टमाटर ने किये ग्राहकों के गाल-लाल, 100 पार पहुंचा दाम

पेट्रोल-डीजल के बाद अब टमाटर के दाम भी 100 के पार पहुँच गए.

india inflation tomato price increase tamatar ke daam 100 ke paar

नयी दिल्ली (समयधारा) : पेट्रोल-डीजल के बाद अब टमाटर के दाम भी 100 के पार पहुँच गए l 

देश भर में महंगाई ने जीना हराम किया हुआ है l उस पर अब टमाटर ने लोगों के गाल-लाल कर दिये है l 

देश के दक्षिण भारत में मुसलाधार बारिश से सबसे ज्यादा बुरा हाल टमाटर और सब्जियों के दामों पर हुआ है l 

साउथ इंडिया की मंडियों में टमाटर 100 रुपये किलो के पार पहुँच गए है l वही मुंबई हो या चेन्नई वहां भी इनका यही हाल है l 

Wednesday Thoughts : गलत इंसान कितना भी मीठा बोले एक दिन

दिल्ली में भी टमाटर 70 रुपये से 80 रुपये किलो के करीब बिक रहे है l 

वही अन्य सब्जियों के हाल भी काफी बुरें है l मटर 100 से 150 रुपये किलो तो वही हरी सब्जियों भी 40 से 80 रुपये किलो बिक रही हैl 

जानियें देश के प्रमुख शहरों  में कितने है टमाटर व अन्य सब्जियों के दाम :   

  • दिल्ली :  टमाटर-70 से 90 रूपये किलो,  हरी सब्जियां-40 से 80 रुपये किलो l
  • मुंबई : टमाटर-70 से 110 रूपये किलो,  हरी सब्जियां-60 से 90 रुपये किलो  l

बड़ी गिरावट के बाद शेयर बाजार में लौटी रौनक, Stock Market ऊपर बंद

  • चेन्नई : टमाटर-110 से 160 रूपये किलो,  हरी सब्जियां-80 से 120 रुपये किलो l  
  • कोलकाताः टमाटर-70 से 100 रूपये किलो,  हरी सब्जियां-60 से 100 रुपये किलो l  
  • बैंगलोर : टमाटर-100 से 150 रूपये किलो,  हरी सब्जियां-80 से 150 रुपये किलो l

यह हाल तो देश के प्रमुख मेट्रो सिटी का है, देश की अन्य छोटे-छोटे मेट्रो शहर और शहर में हाल काफी बुरा है l

Confirm BB15 : बिग बॉस का सबसे चेहता यह सदस्य घर से होगा बेघर

india inflation tomato price increase tamatar ke daam 100 ke paar

पेट्रोल-डीजल के दामों ने पहले जीना हराम कर रखा था l दिवाली पर वैट कम होने से इनके दामों में कमी आई l

पर बेमौसम बारिश ने एक बार फिर रसोई की कई जरुरी वस्तुओं के दाम बढ़ा दिये l

बारिश से बाढ़ जैसे हालातों ने फसलों को बर्बाद करके रख दिया है l जिससे टमाटर सहित कई सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे l 

गणेशजी और बुधवार, करें यह काम और हो जाए मालामाल.!!!

इससे पहले टमाटर के दामों में काफी गिरावट दर्ज की गयी हालात तो यह हो गए थे की

टमाटर उत्पादकों ने टमाटर सडक पर फैंक दिएl तो किसीने टमाटरों को मंडी में भेजना ही मुनासिब नहीं समझा थाl  

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button