lockdown-extended-in-india-till-31st-may 14-days-lockdown4
नई दिल्ली (समयधारा) : केंद्र सरकार देश भर में लॉकडाउन बढ़ाएगी l
यह लॉकडाउन 14 दिनों का होगा l जो 31 मई तक चलेगा l इसके लिए जरुरी गाइडलाइसेंस जल्द ही जारी होगी l
गौरतलब है कि देश में इस समय कोरोना से हालात काफी खराब है l
इससे पहले, महाराष्ट्र, पंजाब और तमिलनाडु ने पहले ही लॉक डाउन 31 मई तक बढ़ा दिया था l
जानियें केंद सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइन l
- चिकित्सा में सहयोग करने वाले होटल के अलावा सभी होटल और रेस्तरां बंद रहेंगे।
- होम डिलिवरी की सुविधा रहेगी जारी l
- लॉकडाउन 4.0 में भी मेट्रो और रेल सेवा बंद रहेगी।
- सामान्य हवाई सेवा भी नहीं होगी शुरू। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी जारी रहेगी l
- स्कूल, कॉलेज और कोचिंग भी बंद रहेंगी।
- मेट्रो और रेल सेवाएं अभी नहीं चलेगी.
- शॉपिंग मॉल बंद रहेंगे.
- धार्मिक स्थल बंद रहेंगे.
- राज्यों के बीच आपसी सहमति के बीच बसों की सेवाएं शुरू होगी l
- कंटेनममेंट ज़ोन को छोड़कर अंतरराज्यीय बस सेवाएं शुरू होंगी l
- कंटेनमेंट जोन में बस सेवाएं नहीं l
- बुजुर्ग और 10 साल से कम उम्र के बच्चे को घर पर रहने की हिदायत l
- शाम-7 बजे सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा l
- पहले जोन केंद्र सरकार तय करती थी अब रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन राज्य तय करेंगे l
- स्वास्थ्यकर्मी एक राज्य से दूसरे राज्य में आ जा सकते हैं l उन पर कोई पाबंदी नहीं होगी l
- स्टेडियम और स्पोर्ट्स कांपलेक्स खुल सकते हैं। लेकिन दर्शकों की अनुमति नहीं होगी l