![indian-railway-historic-act-make-world's-first-hospital-train-for-free-treatment--1_optimized](/wp-content/uploads/2021/01/indian-railway-historic-act-make-worlds-first-hospital-train-for-free-treatment-1_optimized.jpg)
Indian railway historic act make world’s first hospital train for free treatment
नई दिल्ली:भारतीय रेलवे(Indian railway)ने सोमवार को इतिहास रच(historic act)दिया।दरअसल, भारतीय रेलवे ने विश्व की पहली हॉस्पिटल ट्रेन बनाई है जोकि मरीजों का मुफ्त में इलाज (make world’s first hospital train for free treatment)करेगी।
पूरी दुनिया में अभी तक किसी भी देश ने इस तरह की खास ट्रेन की शुरुआत नहीं की है। यह भारतीय रेलवे का ऐतिहासिक कारनामा है।
भारतीय रेलवे की पहली हॉस्पिटल ट्रेन को लाइफलाइन एक्सप्रेस (Lifeline Express) नाम दिया गया है।
खास बात यह है कि इस हॉस्पिटल ट्रेन में विभिन्न तरह की सुविधाएं है। इसकी जानकारी रेल मंत्रालय ने ट्विटर के जरिए हॉस्पिटल ट्रेन की तस्वीरें शेयर की हैं।
प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,असम के बदरपुर स्टेशन पर लाइफलाइन एक्सप्रेस ट्रेन खड़ी है।इस हाईटेक ट्रेन में मॉडर्न टेक्निकल उपकरण और डॉक्टर्स की टीम है,जिसमें कि दो मॉर्डन ऑपरेशन थिएटर और 5 ऑपरेटिंग टेबल सहित तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं।
विश्व की पहली हॉस्पिटल ट्रेन की खासियत-world’s first hospital train-Lifeline Express
इंडियन रेलवे ने जारी की विश्व की पहली हॉस्पिटल ट्रेन लाइफलाइन एक्सप्रेस में मरीजों के फ्री इलाज की व्यवस्था है।
इस ट्रेन में अस्पताल की सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसलिए इस ट्रेन का नाम लाइफलाइन एक्सप्रेस रखा गया है।
गौरतलब है कि कोरोना काल(Coronavirus)में रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए भारतीय रेलवे ने उत्कृष्ट व्यवस्था की है।जिसमें रेलवे स्टेशनों पर ऑटोमेटिक टिकट चेकिंग मशीन समेत कई सुविधाओं का समावेश है।
कोरोना संक्रमण के समय में हाईटेक होते जा रहे रेलवे ने मेडिकल असिस्टेंट रोबोट सहित तमाम आधुनिक मशीनों की शुरुआत की है।