Corona का महाराष्ट्र-दिल्ली सहित कई राज्यों में बड़ा विस्फोट, एक दिन में आयें नए मामलों ने चिंता बढ़ाई
पिछले 24 घंटो में महराष्ट्र में 41,434 नए मामलें वही दिल्ली में भी 20,181नए केस
india-corona-news state-wise-updates omicron-covid19 maharashtra-delhi-corona-updates
महाराष्ट्र/दिल्ली (समयधारा) : देश भर में कोरोना के नए केसों ने चिंता की नयी लहर बना दी है l
पिछले 24 घंटो में महराष्ट्र में 41,434 नए मामलें वही दिल्ली में भी 20,181नए केस आये है l
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना के नए मामलें 20,318 आये हैl
केरल में 5944, पश्चिम बंगाल 18802, तमिलनाडु 10978, कर्नाटक 8906, चंडीगढ़ 541, उत्तराखंड 1560, उत्तर प्रदेश 6411, छतीसगढ़ 3455, हरियाणा 3541, असम 1254
पिछले 24 घंटो में राज्यों के अनुसार कोरोना के मामलें इस प्रकार है l
देश में कोरोना के नए मामलों में भारी उछाल-141986 दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू
देश में कोरोना के नए मामलों में भारी उछाल-141986, दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू
महाराष्ट्र : india-corona-news state-wise-updates omicron-covid19 maharashtra-delhi-corona-updates
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 41,434 नए मामले आए हैं और इससे 13 लोगों की मौतें हुई हैं।
शनिवार को महाराष्ट्र सरकार की तरफ से जारी एक हेल्थ बुलेटिन में यह जानकारी दी हई।
महाराष्ट्र सरकार ने साथ ही यह भी बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 9,671 लोग कोरोना से ठीक भी हुई है।
महाराष्ट्र में इस कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 1,73,238 हो गई है।
उत्तर प्रदेश चुनाव-जानियें 7 चरणों की सभी 403 सीटों पर कब-कहाँ होंगे चुनाव
उत्तर प्रदेश चुनाव-जानियें 7 चरणों की सभी 403 सीटों पर कब-कहाँ होंगे चुनाव
महाराष्ट्र ने बताया कि राज्य में पॉजिटिविटी रेट 9.77 फीसदी पहुंच गई है। यानी राज्य में प्रत्येक 100 लोगों के कोरोना टेस्ट कराने पर 9.77 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है।
दिल्ली : india-corona-news state-wise-updates omicron-covid19 maharashtra-delhi-corona-updates
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 20,181 नए मामले आए हैं और इससे 7 लोगों की मौतें हुई हैं। शनिवार को दिल्ली सरकार की तरफ से जारी एक हेल्थ बुलेटिन में यह जानकारी दी हई।
दिल्ली सरकार ने साथ ही यह भी बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 11,869 लोग कोरोना से ठीक भी हुई है।
दिल्ली में इस कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 48,178 हो गई है।
दिल्ली ने बताया कि राज्य में पॉजिटिविटी रेट 19.6 फीसदी पहुंच गई है।
5 राज्यों में 7 चरणों में 10 फरवरी से 7 मार्च तक चुनाव, 10 मार्च को मतगणना
5 राज्यों में 7 चरणों में 10 फरवरी से 7 मार्च तक चुनाव, 10 मार्च को मतगणना
यानी राज्य में प्रत्येक 100 लोगों के कोरोना टेस्ट कराने पर 19.6 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है।