राजपथ पर शुरू हुआ 73वां गणतंत्र दिवस परेड समारोह, देखें सभी नज़ारे
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के एएसआई बाबू राम को श्रीनगर में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान 'वीरता और अनुकरणीय सच्चे साहस का प्रदर्शन' करने के लिए मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया
73rd-republic-day parade-celebrations-begin-at-rajpath
नई दिल्ली (समयधारा): देश के 73वें गणतंत्र दिवस(73rd Republic Day ) की शुरुआत राजपथ पर राष्ट्रपति कोविंद के ध्वजारोहण के साथ हो गयी l
जानियें राजपथ के परेड की सभी जानकारी :
रुद्र फॉर्मेशन में 2 ध्रुव हेलिकॉप्टर और 2 ALH रुद्र हेलिकॉप्टर ने भाग लिया था।
इस फॉर्मेशन का नेतृत्व 301 आर्मी एविएशन स्पेशल ऑपरेशंस के कर्नल सुदीप्तो चाकी ने किया था।
पंजाब की झांकी में भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव
बेहद खास है गोवा की झांकी
गणतंत्र दिवस परेड में राजपथ पर कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश और जम्मू व कश्मीर की झांकियां l
73वें गणतंत्र दिवस की परेड में उत्तराखंड की झांकी में हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा, डोबरा-चंटी ब्रिज और बद्रीनाथ मंदिर को दर्शाया गया है।
गणतंत्र दिवस परेड में मेघालय की झांकी दिखाई गई। इस झांकी में एक महिला को बांस की टोकरी और कई बांस के उत्पादों को बुनते हुए दिखाया गया है।
गणतंत्र दिवस परेड में DRDO की सामरिक शक्ति का प्रदर्शन किया। इसमें DRDO ने पनडुब्बी के लिए एयर इंडिपेंडेंट प्रोपल्शन सिस्टम तकनीक दिखाई है।
राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में सिख लाइट इन्फैंट्री दस्ते भाग लिया। सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे इस रेजिमेंट के वर्तमान कर्नल हैं।
दिल्ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में सेंचुरियन टैंक, PT-76, MBT अर्जुन MK-I और APC पुखराज की टुकड़ी ने भाग लिया।
राजपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड जल्द शुरू हो चुकी है। सबसे पहले सशस्त्र सेनाओं की झांकियां निकल रही हैं।
देश अपने अत्याधुनिक हथियारों और मिसाइलों का प्रदर्शन कर रहा है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के एएसआई बाबू राम को श्रीनगर में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान ‘वीरता और अनुकरणीय सच्चे साहस का प्रदर्शन’ करने के लिए मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया l
जिसमें उन्होंने अगस्त 2020 में 3 आतंकवादियों को मार गिराया। उनकी पत्नी रीना रानी और बेटे माणिक ने राष्ट्रपति कोविंद से पुरस्कार प्राप्त किया।
128 लोगों को मिलेगा पद्म अवार्ड, दिवंगत बिपिन रावत, नीरज चोपड़ा सहित कई नाम, देखें पूरी लिस्ट
128 लोगों को मिलेगा पद्म अवार्ड, दिवंगत बिपिन रावत, नीरज चोपड़ा सहित कई नाम, देखें पूरी लिस्ट
इससे पहले,
Republic Day 2022 राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) की अध्यक्षता में बुधवार 26 जनवरी को 73वें गणतंत्र दिवस (73rd Republic Day) के मौके पर भारत की सैन्य शक्ति,
सांस्कृतिक विविधता और विभिन्न अनूठी पहलों का प्रदर्शन किया जाएगाl इस वर्ष गणतंत्र दिवस का समारोह विशेष है,
क्योंकि भारत स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष में है, जिसे ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के रूप में मनाया जा रहा हैl
इस अवसर पर रक्षा मंत्रालय ने राजपथ पर परेड के दौरान और 29 जनवरी को विजय चौक पर ‘बीटिंग द रिट्रीट’ समारोह के दौरान कई नए कार्यक्रमों की शुरुआत करने का फैसला किया हैl
इससे पहले सरकार ने कहा था कि गणतंत्र दिवस समारोह अब हर साल 23 जनवरी से 30 जनवरी के बीच एक सप्ताह के लिए मनाया जाएगाl
73rd-republic-day parade-celebrations-begin-at-rajpath
समारोह 23 जनवरी को स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर शुरू होगा और 30 जनवरी को शहीद दिवस के दिन समाप्त होगाl
Happy Republic Day-गणतंत्र दिवस पर प्रियजनों को भेजें देशभक्ति से पूर्ण ये शायरी, मैसेज
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, पहली बार भारतीय वायु सेना (IAF) 75 विमानों और हेलीकॉप्टरों द्वारा भव्य फ्लाईपास्ट दिखाएगीl
‘बीटिंग द रिट्रीट’ समारोह के लिए स्वदेशी रूप से विकसित 1,000 ड्रोन द्वारा ड्रोन शो की योजना भी बनाई गई हैl
साथ ही पहली बार प्रोजेक्शन मैपिंग भी दिखाई जाएगीl
परेड में सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रदर्शन करने के लिए 480 डांसरों को एक राष्ट्रव्यापी वंदे भारतम डांस प्रतियोगिता के माध्यम से चुना गया हैl
मुख्य परेड में राष्ट्रीय कैडेट द्वारा ‘शहीदों को शत शत नमन’ कार्यक्रम का शुभारंभ और ‘कला कुंभ’ कार्यक्रम के दौरान तैयार किए गए 75 मीटर के दस स्क्रॉल का प्रदर्शन भी देखने को मिलेगाl
दिल्ली मेट्रो की 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की गाइडलाइंस, जानियें कौन से रूट रहेंगे खुलें-कौन से बंद
वहीं दर्शकों के लिए परेड स्थल पर 10 बड़ी एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई हैंl
73rd-republic-day parade-celebrations-begin-at-rajpath
बेहतर दृश्यता के चलते राजपथ पर परेड सुबह 10 बजे के बजाय 10:30 बजे शुरू होगीl
वर्तमान COVID-19 की स्थिति को ध्यान में रखते हुए विशेष व्यवस्था की गई हैl
दर्शकों के लिए सीटों की संख्या काफी कम कर दी गई है और लोगों को लाइव समारोह देखने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा हैl
Wednesday Thought-सम्मान हमेशा समय का होता है…लेकिन आदमी उसे अपना समझ लेता है.
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, “केवल डबल टीकाकरण वाले वयस्कों और एक डोज लगवा चुके 15 साल और उससे अधिक उम्र के बच्चों को ही अनुमति दी जाएगीl
15 साल से कम उम्र के बच्चों को कार्यक्रम स्थल पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगीl”
गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए और ‘बीटिंग द रिट्रीट’ समारोह में ऑटो-रिक्शा चालकों, निर्माण श्रमिकों,
सफाई कर्मचारियों और फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के कुछ वर्गों को आमंत्रित किया जाएगाl गणतंत्र दिवस परेड समारोह की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के दौरे से होगीl
73rd-republic-day parade-celebrations-begin-at-rajpath
परंपरा के अनुसार, राष्ट्रगान के बाद राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा और 21 तोपों की सलामी दी जाएगीl
परेड की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सलामी लेने के साथ होगीl फिर सर्वोच्च वीरता पुरस्कारों के गौरवान्वित विजेताओं को सम्मानित किया जाएगाl
इसकी कमान परेड कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल विजय कुमार मिश्रा संभालेंगेl दिल्ली क्षेत्र के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल आलोक काकर परेड सेकेंड-इन-कमांड होंगेl
राजपूत रेजिमेंट, असम रेजिमेंट, जम्मू-कश्मीर लाइट रेजिमेंट, सिख लाइट रेजिमेंट, आर्मी ऑर्डनेंस कॉर्प्स और पैराशूट रेजिमेंट सहित सेना के कुल छह मार्चिंग दस्ते वहां होंगेl
मार्चिंग टुकड़ियों का विषय पिछले 75 वर्षों में भारतीय सेना की वर्दी और कर्मियों के हथियारों के विकास का प्रदर्शन होगाl
Breaking BiggBoss15-देवोलिना के साथ यह प्यारा सदस्य भी हुआ फिनाले के दौड़ से बाहर
नौसेना दल में 96 युवा नाविक और लेफ्टिनेंट कमांडर आंचल शर्मा के नेतृत्व में चार अधिकारी आकस्मिक कमांडर के रूप में शामिल होंगेl
इसके बाद नौसेना की झांकी होगी, जिसे भारतीय नौसेना की बहु-आयामी क्षमताओं को प्रदर्शित करने और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के तहत प्रमुख प्रेरणों को उजागर करने के उद्देश्य से बनाया गया हैl
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) देश की रक्षा तकनीकी प्रगति को दर्शाने वाली दो झांकी प्रदर्शित करेगाl
सहायक कमांडेंट अजय मलिक के नेतृत्व में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की मार्चिंग टुकड़ी भी सलामी मंच के आगे मार्च करेगीl
73rd-republic-day parade-celebrations-begin-at-rajpath
राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के लड़कों की मार्चिंग टुकड़ी के बाद 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों और नौ मंत्रालयों और विभागों की झांकियां होंगी,
WhatsApp यूनिवर्सिटी की झूठी खबरों से बचें, लता मंगेशकर अभी ICU में है…
जिन्हें ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत विभिन्न विषयों पर तैयार किया गया हैl
झांकी के बाद एक अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता ‘वंदे भारतम’ के माध्यम से चुने गए 480 डांसरों द्वारा सांस्कृतिक प्रदर्शन किया जाएगाl
(इनपुट एजेंसी से भी)