कोरोना का फिर कहर, महाराष्ट्र-केरल में हजारों नए केस, कई राज्य हाई अलर्ट पर
COVID 19 : महाराष्ट्र में आज 5210 नए केस 18 लोगों की मौत, वही केरल में भी 2212 नए केस, भारत में आज कुल नए केस - 10584
corona news updates in hindi maharashtra kerala thousand new cases
नई दिल्ली (समयधारा) : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई सहित महाराष्ट्र-केरल में कोरोना के नए कहर से आतंक मचा हुआ हैl
मुंबई में कोरोना के केस बढ़ने के बावजूद लोग मास्क पहनने में लापरवाही बरत रहे है l
इसका नतीजा यह रहा की जहाँ मुंबई में रोजाना केस 300-350 के आसपास आ रहे थे, अब वह बढ़कर 900 के करीब पहुँच गए है l
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की चेतावनी के बाद भी बिना मास्क पहने घूमने वालों की कमी नहीं है l
मुम्बई में कोरोना संक्रमण (Corona infection) के बढ़ते खतरे को देखते हुए,
अब मुम्बई पुलिस (Mumbai police) को भी बिना मॉस्क पहने लोगों से जुर्माना वसूलने का अधिकार दे दिया गया है,
मुम्बई में फिर से लॉकडाउन न लगाना पड़े, (corona news updates in hindi maharashtra kerala thousand new cases)
इसके लिए लोगों को सख्ती से नियम कानून का पालन कराने के लिए अब मुम्बई पुलिस भी एक्शन में है और जगह-जगहं लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर चुकी है l
महाराष्ट्र के अमरावती में 1 हफ्ते के लॉकडाउन का ऐलान किया गया है l
इस लॉकडाउन को अमरावतीके व्यापारियों का पूरा सहयोग मिला l
रात 8 बजे से पहले ही अमरावती की सभी दुकानें बंद हो गई थीं और रास्तों पर सन्नाटा छा गया था l
लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए व्यापारियों ने 8 बजे अपनी दुकाने बंद करने का फैसला लिया था l
वही बेंगलुरु के एक अपार्टमेंट में 113 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सामने आई थी l
इतनी बड़ी संख्या में लोगों को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया थाl
अब बेंगलुरु (Bengaluru) के एक अपार्टमेंट कॉम्पलेक्स में 10 मरीजों के कोरोना संक्रमित (Corona Positive) पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया l
बृहद बेंगलुरु महानगर पालिका आयुक्त एन मंजुनाथ प्रसाद ने एक बयान में कहा कि
एसजेआर वाटरमार्क अपार्टमेंट में 15 फरवरी से 22 फरवरी के बीच संक्रमण के दस मामले सामने आए l
इस कैंपस में 9 ब्लॉक हैं, जिनमें करीब 1,500 लोग रहते हैं l
अधिकारी के अनुसार संक्रमण के मामले सामने आने के बाद छह ब्लॉक को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया हैl
corona news updates in hindi maharashtra kerala thousand new cases
भारत के टॉप 10 कोरोना संक्रमित राज्य :
- महाराष्ट्र – 21,06,094 (5,210) व मौतें – 51,806 (18)
- केरल – 10,36,869 (2,212) व मौतें – 4,105 (16)
- कर्नाटका – 9,48,466 (317) व मौतें – 12,299 (5)
- आंध्रप्रदेश – 8,89,339 (41) व मौतें – 7,167 (00)
- तमिलनाडू – 8,48,724 (449) व मौतें – 12,466 (06)
- दिल्ली – 6,38,028 (128) व मौतें – 10,901 (01)
- उत्तरप्रदेश – 6,02,869 (84) व मौतें – 8,716 (01)
- पश्चिमबंगाल – 5,73,910 (148) व मौतें – 10,251 (02)
- ओडिशा – 3,36,705 (69) व मौतें – 1914 (00)
- तेलंगाना – 3,19,626 (83) व मौतें – 2785 (00)