7th International Yoga Day 2021 पर मोदी जी के संबोधन व M YOGA APP की जानकारी
आज दुनियाभर में 7वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है, M-Yoga ऐप में कॉमन योग प्रोटोकॉल के आधार पर योग प्रशिक्षण के कई विडियोज दुनिया की अलग अलग भाषाओं में उपलब्ध होंगे l
7th International Yoga Day 2021 pm modi launches myoga app modi speech in hindi
नई दिल्ली (समयधारा) : आज दुनियाभर में 7वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा जब भारत ने यूनाइटेड नेशंस में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा था,
तो उसके पीछे यही भावना थी कि ये योग विज्ञान पूरे विश्व के लिए सुलभ हो।
महाराष्ट्र में सबकुछ ठीक नहीं, अकेले चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, ठाकरे का तीखा हमला
आज इस दिशा में भारत ने यूनाइटेड नेशंस, WHO के साथ मिलकर एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है l
अब विश्व को, M-Yoga ऐप की शक्ति मिलने जा रही है।
इस ऐप में कॉमन योग प्रोटोकॉल के आधार पर योग प्रशिक्षण के कई विडियोज दुनिया की अलग अलग भाषाओं में उपलब्ध होंगे l
मोदी जी ने कहा योग हमें स्ट्रेस से स्ट्रेंथ और नेगेटिविटी से क्रिएटिविटी का रास्ता दिखाता है। योग हमें अवसाद से उमंग और प्रमाद से प्रसाद तक ले जाता है
मोदी ने आगे कहा भारत के ऋषियों ने, भारत ने जब भी स्वास्थ्य की बात की है, तो इसका मतलब केवल शारीरिक स्वास्थ्य नहीं रहा है।
इसीलिए, योग में फ़िज़िकल हेल्थ के साथ साथ मेंटल हेल्थ पर इतना ज़ोर दिया गया है
PM मोदी ने आगे कहा जब कोरोना के अदृष्य वायरस ने दुनिया में दस्तक दी थी,
तब कोई भी देश, साधनों से, सामर्थ्य से और मानसिक अवस्था से, इसके लिए तैयार नहीं था।
हम सभी ने देखा है कि ऐसे कठिन समय में, योग आत्मबल का एक बड़ा माध्यम बना
मोदीजी ने आगे कहा दुनिया के अधिकांश देशों के लिए योग दिवस कोई उनका सदियों पुराना सांस्कृतिक पर्व नहीं है।
इस मुश्किल समय में, इतनी परेशानी में लोग इसे भूल सकते थे, इसकी उपेक्षा कर सकते थे।
लेकिन इसके विपरीत, लोगों में योग का उत्साह बढ़ा है, योग से प्रेम बढ़ा है l
इस मुश्किल समय में, इतनी परेशानी में लोग योग को भूल सकते थे, इसकी उपेक्षा कर सकते थे।
लेकिन इसके विपरीत, लोगों में योग के प्रति उत्साह बढ़ा है, योग से प्रेम और बढ़ा है।
योग हमें तनाव से शक्ति का और नकारात्मकता से रचनात्मकता का रास्ता दिखाता है।
आज जब पूरा विश्व कोरोना महामारी का मुकाबला कर रहा है, तो योग उम्मीद की एक किरण बना हुआ है।
दो वर्ष से दुनिया भर के देशो में और भारत में भले ही बड़ा सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं हुआ हों
लेकिन योग दिवस के प्रति उत्साह कम नहीं हुआ है
7th International Yoga Day 2021 pm modi launches myoga app modi speech in hindi
उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि योग जनता के स्वास्थ्य की देखभाल में निवारक और अहम भूमिका निभाता रहेगा।
आज दुनियाभर में 7वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है।
छह साल पहले प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की थी।
अब देखते ही देखते दुनिया के तमाम देश इस मुहिम में शामिल हो गए।
7th International Yoga Day 2021 pm modi launches myoga app modi speech in hindi
इससे पहले,
इस बार योग दिवस की थीम यानी मुख्य विषयवस्तु तंदुरुस्ती के लिए योग है। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि कल 21 जून को हम सातवां योग दिवस मनाएंगे।
इस साल की मुख्य विषयवस्तु तंदुरुस्ती के लिए योग है, जो शारीरिक और मानसिक तंदुरुस्ती के लिए योगाभ्यास पर केंद्रित है।
इस ट्वीट में उन्होंने बताया कि लगभग 6.30 बजे सुबह योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करूंगा।
मंत्रालय ने कहा कि इस महामारी के अनुभव ने योग के स्वास्थ्य लाभों के बारे में जनता को अधिक जागरूक बना दिया है
और इस अनुभव को आयुष मंत्रालय ने अपने प्रचार प्रयासों में विधिवत समायोजित किया है।
7th International Yoga Day 2021 pm modi launches myoga app modi speech in hindi
मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 पर मंत्रालय की सलाह ने प्रतिरक्षा स्तर को बढ़ावा देने और कोविड-19 से निपटने के लिए योग के नियमित अभ्यास के महत्व पर प्रकाश डाला।
इन सलाहों को सरकार और अन्य हितधारकों के कई माध्यमों के जरिए व्यापक रूप से प्रचारित किया गया
और जनता के साथ-साथ स्वास्थ्य पेशेवरों के लिए भी उपयोगी पाया गया था।
उसने आगे कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों से आई रिपोर्टों से इस बात के संकेत मिलते हैं कि
कोविड-19 मरीजों के इलाज में सहायक प्रक्रियाओं के रूप में कई अस्पतालों में योग अभ्यासों को सफलतापूर्वक शामिल किया गया है
और योग इस बीमारी से तेजी से ठीक होने में अपना योगदान देता है। रिपोर्टों के अनुसार, योग दिवस विश्व स्तर पर लगभग 190 देशों में मनाया जाएगा।