breaking_newsअन्य ताजा खबरेंअपराधटेक न्यूजदेश
Trending

Justice Is Due ‘Atul’-पत्नी-सास-साला गिरफ्तार, जज का क्या..?

Atul Subhash Suicide Case-फरार चल रही अतुल सुभाष की पत्नी निकिता, उसकी मां और भाई तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

JusticeIsDue-AI-Engineer-Atul-Suicide-Case Wife-Nikita-Singhania-Mother-Brohter-Arrested

नईं दिल्ली/ बेंगलुरु/गुरुग्राम (समयधारा) :  अतुल सुभाष सुसाइड केस से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है।

घटना के बाद से फरार चल रहे अतुल सुभाष की पत्नी निकिता, उसकी मां और भाई तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बेंगलुरु पुलिस ने अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया ने गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है।

वहीं निकिता की मां और भाई की गिरफ्तारी प्रयागराज से हुई है।

तीनों को कोर्ट में पेशी के बाद बेंगलुरु पुलिस अपने साथ ले जाने की तैयारी कर रही है। जहाँ कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है l

लेकिन आरोपी जज पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है l  

AI इंजीनियर अतुल की आत्महत्या पत्नी-जज से पीड़ित..! ये तूने क्या किया..?

JusticeIsDue-AI-Engineer-Atul-Suicide-Case Wife-Nikita-Singhania-Mother-Brohter-Arrested

Live AUSvsIND 3rd Test 2nd Day- ऑस्ट्रेलिया की सधी शुरुआत AUS-158/3

इससे पहले,

AI इंजीनियर अतुल की आत्महत्या पत्नी-जज से पीड़ित..! ये तूने क्या किया..? 

पहले जान ले क्या हुआ : 

ट्विटर(X) पर ट्रेंड हुआ  #JusticeForAtulSubhash

बेंगलुरु में एक 34 वर्षीय तकनीकी विशेषज्ञ अतुल सुभाष  ने सोमवार को अपने बेंगलुरु स्थित घर में फंदे से लट कर आत्महत्या कर ली।

पुलिस के मुताबिक, अतुल की मौत आत्महत्या से हुई और उसने 24 पेज का डेथ नोट छोड़ा है।

मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला, तकनीकी विशेषज्ञ बेंगलुरु के मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन क्षेत्र में मंजूनाथ ले आउट में रहता था।

वह शहर की एक निजी कंपनी में वरिष्ठ कार्यकारी के रूप में काम करता था और अपनी पत्नी से अलग होने के बाद अकेला रह रहा था।

अतुल के घर से मिले सुसाइड नोट में चार पन्ने हस्तलिखित थे, जबकि बाकी 20 पन्ने टाइप किए हुए थे।

बेंगलुरु में एक AI इंजीनियर के सुसाइड का मामला सामने आया है।

JusticeIsDue-AI-Engineer-Atul-Suicide-Case Wife-Nikita-Singhania-Mother-Brohter-Arrested

34 साल के अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी और सास पर पैसों के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए सुसाइड कर लिया।

उन्होंने 9 दिसंबर को 1:20 घंटे का वीडियो और 24 पेज का लेटर जारी कर कहा है कि उनके पास आत्महत्या के सिवा कोई उपाय नहीं बचा है।

अतुल ने उत्तर प्रदेश के जौनपुर की एक जज पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।

उन्होंने अपने लेटर में लिखा है कि जज ने मामले को रफा-दफा करने के नाम पर 5 लाख रुपए मांगे थे।

अतुल ने यह भी लिखा कि उनकी पत्नी और सास ने उन्हें सुसाइड करने को कहा था।

मूल रूप से बिहार के अतुल सुभाष का शव बेंगलुरु के मंजूनाथ लेआउट में उनके फ्लैट से बरामद हुआ।

पड़ोसियों ने उनके घर का दरवाजा तोड़ा तो उनकी बॉडी फंदे पर लटकी मिली।

कमरे में ‘जस्टिस इज ड्यू’ यानी ‘न्याय बाकी है’ लिखी एक तख्ती मिली।

अतुल के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने अतुल की पत्नी और पत्नी के परिवार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है।

 

अतुल ने अपने लेटर में राष्ट्रपति के नाम भी नोट लिखा

अतुल सुभाष ने 24 पेज के लेटर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम भी एक लेटर लिखा है।

इसमें उन्होंने देश के क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम की खामियों के बारे में लिखा और पुरुषों के खिलाफ झूठे केस दर्ज कराने के ट्रेंड के बारे में बताया।

एक अन्य नोट में उन्होंने लिखा कि वे अपनी पत्नी की तरफ से दायर कराए गए सभी मामलों के लिए खुद को निर्दोष बता रहे हैं।

इनमें दहेज प्रतिरोध कानून और महिलाओं के खिलाफ अत्याचार का केस शामिल हैं। Bengaluru-AI-Engineer-Atul-Suicide Blaming Wife-Family-Judge JusticeForAtulSubhash

उन्होंने कहा कि मैं कोर्ट से रिक्वेस्ट करता हूं कि इन झूठे केसों में मेरे माता-पिता और भाई को परेशान करना बंद करें।

अतुल की जुबानी जानिए पूरा मामला… दो साल साथ रहने के बाद पत्नी घर छोड़कर चली गई l

सुसाइड से पहले रिकॉर्ड किए गए वीडियो में अतुल ने पूरा मामला विस्तार से बताया।

उन्होंने कहा कि उन्होंने 2019 में एक मैट्रिमोनी साइट से मैच मिलने के बाद शादी की थी। अगले साल उन्हें एक बेटा हुआ।

उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी और पत्नी का परिवार उनसे हमेशा पैसों की डिमांड करता रहता था, जो वो पूरी भी करते थे।

उन्होंने लाखों रुपए अपनी पत्नी के परिवार को दिए थे, लेकिन जब उन्होंने और पैसे देना बंद कर दिया तो पत्नी 2021 में उनके बेटे को लेकर बेंगलुरु छोड़कर चली गई।

अतुल ने बताया कि मैं उसे हर महीने 40 हजार रुपए मेंटेनेंस देता हूं, लेकिन अब वो बच्चे को पालने के लिए खर्च के तौर पर 2-4 लाख रुपए महीने की डिमांड कर रही है।

अतुल ने कहा कि मेरी पत्नी मुझे मेरे बेटे से न तो मिलने देती है, न कभी बात कराती है।

JusticeIsDue-AI-Engineer-Atul-Suicide-Case Wife-Nikita-Singhania-Mother-Brohter-Arrested

पत्नी ने दहेज और पिता के मर्डर का आरोप लगाकर केस दर्ज कराया l 

अगले साल पत्नी ने उनके और उनके परिवार के लोगों के खिलाफ कई मामले दर्ज कराए।

इनमें मर्डर और अप्राकृतिक सेक्स का केस भी शामिल था। अतुल ने कहा कि उनकी पत्नी ने आरोप लगाया कि उन्होंने 10 लाख रुपए दहेज मांगा था,

जिसके चलते उसके पिता का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। अतुल ने कहा कि यह आरोप किसी फिल्म की खराब कहानी जैसा है,

JusticeIsDue-AI-Engineer-Atul-Suicide-Case Wife-Nikita-Singhania-Mother-Brohter-Arrested

क्योंकि मेरी पत्नी पहले ही कोर्ट में सवाल-जवाब में इस बात को स्वीकार कर चुकी है कि

उसके पिता लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और पिछले 10 साल से दिल की बीमारियों और डायबिटीज के लिए AIIMS में उनका इलाज चल रहा था।

डॉक्टरों ने उन्हें जीने के लिए कुछ ही महीने का समय दिया था, तभी हमने जल्दबाजी में शादी की थी।

पत्नी ने 3 करोड़ मांगे, कहा- तुम आत्महत्या क्यों नहीं कर लेते

अतुल ने कहा कि मेरी पत्नी ने ये केस सेटल करने के लिए पहले 1 करोड़ रुपए की डिमांड की थी, लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 3 करोड़ रुपए कर दिया।

उन्होंने कहा कि जब इस 3 करोड़ रुपए की डिमांड के बारे में उन्होंने जौनपुर की फैमिली कोर्ट की जज को बताया तो उन्होंने भी पत्नी का साथ दिया।

अतुल ने कहा कि मैंने जज को बताया कि NCRB की रिपोर्ट बताती हैं कि देश में बहुत सारे पुरुष झूठे केस की वजह से आत्महत्या कर रहे हैं,

तो पत्नी ने बीच में कहा कि तुम भी आत्महत्या क्यों नहीं कर लेते हो। इस बात पर जज हंस पड़ी और कहा कि ये केस झूठे ही होते हैं,

तुम परिवार के बारे में सोचो और केस को सेटल करो। मैं केस सेटल करने के 5 लाख रुपए लूंगी।

अतुल सुभाष के सुसाइड नोट का एक पेज। इसमें उन्होंने जज पर 5 लाख रुपए मांगने का आरोप लगाया है।

 

पत्नी की मां ने कहा- तुम मर जाओगे तो तुम्हारा बाप पैसे देगा

अतुल ने बताया कि जब इस मामले को लेकर उसने सास से बात की, तो सास ने कहा कि तुमने अभी तक सुसाइड नहीं किया,

मुझे लगा आज तुम्हारे सुसाइड की खबर आएगी। इस पर अतुल ने उन्हें जवाब दिया कि मैं मर गया तो तुम लोगों की पार्टी कैसे चलेगी।

उसकी सास ने जवाब दिया कि तुम्हारा बाप पैसे देगा। पति के मरने के बाद सब पत्नी को होता है। तुम्हारे मां-बाप भी जल्दी मर जाएंगे।

उसमें भी बहू का हिस्सा होता है। पूरी जिंदगी तेरा पूरा खानदान कोर्ट के चक्कर काटेगा।

अतुल ने अपने नोट में अपनी सास के साथ हुई बातचीत का जिक्र किया है। उन्होंने दावा किया कि सास ने उन्हें मरने के लिए कहा।

 

अतुल ने अपने नोट में अपनी सास के साथ हुई बातचीत का जिक्र किया है। उन्होंने दावा किया कि सास ने उन्हें मरने के लिए कहा।

JusticeIsDue-AI-Engineer-Atul-Suicide-Case Wife-Nikita-Singhania-Mother-Brohter-Arrested

Wednesday Thoughts – भ्रम में जी रहे है… सब..! कि यह मेरा है, वो मेरा है…

मेरे कमाए हुए पैसे से मुझे और मेरे परिवार को ही परेशान किया जा रहा

अतुल ने कहा कि मुझे लगता है कि मेरे लिए मर जाना ही बेहतर होगा, क्योंकि जो पैसे मैं कमा रहा हूं उससे मैं अपने ही दुश्मन को बलवान बना रहा हूं।

मेरा कमाया हुआ पैसा मुझे ही बर्बाद करने में लग रहा है। मेरे ही टैक्स के पैसे से ये अदालत,

JusticeIsDue-AI-Engineer-Atul-Suicide-Case Wife-Nikita-Singhania-Mother-Brohter-Arrested

ये पुलिस और पूरा सिस्टम मुझे और मेरे परिवार और मेरे जैसे और भी लोगों को परेशान करेगा।

मैं ही नहीं रहूंगा तो न तो पैसा होगा और न ही मेरे मां-बाप और भाई को परेशान करने की कोई वजह होगी।

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button