breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराजनीति
Trending

77th Independence Day 2023:भारत मना रहा है अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस,लाल किले की प्राचीर पर पीएम मोदी ने किया ध्वजारोहण

लाल किले की ओर जाने से पहले पीएम मोदी(PM Modi)ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि स्थल राजघाट जाकर बापू को श्रद्धासुमन अर्पित किए और जब पीएम मोदी लाल किला पहुंचे तो उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

India’s-77th-Independence-Day-2023-celebration-PM-Modi-hoist-national-flag-at-Red-Fort

नई दिल्ली:भारत आज अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा(India’s-77th-Independence-Day-2023) है।

15 अगस्त 1947 को भारत ने ब्रिटिश हुकूमत की 200 साल पुरानी गुलामी की जंजीरे तोड़कर एक स्वतंत्र,धर्मनिरपेक्ष गणराज्य के रूप में आजादी पाई(Independence Day)थी। 

स्वतंत्रता दिवस का दिन प्रत्येक भारतीय के लिए सर्वाधिक गौरवांवित दिन है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार,15 अगस्त 1947 को लाल किले(Red Fort)पर तिरंगा(Independence-Day-2023) फहराया। उन्हें 21 तोपों की सलामी दी गई और अब लाल-किले की प्राचीर से देश के नाम 10वीं बार पीएम मोदी संबोधन(India’s-77th-Independence-Day-2023-celebration-PM-Modi-hoist-national-flag-at-Red-Fort)दे रहे है।

 

इस अवसर पर सभी गणमान्य शख्सियतों सहित गृहमंत्री अमित शाह और सभी केंद्रीय मंत्री लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस के जश्न में सम्मिलित है।

 

लाल किले की ओर जाने से पहले पीएम मोदी(PM Modi)ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि स्थल राजघाट जाकर बापू को श्रद्धासुमन अर्पित किए और जब पीएम मोदी लाल किला पहुंचे तो उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

स्वतंत्रता दिवस के दिन प्रत्येक देशवासी हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष, उनके बलिदान और कुर्बानी को नमन करता है और देश के प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर पर तिरंगा फहराते हुए देश को संबोधित करते(India’s-77th-Independence-Day-2023-celebration-PM-Modi-hoist-national-flag-at-Red-Fort)है और अपने कार्यकाल में देश की प्रगति के विषय में देश और दुनिया को अवगत कराते है। इस अवसर पर लाल किले के आसपास और पूरी दिल्ली में कड़े सुरक्षा इंतजाम किये गए है।

रक्षामंत्री सहित तीनों सेनाओं के अध्यक्ष पीएम मोदी की अगुवाई के लिए लाल किले पहुंच गए है और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi)लाल किला पहुंच गए है।

अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनावों (Loksabha Elections 2024) से पहले लाल किले से पीएम मोदी का आखिरी संबोधन होगा।

प्रधानमंत्री मोदी इस वार्षिक कार्यक्रम का इस्तेमाल अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करने, प्रमुख योजनाओं का अनावरण करने और देश के लिए अपना भावी दृष्टिकोण रखने के लिए करते रहे हैं।

ऐसा माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री 2014 के बाद से विभिन्न क्षेत्रों में हुए विकास की रुपरेखा सबके सामने रख सकते हैं. आने वाले वर्षों के लिए अपने दृष्टिकोण को रेखांकित कर सकते हैं, जैसा कि उन्होंने पिछले संबोधनों में भी किया है.

पिछले साल स्वतंत्रता दिवस पर ‘पंच प्रण’ की घोषणा प्रधानमंत्री के भाषण का मुख्य आकर्षण था, क्योंकि उन्होंने लोगों से 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने, औपनिवेशिक मानसिकता के किसी भी निशान को खत्म करने, विरासत पर गर्व करने, एकता की ताकत को बढ़ावा देने और ईमानदारी के साथ नागरिकों के कर्तव्यों को पूरा करने का आह्वान किया था।

 

 

 

 

India’s-77th-Independence-Day-2023-celebration-PM-Modi-hoist-national-flag-at-Red-Fort

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button