cyclone tauktae hit the coast of Gujarat After wreaking havoc in Karnataka Kerala Maharashtra Goa
नई दिल्ली (समयधारा) : पिछले 2-3 दिनों से ताउते तूफ़ान का कहर देश के कई राज्यों में कहर बरपा रहा है l
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई हो या फिर गोवा या केरल सभी राज्यों में तूफ़ान ने आतंक मचा कर रख दिया है l
कर्नाटक गोवा केरल और महाराष्ट्र में अपना कहर बरपाने के बाद सोमवार रात वह गुजरात के तटों पर भी टकरा गया l
तूफान के असर की वजह से गुजरात के कई इलाकों में पेड़ों के गिरने की घटना सामने आई।
गुजरात पहुंचने के बाद चक्रवाती तूफान ताउते कुछ कमजोर पड़ने लगा है।
LIVE Cyclone Tauktae : मुंबईकरों पर कोरोना ने बाद भारी बारिश की मार
cyclone tauktae hit the coast of Gujarat After wreaking havoc in Karnataka Kerala Maharashtra Goa
हालांकि कमजोर पड़नेसे ऐसा नहीं है कि खतरा टल गया है। तूफान की रफ्तार अब 135 किलोमीटर प्रति घंटा हो गई है।
तूफान की वजह से गुजरात में कई जिलों में पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए हैं।
गुजरात के बाद अब चक्रवाती तूफान ताउते राजस्थान में तबाही मचा सकता है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि अगले 2 घंटे में उत्तर प्रदेश,
हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी।
मौसम विभाग के मुताबिक ताउते के जमीन से टकराने की प्रक्रिया करीब दो घंटे तक चली।
कर्नाटक, गोवा, केरल और महाराष्ट्र में 18 की मौत हुई। इनमें से महाराष्ट्र में 6 की मौत हुई।
इन राज्यों में हजारों घर ढह गए। मुंबई में भारी बारिश के बाद, गुजरात में करीब 1.5 लाख लोगों को सुरक्षित ठिकाने पर पहुंचा दिया गया।
cyclone tauktae hit the coast of Gujarat After wreaking havoc in Karnataka Kerala Maharashtra Goa
अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान ताउते 185 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से सोमवार रात गुजरात तट से टकराया था l
महाराष्ट्र में अधिकारियों ने बताया कि कोंकण क्षेत्र में चक्रवाती तूफान से जुड़ी अलग-अलग घटनाओं में 6 लोगों की मौत हो गई है।
समुद्र में 2 नाव डूब जाने से 3 नाविक लापता है। रायगढ़ जिले में 3 लोगों की मौत हो गई।
वहीं ठाणे जिले के नवी मुंबई और उल्हासनगर में पेड़ गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई है।
cyclone tauktae hit the coast of Gujarat After wreaking havoc in Karnataka Kerala Maharashtra Goa
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात के सीएम और दमन एवं दीव के उपराज्यपाल से फोन पर बात की और स्थिति का जायजा लिया,
साथ ही तूफान से निपटने के लिए केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
गृहमंत्री अमित शाह ने भी प्रभावित राज्यों के CMs से बात कर स्थिति का जायजा लिया l
इससे पहले,
मुंबई सहित महाराष्ट्र व गुजरात के कई इलाकों में साइक्लोन तौकाते (Cyclone Tauktae) का खतरा बढ़ता जा रहा हैl
गुजरात के कई इलाकों व महाराष्ट्र के भी कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है l
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department -IMD) ने रविवार को कहा है कि
साइक्लोन तौकाते के बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है,
और यह 18 मई की सुबह गुजरात के समुद्री तट को पार कर जाएगा।
मुंबई IMD की सीनियर डायरेक्टर (मौसम) शुभानी भूटे (Shubhani Bhute) ने कहा कि
केंद्र शासित प्रदेश दमन-दीव एवं दादरा-नगर हवेली तट की ओर बढ़ रहा है।
मुंबई में रविवार दोपहर से बारिश होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
cyclone tauktae hit the coast of Gujarat After wreaking havoc in Karnataka Kerala Maharashtra Goa
जिसका मतलब है कि जिसका मतलब है कि पूरे कोंकण और पश्चिमी महाराष्ट्र के पहाड़ी इलाकों,
मुख्य रूप से कोल्हापुर और सतारा में रविवार और सोमवार को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
IMD ने कहा है कि साइक्लोन के कारण गुजरात के तटीय जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।
cyclone tauktae hit the coast of Gujarat After wreaking havoc in Karnataka Kerala Maharashtra Goa
जिसमें जूनागढ़ और गिर सोमनाथ में अत्यधिक भारी बारिश की संभावनाा है।
सौराष्ट्र क्षेत्र के कुछ जिलों जैसे देवभूमि द्वारका, कच्छ, पोरबंदर, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, जामनगर, अमरेली में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।
भारतीय वायुसेना, नौसेना और NDRF साइक्लोन तौकाते से निपटने की तैयारी कर रहे हैं।
रविवार सुबह 10 बजे तक भारी बारिश के अनुमान के चलते लक्षद्वीप में अगत्ती एयरपोर्ट के लिए सभी निर्धारित उड़ानों को निलंबित कर दिया है।
वायुसेना ने प्रायद्वीपीय क्षेत्रों में 16 मालवाहक और 18 हेलीकॉप्टरों को ऑपरेशन के लिए तैयार रखा है।
वायुसेना ने कहा है कि एक आईएल-76 विमान ने 127 कर्मचारियों और 11 टन कार्गो को भटिंडा से जामनगर पहुंचाया गया है।