लाल किले से PM मोदी की हुंकार…सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय के लिए काम करेंगे
ये भारत न रुकता है, ये भारत न थकता है, ये भारत न हांफता है और न ही ये भारत हारता है, मणिपुर हिंसा सहित प्राक्रतिक आपदाओं आदि पर जारी है भाषण....ये अमृतकाल का पहला वर्ष है, या तो हम जवानी में जी रहे हैं, या हम इस कालखंड में जी रहे हैं।

independence-day-2023-celebration-live-updates pm-narendra-modi-speech in-hindi
नयी दिल्ली (समयधारा) : देश के प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि मेरे प्रिय 140 करोड़ परिवारजन। जनसंख्या की दृष्टि से भी हम विश्व में नंबर एक है। 140 करोड़ का देश,
मेरे भाई बहन और परिवारजन आज आजादी का पर्व मना रहा है। देश के कोटि-कोटि लोगों को आजादी के इस महान पर्व की कोटि-कोटि शुभकामनाएं।
ये भारत न रुकता है, ये भारत न थकता है, ये भारत न हांफता है और न ही ये भारत हारता है।
अब 6 जी की भी तैयारी कर रहे हैं। हमने टास्कफोर्स बना दिया है। हमारे देश में 25 साल से चर्चा हो रही थी कि देश में नई संसद बने।
ये मोदी है जो समय से पहले नई संसद बनाकर दे दिया। ये काम करने वाली सरकार है। निर्धारित लक्ष्यों को पार करने वाली सरकार है।
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे मेरे देशवासियों को महंगाई का बोझ कम से कम हो, मुझे इस दिशा में कदम उठाने हैं।
मेरा प्रयास निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि गांव-गांव तक पक्की सड़क बन रही है।
हम सेमी कंडक्टर का भी निर्माण कर रहे हैं। जिसका शिलान्यास जो हमारी सरकार करती है,
उसका उदघाटन भी हमारे कालखंड में ही करती है।
इन दिनों जो मैं शिलान्यास जो मैं कर रहा हूं आप लिख कर रखिए उसका उदघाटन भी आप सबने मेरे नसीब में ही छोड़े हुए हैं।
इन दिनों जो मैं शिलान्यास जो मैं कर रहा हूं आप लिख कर रखिए उसका उदघाटन भी आप सबने मेरे नसीब में ही छोड़े हुए हैं।
ऐसे परिवारजन जो शहरों में रहते हैं, किराये के मकान में रहते हैं, ऐसे अगर परिवारजन जो मकान बनाना चाहते हैं, जो बैंक से लोन मिलेगा उसके ब्याज के अंदर राहत देने का निर्णय किया है।
आने वाले 5 साल में मोदी की गारंटी है, देश पहले तीन वैश्विक इकॉनोमी में जगह लेगा। ये पक्का जगह ले लेगा।
आज 5 साल के मेरे एक कार्यकाल में साढ़े 13 करोड़ मेरे गरीब भाई बहन गरीबी की जंजीरों को तोड़कर नियो मिडिल क्लास के रूप में बाहर आए हैं, जीवन का इससे बड़ा कोई संतोष नहीं होता है।
पीएम मोदी ने कहा कि जब भ्रष्टाचार का राक्षस देश को दबोचे हुए थे। लाखों करोड़ के घोटाले अर्थव्यवस्था को डंवाडोल किए थे। लीकेज को हमने बंद किया।
मजबूत अर्थव्यवस्था बनाई। हमने गरीब कल्याण के लिए ज्यादा से ज्यादा धन खर्च किया।
जब देश आर्थिक रूप से संपन्न होता है तो सिर्फ तिजोरी नहीं भरता बल्कि का देश का सामर्थ्य बढ़ता है।
आज भारत ग्लोबल साउथ की आवाज बन रहा है। ग्लोबल इकॉनोमी और ग्लोबल सप्लाई चेन में भारत की हिस्सेदारी बढ़ी है।
आज भारत ने जो कमाया है वो दुनिया में स्थिरता की गारंटी लेकर आया है। विश्वास बन चुका है।
अब गेंद हमारे पाले में है। हमें अवसर जाने नहीं देना चाहिए, हमें मौका छोड़ना नहीं चाहिए।
सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय के लिए काम करेंगेपीएम मोदी ने कहा कि आज देश में जी-20 समिट के मेहमाननवाजी का अवसर मिला है।
पिछले 1 साल से जी 20 के अनेक ऐसे आयोजन हुए हैं उसने देश का सामर्थ्य से विश्व को परिचित करा दिया है।
भारत की विविधता को दुनिया अचंभे से देख रही है। भारत को जानने की समझने की इच्छा बढ़ी है। आज भारत का एक्सपोर्ट तेजी से बढ़ा है।
दुनिया के एक्सपर्ट इन सारे मानदंडों के आधार पर कह रहे हैं कि अब भारत रुकने वाला नहीं है। दुनिया की कोई भी रेटिंग एजेंसी वो भारत का गौरव कर रही है।
जिस तरह से द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद दुनिया में एक नया वर्ल्ड ऑर्डर ने आकार लिया था,
उसी तरह मैं देख रहा हूं कि कोरोना का बाद एक नया वर्ल्ड ऑर्डर बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है।
मेरे प्यारे परिवारजनों आप गौरव करेंगे बदलते हुए विश्व को शेप देने में आज 140 करोड़ देशवासियों का सामर्थ्य नजर आ रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत 1000 साल की गुलामी और आने वाले 1000 साल के भव्य पड़ाव पर खड़े हैं। इसलिए न हमें रुकना है। न दुविधा में जीना है।
हमें खोई हुई उस विरासत का गर्व करते हुए, खोई हुई समृद्धि को प्राप्त करते हुए आगे बढ़ना है। युवाशक्ति में हमें भरोसा है।

आज मेरे युवाओं ने दुनिया में पहले तीन स्टार्टअप इकोसिस्टम में भारत को स्थान दिला दिया है।
विश्व के युवाओं को अचंभा हो रहा है। भारत ने जो कमाल किया है वो दिल्ली, मुंबई और चेन्नै तक ही नहीं है।
टियर टू और टियर 3 के शहर भी कीर्तिमान गढ़ रहे हैं। हमारे छोटे शहर आकार और आबादी में छोटे हो सकते हैं।
लेकिन आशा और अकांक्षा और प्रयास और प्रभाव वो किसी से कम नहीं है।
पीएम मोदी ने कहा कि विश्वभर में भारत की चेतना के प्रति एक नई आशा पैदा हुई है।
ये प्रकाशपुंज से विश्व को अपने लिए ज्योति नजर आ रही है। हमारा सौभाग्य है कि कुछ ऐसी चीजें हमारे पास हैं,
जो हमारे पूर्वजों ने हमें विरासत में दी है। आज हमारे पास डेमोग्राफी है। हमारे पास डेमोक्रेसी है। हमारे पास डायवर्सिटी है।
ये त्रिवेणी भारत के सपने को आगे बढ़ाने का सार्मथ्य रखती है।
कितने बड़े गौरव का कालखंड है कि आज 30 साल से कम आयु की जनसंख्या दुनिया में कही हैं तो ये भारत मां की गोद में है।
इससे पहले,
आज 15 अगस्त महान क्रांतिकारी श्री अरबिंदो की 150वीं जयंती पूर्ण हो रही है। ये वर्ष स्वामी दयानंद सरस्वती के 150वीं जयंती का वर्ष है।
ये वर्ष मीराबाई भक्ति योग की सिरमौर 525 वर्ष का या पावन वर्ष है।
इसबार जब हम 26 जनवरी मनाएंगे वो हमारे गणतंत्र दिवस की 75वीं वर्षगांठ होगी l
मेरे प्यारे परिवारजन इसबार प्राकृतिक आपदा ने देश के अनेक हिस्सों में अकल्पनीय संकट पैदा किया है।
जिन परिवारों ने इस संकट में सहन किया मैं उन सभी परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं।
राज्य और केंद्र सरकार मिलकर उन सभी संकटों से मुक्त होकर तेज गति से आगे बढ़ेंगे। इसका विश्वास दिलाता हूं।
पिछले कुछ सप्ताह विशेषकर मणिपुर में जो हिंसा का दौर चला कई लोगों का अपना जीवन खोना पड़ा।
मां-बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ हुआ। लेकिन कुछ दिनों से लगातार शांति की खबरें आ रही हैं।
independence-day-2023-celebration-live-updates pm-narendra-modi-speech in-hindi
देश मणिपुर के लोगों के साथ है। देश मणिपुर के लोगों को पिछले कुछ दिनों से जो शांति बनाए रखी है,
उस शांति के पर्व को आगे बढ़ाएं। शांति से ही इसका रास्ता निकलेगा।
राज्य और केंद्र सरकार मिलकर उन समस्याओं के समाधान के लिए भरपूर प्रयास कर रही है।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत के वीरों ने इस कालखंड में कोई भूभाग ऐसा नहीं था कोई समय ऐसा नहीं था जब उन्होंने देश की आजादी के लौ को जलता न रखा हो।
मां भारती बेड़ियों से मुक्त होने के लिए उठ खड़ी हुई थी। जंजीरों को झकझोर रही थी।
देश की नारी शक्ति से लेकर कोई हिंदुस्तानी ऐसा नहीं था जो आजादी के सपने को लेकर जीता न हो।
त्याग और तपस्या का वो व्यापक रूप एक नए विश्वास जगाने वाला वो पल आखिरकार 1947 में देश में आजाद हुआ।
https://samaydhara.com/lifestyle/tuesday-thoughts-freedom-status-good-morning-quotes-motivation-quotes-in-hindi/
1000 साल की गुलामी में संजोये हुए सपने देश ने संवरते हुए देखा। मैं देख रहा हूं फिर एकबार देश के सामने एक मौका आया है।
independence-day-2023-celebration-live-updates pm-narendra-modi-speech in-hindi
ये अमृतकाल का पहला वर्ष है, या तो हम जवानी में जी रहे हैं, या हम इस कालखंड में जी रहे हैं।
सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय के लिए काम करेंगे।
इससे पहले,
भारत आज अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा(India’s-77th-Independence-Day-2023) है।
i15 अगस्त 1947 को भारत ने ब्रिटिश हुकूमत की 200 साल पुरानी गुलामी की जंजीरे तोड़कर एक स्वतंत्र,धर्मनिरपेक्ष गणराज्य के रूप में आजादी पाई(Independence Day)थी।
स्वतंत्रता दिवस का दिन प्रत्येक भारतीय के लिए सर्वाधिक गौरवांवित दिन है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार,15 अगस्त 1947 को लाल किले(Red Fort)पर तिरंगा(Independence-Day-2023) फहराया। उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई और अब लाल-किले की प्राचीर से देश के नाम 10वीं बार पीएम मोदी संबोधन(India’s-77th-Independence-Day-2023-celebration-PM-Modi-hoist-national-flag-at-Red-Fort)दे रहे है।
इस अवसर पर सभी गणमान्य शख्सियतों सहित गृहमंत्री अमित शाह और सभी केंद्रीय मंत्री लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस के जश्न में सम्मिलित है।
लाल किले की ओर जाने से पहले पीएम मोदी(PM Modi)ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि स्थल राजघाट जाकर बापू को श्रद्धासुमन अर्पित किए और जब पीएम मोदी लाल किला पहुंचे तो उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
स्वतंत्रता दिवस के दिन प्रत्येक देशवासी हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष, उनके बलिदान और कुर्बानी को नमन करता है और देश के प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर पर तिरंगा फहराते हुए देश को संबोधित करते(independence-day-2023-celebration-live-updates pm-narendra-modi-speech in-hindi)है और अपने कार्यकाल में देश की प्रगति के विषय में देश और दुनिया को अवगत कराते है। इस अवसर पर लाल किले के आसपास और पूरी दिल्ली में कड़े सुरक्षा इंतजाम किये गए है।
रक्षामंत्री सहित तीनों सेनाओं के अध्यक्ष पीएम मोदी की अगुवाई के लिए लाल किले पहुंच गए है और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi)लाल किला पहुंच गए है।
अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनावों (Loksabha Elections 2024) से पहले लाल किले से पीएम मोदी का आखिरी संबोधन होगा।
प्रधानमंत्री मोदी इस वार्षिक कार्यक्रम का इस्तेमाल अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करने, प्रमुख योजनाओं का अनावरण करने और देश के लिए अपना भावी दृष्टिकोण रखने के लिए करते रहे हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री 2014 के बाद से विभिन्न क्षेत्रों में हुए विकास की रुपरेखा सबके सामने रख सकते हैं. आने वाले वर्षों के लिए अपने दृष्टिकोण को रेखांकित कर सकते हैं, जैसा कि उन्होंने पिछले संबोधनों में भी किया है.
पिछले साल स्वतंत्रता दिवस पर ‘पंच प्रण’ की घोषणा प्रधानमंत्री के भाषण का मुख्य आकर्षण था, क्योंकि उन्होंने लोगों से 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने, औपनिवेशिक मानसिकता के किसी भी निशान को खत्म करने, विरासत पर गर्व करने, एकता की ताकत को बढ़ावा देने और ईमानदारी के साथ नागरिकों के कर्तव्यों को पूरा करने का आह्वान किया था।
independence-day-2023-celebration-live-updates pm-narendra-modi-speech in-hindi