breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूज
Trending

LPG के दाम में इजाफा, सरकार ने मारा महंगाई का एक और लाफा..!

गैस सिलेंडर के दाम 8.50 रुपये तक बढ़े, जानें दिल्ली, मुंबई, बिहार सहित किस राज्य में कितना हुआ परिवर्तन.

LPG-Cylinder-Price-Hiked-1st-August-2024 New-Rates-Rasoi-Gas-Mahnagi-Ya-Sasti

नईं दिल्ली (समयधारा) : हर महीने की पहली तारीख की तरह ही अगस्त महीने की पहली तारीख को भी तेल-गैस कंपनियां देश में एलपीजी घरेलू(LPG Gas Cylinder) और कमर्शियल सिलेंडर(Commercial cylinder price) के नए दामों का निर्धारण करती है l 

बजट (#Budget2024) के बाद पहली बार एलपीजी के दाम (#LPG Price on 1 August 2024) आज जारी हुए l

जिसमे आम लोगों को बजट के बाद झटका लग गया है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 8.50 रुपये तक बढ़ा दिये हैं।

कंपनियों ने 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है,

Rules change:1अगस्त से जारी ये नए नियम,आपकी जिंदगी पर डालेंगे प्रभाव,जानें यहां

Rules change:1अगस्त से जारी ये नए नियम,आपकी जिंदगी पर डालेंगे प्रभाव,जानें यहां

लेकिन 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर महंगा कर दिया है। IOCL की वेबसाइट के मुताबिक ये बदले हुए रेट आज 1 अगस्त 2024 से लागू हो गए हैं।

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज से 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 8.50 रुपये तक बढ़ा दिये हैं।

दिल्ली में दाम 1652.50 रुपए हो गया है। कोलकाता में सिलेंडर 1764.50 रुपए में मिलेगा।

मुंबई में सिलेंडर 1605 रुपये में मिलेगा। चेन्नई में सिलेंडर 1817 रुपए का हो गया है।

LPG-Cylinder-Price-Hiked-1st-August-2024 New-Rates-Rasoi-Gas-Mahnagi-Ya-Sasti

14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

दिल्ली में यह ₹803, कोलकाता में ₹829, मुंबई में ₹802.50 और चेन्नई में ₹818.50 में मिल रहा है।

आम ग्राहकों के लिए दिल्ली में इसकी कीमत 803 रुपये बनी हुई है जबकि उज्ज्वला के लाभार्थियों के लिए इसकी कीमत 603 रुपये है।

Rules change 1st September 2023:आज 1 सितंबर से बदल गए कई अहम नियम,फटाफट जानें यहां

1 जुलाई को 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 30 रुपए तक कम कर दिये थे।

दिल्ली में दाम 1646 रुपए, कोलकाता में सिलेंडर 1756 रुपए, मुंबई में सिलेंडर 1598 रुपये, चेन्नई में सिलेंडर 1809 रुपए थी।

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 जून को 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 72 रुपए तक कम किये थे।

तब दाम दिल्ली में 1676 रुपए, कोलकाता में सिलेंडर 1787 रुपए, मुंबई में सिलेंडर 69.50 रुपए कम होकर 1629 रुपये और चेन्नई में सिलेंडर 1840.50 रुपए का हो गया था।

Editorial On Budget 2024-बजट पावरफुल या जनता फिर बनी फूल..?

LPG-Cylinder-Price-Hiked-1st-August-2024 New-Rates-Rasoi-Gas-Mahnagi-Ya-Sasti

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button