breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूजमार्केट
Trending

एक बार फिर बैंकों की हड़ताल, अगले 2 दिनों तक बैंक रहेंगे बंद

9 यूनियों ने 15 मार्च और 16 मार्च को बैंक हड़ताल का ऐलान किया.

bank strikes : next two days bankstrike may be 10 lakh bank employees will join 

नई दिल्ली (समयधारा) : एक तरफ जहाँ किसानों की हड़ताल जारी हैl वही अब आम जनता को एक और नई हड़ताल के लिए तैयार रहना होगा l

दरअसल केंद्र सरकार के कई बड़े फैसलों के कारण कई लोग नाराज है l किसान कानून के खिलाफ पहले ही किसान हड़ताल पर बैठे हुए है l

तो अब बैंक भी हड़ताल पर जा रहे है l  देश के दो बैंकों के प्राइवटाइजेशन (privatisation-निजीकरण) किए जाने के प्रस्ताव के खिलाफ यूनाइडेट फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (United Forum of Bank Unions -UFBU) के बैनर तले 9 यूनियों ने 15 मार्च और 16 मार्च को हड़ताल का ऐलान किया है।

ऑल इंडिया बैंक एम्पलाॉइज एसोसिएशन (All India Bank Employees Association -AIBEA) के महासचिव सी एच वेंकटचलम (C H Venkatachalam) ने दावा किया था कि करीब 10 लाख बैंक के कर्मचारी इस हड़ताल में शामिल होंगे।

bank strikes : next two days bankstrike may be 10 lakh bank employees will join 

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India -SBI),केनरा बैंक (Canara Bank) समेत कई सराकरी बैंकों ने अपने ग्राहकों को बताया है, 

कि हड़ताल के दिन उनके ऑफिस और ब्रांच में कामकाज पर असर पड़ सकता है।

बैंको ने ये भी जानकारी दी है कि वे प्रस्तावित हड़ताल के दिन बैंकों और ब्रांचों में बेहतर तरीके से कामकाज करने के लिए आवश्यक कदम उठा रहे हैं।

दरअसल फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने यूनियन बजट  का ऐलान करते समय कहा कि सरकार इस साल 2 सरकारी बैंकों और एक इंश्योरेंस कंपनी के निजीकरण का फैसला किया है।

साल 2019 में सरकार ने LIC में IDBI Bank का मेजोरिटी हिस्सा बेचा था। अभी देश में 12 सरकारी बैंक हैं।

उसके बाद इनकी संख्या घटकर 10 रह जाएगी। दो बैंकों का निजीकरण फिस्कल ईयर 2021-22 में किया जाएगा।

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले 9 यूनियनों ने 15 और 16 मार्च को देश भर में हड़ताल करने की घोषणा की है।  

bank strikes : next two days bankstrike may be 10 lakh bank employees will join 

UFBU के सदस्यों में ऑल इंडिया बैंक एम्पलाॉइज एसोसिएशन (All India Bank Employees Association -AIBEA),

ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कॉन्फेडेरेशन ((All India Bank Officers Confederation -AIBOC),

नेशनल कॉन्फेडेरेशन ऑफ बैंक एम्पलॉइज (National Confederation of Bank Employees – (NCBE),

ऑल बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (All India Bank Officers Association -AIBOA)

और बैंक एम्पलॉइज कॉन्फेडेरेशन ऑफ इंडिया (Bank Employees Confederation of India -BEFI) शामिल हैं।

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button