assam) के चिरांग जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।

शनिवार को एक 60 साल के व्यक्ति ने अपनी पत्नी का सिर काटकर हत्या कर दी। यह सब उसने अपनी बेटियों के सामने किया।

इसके बाद वह व्यक्ति पत्नी के कटे हुए सिर को लेकर बल्लामगुरी पुलिस चौकी तक पैदल गया। मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी की पहचान ब्रिटिश हाजोंग के रूप में हुई है। उसने अपनी 50 साल की पत्नी बैजयंती हाजोंग की हत्या की।

पड़ोसी ने गर्दन मरोड़कर एक-एक करके 28 को मार डाला..! जिसने देखा रूह कांप गयी 

यह घटना चिरांग के बिजनी के उत्तरी बल्लामगुरी इलाके में उनके घर पर हुई।

चिरांग के एसपी अक्षत गर्ग ने बताया कि ब्रिटिश हाजोंग को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

हत्या का मकसद अभी तक साफ नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 Husband-Beheads-Wife-Walks-To-Police-With-Head-In-Assam Pati-ne-Patni-ko-Maar-Dala

पुलिस ने बैजयंती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। एक जांच अधिकारी ने बताया कि वे मामले की जांच कर रहे हैं और दो चश्मदीदों के बयान दर्ज किए जाएंगे।

खौफनाक-भयावह..! भाई ने भाई को ही मारा..!! 8-4-1 साल के तीन मासूमों को भी नहीं बख्शा.!! 2 गिरफ्तार, सौतेला भाई फरार 

परिवार के सदस्यों के अनुसार, ब्रिटिश को गुस्सा करने की आदत थी और वह अक्सर अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता था।

परिवार के एक सदस्य ने बताया कि उस दिन भी वे किसी बात पर बहस कर रहे थे। तभी उसने अचानक एक बड़ा चाकू उठाया और बैजयंती का सिर काट दिया और घर से निकल गया।

पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103 (हत्या) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार को बरामद कर लिया है और उसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।

मोहब्बत टुकड़े-टुकड़ें…! पत्नी ने पति के किये कई टुकडें..! बेटी ने कहा.. पापा ड्रम में है…!!


आपको यह खबर कैसी लगी?

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है, तो इसे अपने WhatsApp दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

ऐसी ही और ताज़ा खबरों के लिए 'समयधारा' (Samaydhara) से जुड़े रहें।


Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button