
Modi-Slams-Pakistan-After-Pahalgam-Attack
बिहार/नयी दिल्ली (समयधारा) : पहलगाम हमले के बाद जानें अभी तक के सारे अपडेट, पाक पर प्रतिबंध से लेकर देश के लोगों का आक्रोश जानें सब कुछ. l
Pahalgam Attack : पहले मौन फिर हुंकार मोदी की कड़ी चेतावनी, पाक का शेयर बाजार धडाम
- जम्मू और श्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भारत ने बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कूटनीतिक कदमों की घोषणा की और सिंधु नदी के जल बंटवारे को नियंत्रित करने वाली सिंधु जल संधि को निलंबित करने का फैसला किया। इसके एक दिन बाद राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मधुबनी में एक कार्यक्रम में भाग लिया, जहां उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले 26 लोगों के प्रति मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
Shimla Agreement 1972 in Hindi: जानिए इसके 5 सबसे बड़े तथ्य!
“Shimla Agreement 1972 in Hindi: जानिए इसके 5 सबसे बड़े तथ्य!”
- अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, अपनी बात प्रारंभ करने से पहले मैं आप सबसे प्रार्थना करना चाहता हूं, आप जहां हैं, वहीं अपने स्थान पर बैठकर ही 22 अप्रैल को जिन परिवारजनों को हमने खोया है, उनको श्रद्धाजंलि देने के लिए हम कुछ पल का मौन रखेंगे। इसके बाद उन्होंने मंच पर हाथ जोड़कर और आंख बंद कर मौन धारण किया।
- पहलगाम हमले पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूरा देश जानता है कि कैसे “आतंकवादियों ने निर्दोष नागरिकों की बेरहमी से हत्या की, और भारत पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है।”
Modi-Slams-Pakistan-After-Pahalgam-Attack
- पहलगाम की घटना के बारे में बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, इस घटना को अंजाम देने वाले षड्यंत्रकारियों और आतंकवादियों को उनकी कल्पना से परे सजा मिलेगी।
- उन्होंने कहा, 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति अब आतंक के आकाओं की रीढ़ तोड़ देगी।
- बिहार में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, पहलगाम में आतंकवादियों ने जिस क्रूरता से हत्याएं कीं, उससे पूरा देश व्यथित है।
- प्रधानमंत्री मोदी ने आश्वासन दिया कि भारत हर आतंकवादी की पहचान करेगा, उसे ट्रैक करेगा और उसे दंडित करेगा। उन्होंने कहा, आतंकवाद से भारत की भावना कभी नहीं टूटेगी। हम दुनिया के कोने-कोने तक उनका पीछा करेंगे। आतंकवाद को दंडित किए बिना नहीं छोड़ा जाएगा।
- उन्होंने आगे कहा, कल्पना से परे सजा दी जाएगी और अब वक्त आ चुका है कि आतंक बची खुची जमीन को भी मिट्टी में मिला दिया जाए।
भारत ने दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है।
भारत ने घोषणा की कि पाकिस्तान के साथ 1960 का सिंधु जल समझौता रद्द कर दिया है।
साथ ही सभी पाकिस्तानियों के वीजा भी रद्द कर दिए गए हैं। अटारी बॉर्डर बंद करने का ऐलान भी किया गया है।
ये फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार शाम को हुई CCS की बैठक में लिए गए हैं।
Thursday Thoughts : “जीवन के वो 25 सबक जो आपकी सोच बदल देंगे! 🌟 #LifeLessons”
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, आज शाम प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक हुई।
CCS को पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकवादी हमले के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक मारे गए थे।
कई अन्य घायल हुए थे। CCS ने हमले की कड़े शब्दों में निंदा की और पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की उम्मीद जताई।
Modi-Slams-Pakistan-After-Pahalgam-Attack
1. 1960 की सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से स्थगित रखा जाएगा,
जब तक कि पाकिस्तान विश्वसनीय और अपरिवर्तनीय रूप से सीमा पार आतंकवाद के लिए अपने समर्थन को त्याग नहीं देता।
2. इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट अटारी को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया जाएगा।
जो लोग वैलिड अप्रूवल के साथ सीमा पार कर चुके हैं, वे 1 मई 2025 से पहले उसी रास्ते से वापस आ सकते हैं।
Wednesday Thoughts : वक्त से लड़ो, हालात से नहीं…क्योंकि वक्त बदलते ही हालात खुद-ब-खुद बदल जाते हैं.
3. SAARC वीजा छूट योजना के तहत पाकिस्तानी नागरिकों को भारत की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
पाकिस्तानी नागरिकों को अतीत में जारी किए गए किसी भी SPES वीजा को रद्द माना जाएगा।
SPES वीजा के तहत भारत में मौजूद किसी भी पाकिस्तानी नागरिक के पास भारत छोड़ने के लिए 48 घंटे का समय है।
4. नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग में डिफेंस, मिलिट्री, नौसेना और वायु सेना के सलाहकारों को अवांछित व्यक्ति (persona non grata) घोषित कर दिया गया है। उनके पास भारत छोड़ने के लिए एक हफ्ते का समय है।
5. भारत इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग से अपने डिफेंस, नेवी और वायु सेना सलाहकारों को वापस बुलाएगा।
संबंधित उच्चायोगों में ये पद निरस्त माने जाएंगे। दोनों उच्चायोगों से सेवा सलाहकारों के पांच सहायक कर्मचारियों को भी वापस बुलाया जाएगा।
01 मई 2025 तक और कटौती करके उच्चायोगों की कुल संख्या को वर्तमान 55 से घटाकर 30 कर दिया जाएगा।
Friday Thoughts : “खामोश रहना एक कला है, और समझदार वही है जो इसे जानता है.”
CCS में लिए गए फैसलों जानकारी विदेश मंत्रालय ने आधिकारिक तौर पर इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।
पहलगाम आतंकी हमले पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, इस आतंकवादी हमले की गंभीरता को समझते हुए,
सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) ने ये बड़े फैसले लिए गए हैं:
Modi-Slams-Pakistan-After-Pahalgam-Attack
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को स्थिति का जायजा लेने और सरकार की रणनीति पर विचार-विमर्श करने के लिए सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक की अध्यक्षता की।
#PahalgamAttack, #ModiWarning, #PakistanStockCrash, #ModiOnTerror, #IndoPakTension, #ModiVsTerror, #IndiaStrikesBack, #PahalgamTerror, #PakStockMarket, #ModiSpeech2025, Pahalgam Terror Attack, मोदी की चेतावनी पाकिस्तान, Pakistan Stock Market Crash, Modi on Terror Attack, India Pakistan Latest News, आतंकवाद पर मोदी की नीति, Pahalgam Attack 2025, पाकिस्तान पर मोदी की कड़ी प्रतिक्रिया, Modi Speech Pahalgam Attack, पाक शेयर बाजार गिरावट कारण,