breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराज्यों की खबरें

कोरोना का नया कहर : महाराष्ट्र में एक दिन में आये 8,000 से ज्यादा नए केस

भारत में कोरोना के दो नए स्ट्रेन मिलने से खलबली, 5 राज्यों में बढ़ रहे मामले, केंद्र ने 10 राज्यों में टीम भेजी

india corona huge increase in corona cases

नई दिल्ली (समयधारा) : महाराष्ट्र में एक दिन में आये 8,000 से ज्यादा नए केस, 5 राज्यों में बढ़ रहे मामले l 

देश भर में कोरोना फिर पैर पसार रहा है l बात करें महाराष्ट्र की तो पिछले 24 घंटे में राज्य में 8807 नए मरीज सामने आए हैं

जबकि 80 लोगों की मौत संक्रमण की वजह से हुई है l 

महानगर मुंबई की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटों में 1167 नए मामले सामने आए और 4 लोगों की मौत हो गई l 

इस दौरान 2772 लोगों को अस्पतालों से डिस्चार्ज भी किया गया l 

corona news updates in hindi maharashtra kerala thousand new cases, कोरोना का फिर कहर, महाराष्ट्र-केरल में हजारों नए केस,राज्य हाई अलर्ट पर
कोरोना का फिर कहर, महाराष्ट्र-केरल में हजारों नए केस,राज्य हाई अलर्ट पर

राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 21,21,119 हो गई है l 

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिन में 80 और मरीजों की मौत होने की जानकारी सामने आयी जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 51,937 हो गई है l 

इससे पहले, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई सहित महाराष्ट्र-केरल में कोरोना के नए कहर से आतंक मचा हुआ हैl 

 मुंबई में कोरोना के केस बढ़ने के बावजूद लोग मास्क पहनने में लापरवाही बरत रहे है l

इसका नतीजा यह रहा की जहाँ मुंबई में रोजाना केस 300-350 के आसपास आ रहे थे, अब वह बढ़कर 1000 के करीब पहुँच गए है l

india corona huge increase in corona cases

बुधवार को 2,772 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे राज्य में अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 20,08,623 हो गई l 

मुंबई में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्‍या इस समय 6900 है जबकि पुणे में इस समय कोरोना के 10427 एक्टिव केस हैं l

ठाणे में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्‍या 6552 है l

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की चेतावनी के बाद भी बिना मास्क पहने घूमने वालों की कमी नहीं है l

मुम्बई में कोरोना संक्रमण (Corona infection) के बढ़ते खतरे को देखते हुए,

अब मुम्बई पुलिस (Mumbai police) को भी बिना मॉस्क पहने लोगों से जुर्माना वसूलने का अधिकार दे दिया गया है,

मुम्बई में फिर से लॉकडाउन न लगाना पड़े, 

इसके लिए लोगों को सख्ती से नियम कानून का पालन कराने के लिए अब मुम्बई पुलिस भी एक्शन में है और जगह-जगहं लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर चुकी है l 

महाराष्ट्र के अमरावती में 1 हफ्ते के लॉकडाउन का ऐलान किया गया है l 

इस लॉकडाउन को अमरावतीके व्यापारियों का पूरा सहयोग मिला l india corona huge increase in corona cases

रात 8 बजे से पहले ही अमरावती की सभी दुकानें बंद हो गई थीं और रास्तों पर सन्नाटा छा गया था l 

लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए व्यापारियों ने 8 बजे अपनी दुकाने बंद करने का फैसला लिया था l

वही बेंगलुरु के एक अपार्टमेंट में 113 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सामने आई थी l 

इतनी बड़ी संख्या में लोगों को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया थाl

अब बेंगलुरु (Bengaluru) के एक अपार्टमेंट कॉम्पलेक्स में 10 मरीजों के कोरोना संक्रमित (Corona Positive) पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया l 

बृहद बेंगलुरु महानगर पालिका आयुक्त एन मंजुनाथ प्रसाद ने एक बयान में कहा कि

एसजेआर वाटरमार्क अपार्टमेंट में 15 फरवरी से 22 फरवरी के बीच संक्रमण के दस मामले सामने आए l 

इस कैंपस में 9 ब्लॉक हैं, जिनमें करीब 1,500 लोग रहते हैं l 

अधिकारी के अनुसार संक्रमण के मामले सामने आने के बाद छह ब्लॉक को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया हैl

india corona huge increase in corona cases

भारत के टॉप 10 कोरोना संक्रमित राज्य : 

  1. महाराष्ट्र – 21,21,119  (8,807)  व  मौतें – 51,937 (80)
  2. केरल – 10,36,869 (2,212)  व  मौतें – 4,105 (16)
  3. कर्नाटका – 9,48,466 (317)  व  मौतें – 12,299 (5)
  4. आंध्रप्रदेश – 8,89,339 (41)  व  मौतें – 7,167 (00)
  5. तमिलनाडू – 8,48,724 (449)  व  मौतें – 12,466 (06)
  6. दिल्ली – 6,38,028 (128)  व  मौतें – 10,901 (01)
  7. उत्तरप्रदेश – 6,02,869 (84)  व  मौतें – 8,716 (01)
  8. पश्चिमबंगाल – 5,73,910 (148)  व  मौतें – 10,251 (02)
  9. ओडिशा – 3,36,705 (69)  व  मौतें – 1914 (00)
  10. तेलंगाना – 3,19,626 (83)  व  मौतें – 2785 (00) 

(इनपुट पीटीआई भाषा से भी)

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button