Jahangir Puri violence:दिल्ली पुलिस ने जहांगीर पुरी दंगा में शामिल 5 आरोपियों पर लगाया NSA
माना जा रहा है कि दिल्ली पुलिस(Delhi Police)ने यह कार्रवाई गृहमंत्री अमित शाह(Ami Shah)से मीटिंग के बाद की है।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शा से दिल्ली पुलिस ने मुलाकात की थी।
Jahangir-Puri-violence-Delhi-Police-imposed-NSA-on-five-accused-including-Ansar
नई दिल्ली:दिल्ली में हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर हुई जहांगीर पुरी हिंसा(Jahangir-Puri-violence) मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी अंसार सहित पांच पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून(NSA)लगाया है।
माना जा रहा है कि दिल्ली पुलिस(Delhi Police) ने यह कार्रवाई गृहमंत्री अमित शाह(Ami Shah)से मीटिंग के बाद की(after Amit Shah instructions)है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शा से दिल्ली पुलिस ने मुलाकात की थी।
जिसमें सूत्रों के हवाले से पता चला है कि, अमित शाह ने दंगाईयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए थे।
इसके बाद दि्लली पुलिस ने मंगलवार को जहांगीर पुरी हिंसा मामले में शामिल पांच आरोपियों के खिलाफ एनएसए लगाते हुए केस दर्ज किया(Delhi-Police-imposed-NSA-on-five-accused-including-Ansar) है।
जिन आरोपियों पर NSA लगा है उनके नाम अंसार, सलीम, इमाम शेख उर्फ सोनू, दिलशाद और अहीर है।
इस दौरान,दिल्ली पुलिस ने हिंसा मामले में एक अन्य आरोपी गुल्ली को भी गिरफ्तार किया है। उस पर हिंसा में शामिल लोगों को हथियार सप्लाई करने का आरोप है।
Delhi violence: कोर्ट में चला कपिल मिश्रा का वीडियो, भड़काऊ भाषण देने वालों पर FIR दर्ज हो: हाईकोर्ट
जहांगीरपुर दंगे वाली शाम नीले कुर्ते में पुलिस के ऊपर फायरिंग करते हुए वायरल हुआ सोनू शेख भी गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दायरे में(Jahangir-Puri-violence-Delhi-Police-imposed-NSA-on-five-accused-including-Ansar) है।
Delhi के सीमापुरी इलाके में संदिग्ध बैग से IED जब्त,मौके पर NSG ने किया नष्ट
पुलिस उसका पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड खंगाल रही है, उसके बारे में पूछताछ कर रही है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि उसके खिलाफ एक आपराधिक मुकदमा पहले से दर्ज मिला है।
उससे सोफेस्टिकेटेड पिस्टल भी रिकवर हुई है। सोनू से पहले गिरफ्तार हुआ उसका भाई सलीम चिकना कुख्यात बदमाश है, जिस पर पहले से हत्या की कोशिश लूटपाट आर्म्स एक्ट जैसे कई मामले दर्ज हैं।
सोनू सेठ को जब पुलिस गिरफ्तार करने गई तो एक बार फिर पुलिस के टीम के ऊपर पत्थर फेंके गए। पुलिस पूरी फैमिली के क्रिमिनल बैकग्राउंड की भी पड़ताल कर रही है।
आज से पूरी दिल्ली के लिए एक ही नगर-निगम,राष्ट्रपति ने कानून को दी मंजूरी