अपराधbreaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेश

ये क्या Shorts-Reels के चक्कर में पति को मार डाला

हम बात कर रहे है एक ऐसी यू ट्यूबर की जिसने रील्स #reels शॉर्ट्स #shorts के  चक्कर में अपने पति की ही ले ली जान.

Instagram-Obsession-Turns-Deadly-in-Haryana Wife-Kills-Husband-for-Lover-in-Bhiwani

चंडीगढ़/नयी दिल्ली : कभी-कभी समाज में कुछ ऐसा हो जाता है की हमें हमारी टेक्नोलॉजी हमारी स्वतंत्रता पर ही शर्मशार होना पड़ता है l

समाज में आये दिन कुछ ऐसा होता रहता है l कभी हमें प्राउड फील होता है तो कभी…! 

आज हम बात कर रहे है एक ऐसी यू ट्यूबर की जिसने रील्स (#reels) शॉर्ट्स (#shorts) के  चक्कर में अपने पति की ही ले ली जान l

इतना ही नहीं पति का मर्डर करने के बाद उसकी लाश को प्रेमी संग लगाया ठिकाने l

मोहब्बत टुकड़े-टुकड़ें…! पत्नी ने पति के किये कई टुकडें..! बेटी ने कहा.. पापा ड्रम में है…!!

मोहब्बत टुकड़े-टुकड़ें…! पत्नी ने पति के किये कई टुकडें..! बेटी ने कहा.. पापा ड्रम में है…!!

पिछले दिनों हुआ मेरठ का केस अभी ठंडा हुआ ही नहीं था की इस घटना ने एक बार फिर इंसानियत को तार-तार करके रख दिया l 

भिवानी में यूट्यूबर पत्नी के प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या का कारण भी रील्स ही बनीl

दरअसल, रवीना हरियाणवी छोटी फिल्में, रील्स बनाती थी और मगर उसके पति प्रवीण को ये सब पसंद नहीं थाl

वो पत्नी रवीना के रील्स बनाने पर ऐतराज जताता थाl मगर रवीना को रील्स की अलग खुमारी चढ़ी थी वो इस बात पर अपने पति से झगड़ा कर भी रील्स बनाती रहती थीl

Instagram-Obsession-Turns-Deadly-in-Haryana Wife-Kills-Husband-for-Lover-in-Bhiwani

बताया जा रहा है कि रील्स की वजह से रवीना और उसके पति के बीच आए दिन झगड़ा होना आम थाl हत्या की रात भी इसी बात को लेकर दोनों में विवाद की बात सामने आईl

खौफनाक-भयावह..! भाई ने भाई को ही मारा..!! 8-4-1 साल के तीन मासूमों को भी नहीं बख्शा.!! 2 गिरफ्तार, सौतेला भाई फरार 

खौफनाक-भयावह..! भाई ने भाई को ही मारा..!! 8-4-1 साल के तीन मासूमों को भी नहीं बख्शा.!! 2 गिरफ्तार, सौतेला भाई फरार

पति-पत्नी के बीच ये विवाद इतना बढ़ा कि रवीना ने अपने प्रेमी यूट्यूबर प्रेमी सुरेश को बुला लियाl इसके बाद दोनों ने मिलकर प्रवीण की हत्या कर दी और शव को नाले में फेंक दियाl

सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में पुराना बस स्टैंड गुर्जरों की ढाणी निवासी सुभाष ने बताया कि उसके बेटे प्रवीण की शादी रेवाड़ी जिला के गांव जुड़ी निवासी रवीना के साथ हुई थीl

जिसका 6 साल का बेटा हैl रवीना की उसके बेटे प्रवीण के साथ कई दिनों से अनबन चल रही थीlउनका आरोप है कि रवीना के गांव प्रेमनगर निवासी सुरेश के साथ संबंध थेl

जिसके कारण वह अपने मायके में रहने लगी थीl रवीना और सुरेश दोनों ही यू-ट्यूबर है, जो कि अक्सर वीडियो अपलोड करते रहते हैl

इस बीच 25 मार्च के दिन रवीना घर पर आई और प्रवीण के साथ झगड़ने लगीl रात को प्रवीण घर पर था,

लेकिन 26 मार्च की सुबह वह घर पर नहीं मिलाl प्रवीणा के बारे में पूछने पर रवीना ससुराल वालों को लगातार गुमराह करती रहीl

पड़ोसी ने गर्दन मरोड़कर एक-एक करके 28 को मार डाला..! जिसने देखा रूह कांप गयी 

पड़ोसी ने गर्दन मरोड़कर एक-एक करके 28 को मार डाला..! जिसने देखा रूह कांप गयी

28 मार्च को सूचना मिली कि दिनोद रोड पर किसी का शव मिला हैl जिसके बाद उन्हें प्रवीण की मौत का पता चलाl पहले तो किसी को कुछ समझ नहीं आयाl

Instagram-Obsession-Turns-Deadly-in-Haryana Wife-Kills-Husband-for-Lover-in-Bhiwani

लेकिन मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कियाl ये सीसीटीवी फुटेज भी सबसे अहम सुराग बनाl रवीना ने अकेले इंस्टाग्राम पर 659 पोस्ट डाल रखी है,

जिनमें अधिकतर रील हैl रवीना के 35 हजार के करीब फालोअर्स हैl एक साल से वह युवक सुरेश के संपर्क में आई,

सुरेश भी शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैl दोनों की गिरफ्तारी हो चुकी है और जेल भेजा जा चुका हैl

इंस्टाग्राम पर हुई सुरेश से जान-पहचान

रवीना पर इंस्टा का ऐसा भूत सवार था कि सोशल मीडिया लाइफ उसकी फैमिली लाइफ के आड़े आने लगीl पति से कई बार इसी मुद्दे पर झगड़ा भी हुआl

Delhi: दर्दनाक..! एक और पत्नी पीड़ित पति ने की आत्महत्या

पुलिस का कहना है कि Instagram पर ही सुरेश और रवीना की जान पहचान हुई फिर दोनों साथ में शॉर्ट वीडियो बनाने लगेl

पुलिस को खुद सुरेश ने बताया कि प्रवीण ने यानी रवीना के पति ने उसे रवीना के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था,

यह घटना 25 मार्च की थीl इसके बाद प्रवीण और रवीना में झगड़ा हुआl झगड़े के दौरान प्रवीण बिस्तर पर गिर गया,

जिसके बाद सुरेश और रवीना ने चुन्नी से गला घोटकर प्रवीण यानी रवीना के पति की हत्या कर दीl

Instagram-Obsession-Turns-Deadly-in-Haryana Wife-Kills-Husband-for-Lover-in-Bhiwani

लेकिन दिन का वक्त होने के कारण रवीना और सुरेश रात होने का इंतजार करने लगेl शव को ठिकाने लगाने के लिए दोनों ने सबके सो जाने का इंतजार कियाl

इस दौरान अपने पति के मर्डर के बाद रवीना ने परिवार के बाकी लोगों के सामने नॉर्मल व्यवहार कियाl

शाम को भी जब घर वालों ने उससे प्रवीण के बारे में पूछा तो रवीना ने यह कहा कि उसे मालूम नहींl

रावण का भी बाप निकला यह बेटा..! चंद पैसों की खातिर पिता का कराया मर्डर

देर रात बाइक पर प्रेमी संग ड्रेन में फेंका पति का शव

देर रात करीब 2:30 बजे घर के लोग जब सो गए तब रवीना अपने पति की डेड बॉडी को पैक करके सुरेश के साथ मोटरसाइकिल पर निकलीl

दोनों ने घर से 6 किlमी दूर एक ड्रेन में शव को फेंक दियाl 28 मार्च को प्रवीण का शव मिला l

जिसके बाद पुलिस को शक हुआ कि आखिर प्रवीण यहां नाले तक कैसे पहुंचा इसकी पड़ताल के लिए आसपास के रास्तों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो घर के पास ही एक संदिग्ध मोटरसाइकिल दिखी मोटरसाइकिल चलाने वाले ने हेलमेट पहन रखा था जबकि पीछे एक महिला मुंह पर कपड़ा बांध कर बैठी थीl

दोनों के बीच कुछ रखा हुआ दिख रहा था रात करीब 2:30 बजे सीसीटीवी में बाइक जाती हुई दिखीl जबकि 2 घंटे बाद बाइक पर बैठकर दोनों वापस भी आ गएl

इस बार सीसीटीवी में बीच में रखा सामान नहीं दिखाl यहीं से पुलिस को शक हुआ और पूछताछ में पता चला कि बाइक सवार व्यक्ति सुरेश हैl

दरिंदगी की हद तो देखो.! पहले दोस्त फिर-कोच-पडोसी-रिश्तेदार 64 लोग 4 साल यौन उत्पीड़न का चलता रहा गंदा खेल

पीछे बैठी महिला रवीना है और बीच में जो सामान दिख रहा है वो दरअसल रवीना के पति के डेड बॉडी हैl

भिवानी की इस वारदात ने एक साथ मेरठ से लेकर जयपुर तक ऐसी ही घटनाओं की याद दिला दीl

मेरठ में मुस्कान नाम की महिला ने अपने पति सौरभ की हत्या कर दी थीl इस हत्या में मुस्कान के प्रेमी साहिल ने भी साथ दिया दोनों ने मिलकर सौरभ की हत्या कीl

Instagram-Obsession-Turns-Deadly-in-Haryana Wife-Kills-Husband-for-Lover-in-Bhiwani

उसके शरीर के कई टुकड़े किए और टुकड़ों को ड्रम में सील कर दिया थाl

ऐसी ही एक पिछले दिनों जयपुर में घटना सामने आई थीl जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति धन्नालाल की हत्या कर दी थी

और डेड बॉडी को बोरी में पैक करके मोटरसाइकिल पर बैठकर बीच शहर से निकलते हुए जंगल में जाकर दफना दिया थाl

सोशल मीडिया पर किया प्यार का इजहार, गुस्साए बाप ने शादी के 4 दिन पहले बेटी का किया काम तमाम


आपको यह खबर कैसी लगी?

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है, तो इसे अपने WhatsApp दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

ऐसी ही और ताज़ा खबरों के लिए 'समयधारा' (Samaydhara) से जुड़े रहें।


Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button