Jammu-Kashmir-Vasuki-Nag-Mandir-sabotage-bhadarkashi-temple-attack
जम्मू :जम्मू-कश्मीर(Jammu-Kashmir) में दिनोंदिन हालात बद से बदत्तर होते जा रहे है।
कश्मीरी पंडितों(Kashmir Pandits)पर निरंतर हमले तो ही रहे है, अब हिंदुओं की आस्था पर फिर से चोट पहुंचाई गई है। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में प्राचीन वासुकी नाग मंदिर में सोमवार तड़के तोड़फोड़ की गई(Jammu-Kashmir-Vasuki-Nag-Mandir-sabotage-bhadarkashi-temple-attack)है।
इससे गुस्साएं लोग प्रदर्शन पर उतारी है। हिंदुओं के वासुकी नाग मंदिर पर हमले के विरोध में कई हिंदू संगठन जम्मू-कश्मीर में सड़क पर उतर आएं(Jammu-Kashmir-Vasuki-Nag-Mandir-sabotage-angry-people-protest)है।
इन लोगों ने जमकर नारेबाजी की है और मंदिर को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
वासुकी नाग मंदिर(Vasuki-Nag-Temple)भदरवाह को भद्रकाशी(bhadarkashi-temple-attack)के नाम से भी जाना जाता है।
तोड़फोड़ रविवार देर रात या सोमवार तड़के की गई (Jammu-Kashmir-Vasuki-Nag-Mandir-sabotage)है।
जम्मू में पिछले कई दिनों से हिंदू मंदिरों(Hindu Mandir) को निँशाना बनाया जा रहा है।
जबकि अब जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश बनाया जा चुका है लेकिन सरकार लगातार वहां हिंदुओं और कश्मीरी पंडितों को सुरक्षित वातावरण दिलाने में नाकामयाब रही है।
आपको बता दें कि इससे पहले भी जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी पंडितों की आस्था पर चोट पहुंचाते हुए भार्गशिका मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी और पवित्र चिन्ह को भी आग लगा दी गई थी।
उसी कड़ी में अब वासुकी नाग मंदिर(Vasuki-Nag-Mandir-sabotage)में तोड़फोड़ की गई है। बताया जा रहा है कि सुबह पुजारी जब मंदिर पहुंचे तो वहां की स्थिति देखकर दंग रह गए।
मंदिर में बाहर से लेकर अंदर तक तोड़फोड़ की गई(Jammu-Kashmir-Vasuki-Nag-Mandir-sabotage-bhadarkashi-temple-attack)थी।
मंदिर के अंदर मूर्तियों पर फेंके गए पत्थर
मंदिर के दरवाजे, खिड़कियां टूटे पड़े थे। मंदिर के अंदर मूर्ति के ऊपर भी पत्थर फेंके गए थे। पुजारी ने इलाके के लोगों और पुलिस को सूचना(Jammu-Kashmir-Vasuki-Nag-Mandir-sabotage-bhadarkashi-temple-attack)दी।
जैसे-जैसे यह खबर फैली मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने मंदिर पर हमले को लेकर अपना गुस्सा जाहिर करना शुरू कर दिया।
बताया जा रहा है कि मूर्तियों पर पथराव के कारण उनके चेहरे टूट गए। मूर्तियां खंडित भी हुई हैं। लोगों ने कहा कि यह मंदिर प्राचीन है और उनकी इससे आस्था है। मंदिर में तोड़फोड़ करने वालों पर कार्रवाई की जाए।
Jammu-Kashmir-Vasuki-Nag-Mandir-sabotage-bhadarkashi-temple-attack