सोनाली फोगाट मौत मामलें में सनसनीखेज खुलासा, जानें सभी डिटेल्स
Sonali Phogat मामले में अब तक करीब 5 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
Sensational disclosure in Sonali Phogat death case
पणजी/गोवा (समयधारा) : सोनाली फोगाट की मौत को लेकर रोज नए-नए सनसनीखेज खुलासे हो रहे है l
पहले इस स्वाभाविक मौत (दिल का दौरा) का मामला माना जा रहा था l
पर भाई और परिवार वालों की शिकायत पर जब इस मामले में कार्रवाई हुई तो करीब सोनाली फोगाट के PA सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया l
बाद में पता चला की सोनाली फोगाट के PA सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर ने सोनाली फोगाट की ह्त्या की थी l
इस मामले में 5 आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया जा चूका है l
Sonali Phogat Death:BJP नेता सोनाली फोगाट का हिसार में हुआ अंतिम संस्कार,बेटी यशोधरा ने दी मुखाग्नि
भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) को मौत से पहले गोवा (Goa) के रेस्टोरेंट में आरोपियों ने ‘मेथामफेटामाइन’ (Methamphetamine) नाम का ड्रग दिया था। गोवा पुलिस (Goa Police) ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस उपाधीक्षक जीवबा दलवी ने कहा कि अंजुना के कर्लीज रेस्टोरेंट में फोगाट को जो नशीला पदार्थ दिया गया था,
उसके बचे हुए हिस्से को रेस्टोरेंट के वॉशरूम से जब्त किया गया है। Sensational disclosure in Sonali Phogat death case
दलवी ने कहा, फोगाट को जो ड्रग दिया गया था। उसकी पहचान मेथामफेटामाइन के रूप में हुई है।
पुलिस ने इस मामले में अब तक फोगाट के निजी सहायक सुधीर सांगवान,
एक दूसरे सहयोगी सुखविंदर सिंह, रेस्टोरेंट के मालिक एडविन न्यून्स और कथित ड्रग पैडलर दत्ता प्रसाद गांवकर को गिरफ्तार किया है।
गांवकर ने कथित तौर पर सिंह और सांगवान को ड्रग सप्लाई किया था। गांवकर अंजुना के उसी होटल काम करता है, जहां फोगाट ठहरी थीं।
सोनाली फोगाट की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, शरीर पर चोट के निशान, दो आरोपी गिरफ्तार
जाने मेथमफेटामाइन ड्रग के बारें में
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑन ड्रग एब्यूज (NIDA) के मुताबिक, मेथमफेटामाइन एक घातक और शक्तिशाली ड्रग है।
इससे नशे की लत काफी तेजी से लगती है, जो सीधा आपके सेंट्रल नर्वस सिस्टम पर असर करता है।
क्रिस्टल मेथामफेटामाइन एक तरह का ड्रग है, जो कांच के टुकड़े या चमकदार, नीले-सफेद रॉक की तरह दिखता है।
Sensational disclosure in Sonali Phogat death case
यह केमिकल रूप से एम्फ़ैटेमिन के जैसा ही है, जो अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर (ADHD) और नार्कोलेप्सी,
Sonali Phogat Death:सोनाली फोगाट का बार-बार हुआ रेप,भाई का PA सांगवान पर आरोप-CBI जांच की मांग
एक तरह का नींद विकार, के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवा है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गांवकर ने सांगवान और सिंह को ड्रग बेचा था,
जिन्होंने फोगाट को कर्लीज रेस्टोरेंट में 22 और 23 अगस्त की आधी रात ड्रग दिया था।
उन्होंने कहा कि न्यून्स को इसलिए गिरफ्तार किया गया है कि उसके रेस्टोरेंट में यह घटना हुई थी।
पुलिस ने शुक्रवार को कहा था कि सांगवान और सिंह ने पानी में कथित तौर पर कुछ नशीला पदार्थ मिला दिया था
और उसे फोगाट को पीने के लिए मजबूर किया था। Sensational disclosure in Sonali Phogat death case
BJP नेता और Bigg Boss की पूर्व कंटेस्टेंट सोनाली फोगाट का हार्ट अटैक से निधन
42 साल की फोगाट को 23 अगस्त की सुबह उनके होटल से नॉर्थ गोवा जिले में अंजुना में सेंट एंथनी हॉस्पिटल मृत हालत में लाया गया था।
आइये जानते है अब तक सोनाली फोगाट की मौत को लेकर क्या-क्या अपडेटस आये है l
Sonali Phogat Death:BJP नेता सोनाली फोगाट का हिसार में हुआ अंतिम संस्कार,बेटी यशोधरा ने दी मुखाग्नि
सोनाली फोगाट की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने, शरीर पर चोट के निशान, दो आरोपी गिरफ्तार
Sonali Phogat Death:सोनाली फोगाट का बार-बार हुआ रेप,भाई का PA सांगवान पर आरोप-CBI जांच की मांग
Asia Cup – भारत पाक के महामुकाबले से पहले जाने यह महत्वपूर्ण अपडेट
सोनाली फोगाट की मौत हत्या..? या हार्ट अटैक..? परिवार वालों ने कहा साजिश
BJP नेता और Bigg Boss की पूर्व कंटेस्टेंट सोनाली फोगाट का हार्ट अटैक से निधन