![Income Tax Return filling deadline has been extended till December 31 now](/wp-content/uploads/2021/02/samaydhara-latest-news_optimized.jpg)
Hyderabad doc accused encounter : Locals had showered rose petals on Police personnel
हैदराबाद (समयधारा) : हैदराबाद की पशु चिकित्सक के साथ बलात्कार और जिंदा जलाने की दरिंदगी करने वाले चारों आरोपियों का हैदराबाद पुलिस ने आज, 6 दिसंबर एनकाउंटर कर दिया है। दूसरे निर्भया कांड ( दिशा मर्डर केस (बदला हुआ नाम ) के चारों आरोपी आज एक मुठभेड़ में मारे गए और देश में इस पर मिली जुली प्रतिक्रिया आ रही है।
पुलिस का कहना है की यह चारों आरोपी भागने की कोशिश कर रहे थे मजबूरन उनका एनकाउंटर करना पड़ा l
https://twitter.com/SwamiGeetika/status/1202825711586725889?s=20
हैदराबाद पुलिस (Hyderabad doc gang rape-murder case) की इस कार्रवाई पर देश भर में उनकी वाह-वाही हो रही है l
The spot where #telanganapolice shot dead 4 alleged rapists is showered with rose petals by locals. time now for our Parliament, Govt, police & courts to sit up & take corrective measures. Justice must be delivered by courts after due process of law. But justice delayed is denied pic.twitter.com/LPPAesohsC
— GAURAV C SAWANT (@gauravcsawant) December 6, 2019
The bestest news to wake up to
Kudos to #telanganapolice 👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻👏🏻#JusticeForDisha pic.twitter.com/JffQQ6r5Il— Nabha Natesh (@NabhaNatesh) December 6, 2019
मुठभेड़ पर देश ने कहा इंसाफ जिंदाबाद, कल तक पुलिस पर सवाल उठाने वाले, आज देश भर में पुलिस की जय-जयकार कर रही है l
वही पुलिस के इस कृत्य पर देश भर में सवाल भी उठ रहे है l कई लोग इस Encounter को सही कह रहे है तो कई लोग इसके खिलाफ है l
गौरतलब है कि
इन चारों ने ही महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी की थी। तब से सड़क से लेकर संसद तक आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग हो रही थी।
पुलिस का दावा है कि सभी चारों आरोपियों ने भागने की कोशिश की थी और तभी पुलिस की ओर से हुई फायरिंग में चारो आरोपी मारे गए। फिल्मी अंदाज में भले ही हत्या व बलात्कार के इन आरोपियों को सजा मिली लेकिन सवाल अभी भी उठ रहे है।
हालांकि पीड़िता के माता-पिता ने अपनी बेटी के साथ हैवानियत करने वाले आरोपियो के साथ हुए एनकाउंटर पर खुशी जताई है और कहा है कि अब उन्हें लग रहा है कि उनकी बेटी के साथ इंसाफ हुआ है।
Hyderabad doc accused encounter : Locals had showered rose petals on Police personnel
पुलिस ने कहा है कि आज तड़के 3 बजे से 6 बजे के बीच एनकाउंटर हुआ है।
सूत्रों के अनुसार, कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने के पश्चात पुलिस चारों आरोपियों को घटनास्थल पर लेकर गई थी। जिससे सीन ऑफ क्राइम (रिक्रिएशन) की जांच की जा सकें।
All the judges & Bar Council Heads of India should look at this spectacle and weep. You've been bypassed by the Society because of your incompetence, inefficiency and greed. Now revel in your helplessness#TelanganaPolice #HyderabadEncounter@rsprasad https://t.co/5t8rRn0tKu
— Amit Deshpande (@amitdeshmra) December 6, 2019
पुलिस ने बताया कि तभी अचानक एक आरोपी ने एक पुलिसवाले का हथियार छीन लिया और भागने की कोशिश की तब पुलिस अधिकारियों को एनकाउंटर करना पड़ा।
हैदराबाद के आरोपियोें के एनकाउंटर पर पुलिस का कहना है कि अगर वो आऱोपी भाग जाता तो बहुत ज्यादा हंगामा हो जाता।
https://twitter.com/SwamiGeetika/status/1202779885720068096?s=20
इसलिए पुलिस के पास कोई दूसरा रास्ता नहीं था। नतीजतन जवाबी गोलीबारी में हैदराबाद की डॉक्टर के साथ हैवानियत करने वाले चारों आऱोपियों का एनकाउंटर करना पड़ गया।
सूत्रों के अनुसार, इस मामले की पूरी जानकारी के लिए पुलिस कमिश्नर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते है।
आरोपियो के परिवार वालों ने क्या कहा था जानें:
हैदराबाद (Hyderabad) में पशुओं की महिला डॉक्टर के साथ हुए सामूहिक बलात्कर और फिर उसे हैवानियत के साथ जिंदा जलाने की खबर ने देश को झकझोर दिया है और साथ ही उनमें से एक आरोपी की मां की ममता को भी इतना शर्मसार कर दिया है कि उन्होंने अपने आरोपी बेटे को भी जिंदा जला देने की बात कह दी (Hyderabad doc gang rape-murder case update)है।
Hyderabad doc accused encounter : Locals had showered rose petals on Police personnel
इस जघन्य अपराध में शामिल चारों आरोपियों के परिवारों ने स्पष्ट रूप से कहा है कि अगर उनके बेटों को सजा-ए-मौत दी जाती है तो वे इसकी खिलाफत नहीं करेंगे।
Because Justice delayed is justice denied!
#Encounter #HumanRights pic.twitter.com/QQOB7E0j72— ദുരന്തൻ (@Duranthan) December 6, 2019
महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप करके जिंदा जलाने (Hyderabad doc gang rape-murder case update) की दरिंदगी करने में शामिल रहे एक आरोपी की मां ने कहा है कि जैसा उस पीड़िता के साथ किया गया है,ठीक वैसे ही आरोपियों को भी जिंदा जला देना चाहिए।
Sometimes it’s important for the Police to send a strong message to criminals! #hyderabadpolice #TelenganaPolice #justiceforpriyanakareddy #Encounter pic.twitter.com/FaUOf7DU2c
— A.D (@ad_singh) December 6, 2019
गौरतलब है कि निर्भया कांड की तरह एक बार फिर से महिलाओं के प्रति हैवानियत की हदें पार करते इस केस ने पूरे देश में गम और गुस्से का उबाल ला दिया है।
https://twitter.com/KokkiKumaru_V2/status/1202822251776630784?s=20
सड़क से लेकर सोशल मीडिया (Social Media) तक सभी हैदराबाद की पीड़िता डॉक्टर के लिए इंसाफ की मांग कर रहे है और अपराधियों के लिए मौत से भी बदत्तर सजा देने की गुहार लगा रहे है।
फांसी पर लटकाओं या जिंदा जलाओं-
Hyderabad doc accused encounter : Locals had showered rose petals on Police personnel
हैदराबाद की महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी (Hyderabad doc gang rape-murder case) को पशुआत्मक तरीके से अंजाम देने वाले चार आरोपियों में से एक आरोपी सी केशवुलु की मां श्यामला ने कहा है कि , ‘उसे फांसी पर लटका दीजिए या जला दीजिए, उन लोगों ने जैसा डॉक्टर के साथ किया है उसका रेप करने के बाद। वैसा ही उनके साथ करो’
https://twitter.com/RgvMahender/status/1202837836182913024?s=20
Hyderabad doc accused encounter : Locals had showered rose petals on Police personnel
आरोपी की मां का ये बयान अपने आप में एक मिसाल है कि उन्होंने एक मां से ऊपर एक महिला के दर्द को रखा है। वे कहती है कि ‘मैं डॉक्टर के परिवार का दर्द समझती हूं। मेरी भी एक बेटी है और मुझे पता है कि महिला का परिवार किस दर्द से गुजर रहा है। मेरे बेटे ने अपराध किया है, ये पता होने के बाद भी अगर मैं उसका बचाव करूं तो लोग ताउम्र मुझसे नफरत करेंगे।‘
इस आरोपी की मां श्यामला ने आगे बताया कि गुरुवार सुबह जब पुलिस उनके बेटे को पूछताछ के लिए अपने साथ लेकर गई तो उनके पति ने निराश होकर घर छोड़ दिया।
वे बताती है कि केशवुलु की शादी महज पांच महीने पहले उसी की पसंद की लड़की से हुई थी।
किसी ने घर में उसपर कोई दबाव नहीं डाला क्योंकि उसे किडनी की बीमारी थी।
हम 6 महीने पर उसे इलाज के लिए हैदाराबाद के निम्स अस्पताल में ले जाते थे।
बलात्कार-हत्या के बाद आरोपी गया घर-
Hyderabad doc accused encounter : Locals had showered rose petals on Police personnel
जोलू नवीन और जोलू शिवा दोनों आरोपी भी गुडगांडला के निवासी है। चौथा आरोपी मोहम्मद आरिफ नजदीक के जकलैर गांव का है।
जब पत्रकारों ने आरिफ की मां मूले बी से बात की तो वे पूरी तरह से टूट गई थीं।
आरिफ कुकर्म को अंजाम देने के बाद घर आया था। मां मूले बी ने बताया कि , ‘उसने मुझे बताया कि उसकी गाड़ी से एक ऐक्सिडेंट हो गया है जिसमें एक लड़की की मौत हो गई।’
आरोपी के पिता हुसैन ने कहा कि उन्हें बेटे के अपराध के बारे में कुछ नहीं पता था।
उन्होंने अपने बेटे के लिए आगे कहा कि ‘वह जिस सजा के लायक उसे वह मिलनी चाहिए।’
आरोपियों के गांववाले उनके कुकृत्य पर शर्मसार है और लोकल लोगों व छात्रों के समूह दोनों गांवो में रैलियां कर रहे है और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लेने की मांग कर रहे है।
Hyderabad doc accused encounter : Locals had showered rose petals on Police personnel
गौरतलब है कि इस केस के चलते एएसआई समेत तीन पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है और तेलंगाना (Telangana) की राज्यपाल ने संवैधानिक व कानूनी तौर पर हर संभव कोशिश करने का भरोसा दिलाया है।
उन्होंने कहा कि, वह कोशिश करेंगी कि पशु चिकित्सक के परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिले और मामले की सुनवाई दैनिक आधार पर हो।
सौंदरराजन (Soundararajan) ने कहा कि पुलिस को जल्द से जल्द जांच पूरी करने और आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर करने को कहा जाएगा।
जानें कैसे हुई थी हैदराबाद की महिला डॉक्टर की निर्मम हत्या और रेप:
पुलिस की जांच से पता चला है कि इस घिनौनी घटना के एक आरोपी मोहम्मद आरिफ ने हैवानियत के दौरान पीड़िता का मुंह दबा रखा था l
ताकि उसकी चीखों को कोई सुन न सके। वह तड़पती रहीं और दरिंदे उनके साथ हैवानियत करते रहे।
माना जा रहा है कि सांस नहीं ले पाने के कारण हैदराबाद की इस ‘निर्भया’ की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को पकड़ा है l
माना जा रहा है की एक सोची समझी साजिश के तहत उन्होंने इस घिनौनी घटना को अंजाम दिया l
इस बीच पुलिस ने कहा है कि आरोपियों ने ही साजिश के तहत स्कूटी से हवा निकाल दी थी,
ताकि वे महिला डॉक्टर को अपने जाल में फंसाकर वारदात को अंजाम दे सकें।
गौरतलब है कि 26 वर्षीय पशुओं की डॉक्टर को जलाकर निर्मम हत्या कर दी गई है।
प्रियंका रेड्डी का जला हुआ शव शादनगर से लगभग 30 किलोमीटर दूर गुरुवार की सुबह पाया गया है।
गौरतलब है कि पशु चिकित्सक दिशा (Disha) बुधवार से लापता हो गई थी
और उन्हें शादनगर कस्बे के निकट चतनपल्ली पुल के नीचे बुरी तरह जली हालत में मृत पाया गया (Hyderabad) है। पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है।
Hyderabad doc accused encounter : Locals had showered rose petals on Police personnel
पशु चिकित्सक महिला डॉक्टर की मिट्टी के तेल से जलाकर निर्मम हत्या (Hyderabad rape and murder) करने पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और गुरुवार की रात से ही ट्विटर पर हैशटैग #RIPPriyankaReddy टॉप पर ट्रेंड करने लगा।
दरअसल पीड़िता डॉक्टर शादनगर में अपने घर से कोल्लुरु गांव के एक पशु चिकित्सालय में जा रही थी, जहाँ वह पिछले एक साल से काम कर रही थी।
पुलिस ने कहा कि पीड़िता शमशाबाद में फंसी हुई थीं, जब उनका दोपहिया वाहन पंचर हो गया था।
पीड़िता की बहन भाव्या ने कहा कि दिशा ने उसे शाम करीब 9.15 बजे फोन किया था।
उसने यह भी कहा कि उसने कहा था कि किसी ने उसे पंक्चर टायर की मरम्मत के लिए लिफ्ट की भी पेशकश की थी।
भाव्या ने पुलिस को यह भी बताया कि दिशा ने उन्हें सूचित किया था कि वह डरी हुई महसूस कर रही थी
क्योंकि वह एक ऐसे स्थान पर फंसी हुई थी जहाँ बहुत सारे अंजान आदमी और ढ़ेर सारे लदे ट्रक खड़े थे।
उसने पुलिस को बताया कि उसने दिशा को निकटतम टोल गेट तक चलने और वहां इंतजार करने के लिए कहा था।
भाव्या ने आगे कहा कि “मैंने उसे वाहन छोड़ने के लिए कहा। लेकिन जब मैंने कुछ समय बाद फोन किया, तो उसका फोन बंद आ रहा था।“
Hyderabad doc accused encounter : Locals had showered rose petals on Police personnel
पीड़िता के बुरी तरह से जले हुए शरीर को स्थानीय लोगों द्वारा पुल के नीचे खोजा गया, जिन्होंने पुलिस को सूचित किया।
परिवार के सदस्यों, जिन्होंने तब तक पहले से ही पुलिस कंप्लेंट दर्ज कर दी थी, उन्हें उस जगह पर आने के लिए कहा गया, जहां पीड़िता का शव मिला था।
परिवारवालों ने उसे पहने हुए लॉकेट की मदद से पहचाना। शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया।
शमशाबाद के डीसीपी प्रकाश रेड्डी ने संवाददाताओं को बताया कि “हम इलाके से सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं।
जले हुए शव के बारे में आज सुबह 7:30 बजे पुलिस को सूचना दी गई। हमें शक है कि उसे मिट्टी के तेल से भिगोया गया और फिर जला दिया गया।”
पुलिस ने उन लोगों को ट्रैक करने के लिए 10 टीमों का गठन किया है, जिन्होंने दिशा (बदला हुआ नाम) को फंसाया और मार डाला
उसका वाहन अभी तक नहीं मिला है और इससे पुलिस को अहम सुराग मिल सकते हैं।
महिला डॉक्टर के सरकारी कर्मचारी पिता ने कहा कि, “जिसने भी ऐसा किया है उसे मौत की सजा दी जानी चाहिए।”
Hyderabad doc accused encounter : Locals had showered rose petals on Police personnel
(इनपुट एजेंसियों से भी)