![Sidhu Moose Wala Murder case-Delhis-special-cell-remands-Lawrence-Bishnoi-from-Tihar-Jail](/wp-content/uploads/2022/06/Sidhu-Moose-Wala-Murder-case-Delhis-special-cell-remands-Lawrence-Bishnoi-from-Tihar-Jail.webp)
Sidhu-Moose-Wala-Murder-case-Delhis-special-cell-remands-Lawrence-Bishnoi
नई दिल्ली:सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस(Sidhu Moose Wala Murder case)के तार दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई(Lawrence Bishnoi)से जुड़े मिले है।
इसलिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi)को रिमांड पर लिया(Sidhu-Moose-Wala-Murder-case-Delhis-special-cell-remands-Lawrence-Bishnoi)है।
दिल्ली की स्पेशल सेल गैंगस्टर लॉरेंस को लेकर तिहाड़ जेल(Tihar Jail)से लेकर निकल चुकी है और अब उससे पंजाबी गायक सिदधू मूसेवाला(Sidhu Moose Wala)हत्याकांड में पूछताछ की जाएगी।
![Sidhu Moose Wala Murder case-Delhis-special-cell-remands-Lawrence-Bishnoi-from-Tihar-Jail](/wp-content/uploads/2022/06/Sidhu-Moose-Wala-Murder-case-Delhis-special-cell-remands-Lawrence-Bishnoi-from-Tihar-Jail-300x197.webp)
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई को कोर्ट के माध्यम से एक दूसरे केस में 5 दिन की रिमांड पर लिया गया था, लेकिन अब सिद्धू मर्डर केस में उससे पूछताछ की(Sidhu-Moose-Wala-Murder-case-Delhis-special-cell-remands-Lawrence-Bishnoi)जाएगी।
गौरतलब है कि कनाडा स्थित गोल्ड बरार, जो कि लॉरेंस बिश्नोई का करीबी है, ने मूसे वाला के मर्डर की जिम्मेदारी ली है। सूत्रों ने बताया क इसके बाद तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
लॉरेंस बिश्नोई की ओर से पंजाब पुलिस(Punjab Police)की ओर से उसे अपने साथ ले जाने से रोकने के लिए कोर्ट में कल याचिका लगाई गई थी। लॉरेंस को डर सता रहा है कि उसे एनकाउंटर में मारा जा सकता है।
![Punjabi-singer-and-congress-leader-Sidhu-Moose-Wala-shot-dead-day-after-security- withdrawn-its-a-case-of-gang-war-says-Punjab-Police](/wp-content/uploads/2022/05/Punjabi-singer-and-congress-leader-Sidhu-Moose-Wala-shot-dead-300x197.webp)
गौरतलब है कि सिंगर सिद्धू मूसेवाला को एक स्वचालित असॉल्ट राइफल से 30 गोलियां मारी गई(Sidhu-Moose-Wala-shot-dead)थीं।
मूसे वाला ने इस साल के शुरुआत में कांग्रेस के टिकट पर पंजाब का विधानसभा चुनाव लड़ा था।
लॉरेंस बिश्नोई दिल्ली यूनिवर्सिटी का पूर्व छात्र नेता रहा है।
लोकप्रिय गायक केके का कोलकाता में कॉन्सर्ट के दौरान निधन,PM Modi और बॉलिवुड ने जताया दुख
हालांकि लॉरेंस के वकील ने मूसे वाला केस में अपने मुवक्किल की संलिप्तता से इनकार करते हुए सवाल उठाया है, “कोई आखिकार जेल में रहते हुए इस तरह के बड़े हत्याकांड की साजिश रच सकता है।
“पंजाब के पुलिस प्रमुख वीके भावरा ने कहा है कि हत्या की वारदात आपसी रंजिश का नतीजा लग रही है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “यह घटना गैंगवार का मामला प्रतीत होती है।
Sidhu-Moose-Wala-Murder-case-Delhis-special-cell-remands-Lawrence-Bishnoi