हुर्रे..! सरकार ने ईद से पहले दी, केंद्रीय कर्मचारीयों को ईदी, DA फिर से बहाल
DA 11 फीसदी इजाफे के साथ फिर से बहाल महंगाई भत्ता 28 फीसदी हुआ.
central govt employees da restore now 28 percent da 7th Pay Commission
नईं दिल्ली (समयधारा) : कोरोना की दूसरी लहर का असर कम होते ही,
केंद्र सरकार ने 7th Pay Commission पर लगी रोक हटाने का फैसला लियाl
केंद्र सरकार ने लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी है।
केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ता (DA) को फिर से बहाल कर दिया है।
कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते पर लगी रोक हटाने का फैसला लिया गया है।
कर्मचारियों को अब 17 फीसदी की जगह 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा।
central govt employees da restore now 28 percent da 7th Pay Commission
कोरोना महामारी की वजह से एक जनवरी 2020 से महंगाई भत्ता को रोक दिया गया था।
केंद्रीय कर्मचारियों को अब एक जुलाई से महंगाई भत्ता मिलेगा।
केंद्र सरकार नें जनवरी 2020 के लिए DA को 4 फीसदी बढ़ाया था।
3 फीसदी 2020 में और फिर जनवरी 2021 में DA को 4 फीसदी बढाया गया था l
EPFO : Aadhaar-UAN को अब 1 SEP तक कर सकते है लिंक, तीन महीने आगे बढ़ी डेट
लेकिन कर्मचारियों को DA पुरानी 17 फीसदी की दर से ही मिल रहा था। कोविड के कारण बढ़े DA को रोक दिया गया।
नेशनल काउंसिल ऑफ जॉइंट कंसल्टेटिव मशीनरी (JCM) केंद्र सरकार के कर्मचारियों की संस्था है।
केंद्र सरकार के कर्मचारियों की डीए की तीन किस्तें मिलनी बाकी है।
central govt employees da restore now 28 percent da 7th Pay Commission
कोरोना महामारी के कारण सरकार ने डीए फ्रीज कर रखा था। साथ ही पूर्व कर्मचारियों के डीआर की किस्तों का भुगतान भी नहीं हुआ।
सस्तें Nothing Ear 1 के फाडू फीचर्स, Apple-Samsung-Sony सहित कई EarBuds की कर देंगे छुट्टी
कर्मचारियों और पेंशनर्स का 1 जनवरी 2020, 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 का डीए और डीआर पेंडिंग है।
कोरोना के कारण केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को एक जनवरी 2020,
एक जुलाई 2020 और एक जनवरी 2021 को मिलने वाले डीए पर रोक लगाई गई थी।
Thoughts : मनुष्य की स्वाभाविक प्रवृति यह है कि वह दोष सदा दूसरे पर देगा
केंद्र सरकार के कर्मचारियों को फिलहाल 17% डीए मिलता है।
वित्त मंत्रालय ने जून 2021 तक 50 लाख से अधिक केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 61 लाख पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में वृद्धि पर रोक लगाने पर सहमति व्यक्त की थी।
आपका WhatsApp अकाउंट बैन हो गया? इस फीचर से कर सकेंगे रिस्टोर