Farmer Protest Updates : बैठक फिर बेनतीजा, फिर एक और तारीख़…
बैठक में किसानों ने लिखा हम या तो मरेंगे या जीतेंगे, 15 जनवरी को सरकार ने फिर से बैठक बुलाई
Farmer Protest Updates: Meeting again inconclusive 15th january next date
नई दिल्ली (समयधारा) : संयुक्त किसान मोर्चा और सरकार के बीच आज की बैठक भी बेनतीजा रही
और अब अगली बैठक 15 जनवरी होगी। वहीं बैठक में किसान लगातार तीनों कृषि कानूनों को रद्द करनी की मांग पर अड़े रहे,
जबकि सरकार लगातार कानूनों पर चर्चा करने की अपील की।
वहीं बैठक में किसानों ने लिखा हम या तो मरेंगे या जीतेंगे और केंद्रीय मंत्रियों को दिखाने लगे।
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए किसानों ने कहा कि 15 जनवरी को सरकार ने फिर से बैठक बुलाई है।
सरकार कानूनों में संशोधन की बात कर रही है, लेकिन हम कानून वापिस लेने के अलावा कुछ भी स्वीकार नहीं करेंगे।
Farmer Protest Updates: Meeting again inconclusive 15th january next date
अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव हन्नान मोल्लाह ने कहा कि सरकान ने हमें कहा कि कोर्ट में चलो।
हम ये नहीं कह रहे कि ये नए कृषि कानून गैर-कानूनी हैं। हम इनके खिलाफ हैं। इन्हें सरकार वापिस ले।
हम कोर्ट में नहीं जाएंगे। हम अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे और 26 जनवरी को हमारी परेड योजना के अनुसार होगी।
वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि आज किसान यूनियन के साथ तीनों कृषि कानूनों पर चर्चा होती रही,
Farmer Protest Updates: Meeting again inconclusive 15th january next date
लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। सरकार की तरफ से कहा गया कि कानूनों को वापिस लेने के अलावा कोई विकल्प दिया जाए,
मगर हमें कोई विकल्प नहीं मिला। इससे पहले, देश भर में कोरोना के बीच किसान आंदोलन जारी है l
सरकार और किसानों के बीच आज दोपहर को 2 बजे विज्ञान भवन में नौवें दौर की बैठक होगी
कृषि कानूनों (Agriculture Laws) के विरोध में किसानों के आंदोलन (Farmers Protest) का आज 44वां दिन है।
देश की राजधानी की कई सीमाओं पर ठंड और बरसात के बीच भी किसान डटे हुए हैं।
Farmer Protest Updates: Meeting again inconclusive 15th january next date
आज एक बार फिर किसान नेता और सरकार बातचीत की मेज पर आमने-सामने होंगे। सरकार की कोशिश जारी है कि वो किसानों को मन लेंगे l
पर जिस तरह से हालात नजर आ रहे है l इस पर पेंच फंसा हुआ है l
वहीं इससे एक दिन पहले यानी गुरुवार को किसानों ने ट्रैक्टर मार्च भी निकाला था।
साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ये तो सिर्फ एक ट्रेलर है, अगर सरकार हमारी मांगे नहीं मानती,
तो 26 जनवरी को हम दोबारा ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे।
Farmer Protest Updates: Meeting again inconclusive 15th january next date
आज होने वाली बैठक से पहले भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि लगता है कि
सरकार आज कुछ प्रस्ताव या ड्राफ्ट देगी, लेकिन हमारी मांगे वही रहेंगी कि तीनों कानूनों को वापस लिया जाए।
लगातार हो रही बेनतीजा बैठकों को लेकर टिकैत ने कहा कि सरकार बिना मुकदमे के ही हमें तारीख पर बुला लेती है
और हम भी हाजरी लगाने चले जाते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि या तो सरकार हमारी मांगे मान ले, नहीं तो हम मई 2024 तक धरना देने के लिए तैयार हैं।
Farmer Protest Updates: Meeting again inconclusive 15th january next date
गाजीपुर बॉर्डर पर एक प्रदर्शनकारी किसान ने कहा कि आज की बैठक में हम उम्मीद करते हैं कि
आज शायद फैसला आ जाए, लेकिन अगर फैसला नहीं आया, तो जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मानेगी तब तक हमारा आंदोलन बढ़ता रहेगा, हम पीछे नहीं हटेंगे।”
बैठक से पहले केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि पहले कि बातचीत में किसान यूनियन के नेताओं का विषय था कि हम इसमें सुधार चाहते हैं।
सरकार सुधार के लिए तैयार है। मुझे विश्वास है कि आज की वार्ता में वे इस बात को समझेंगे।
किसान यूनियन के नेता सोचकर आएंगे कि समाधान करना है, तो समाधान अवश्य होगा।
उधर कल के ट्रैक्टर मार्च में आए किसानों का मानना था कि ट्रैक्टर मार्च का प्रभाव आज की होने वाली इस बैठक पर जरूर पड़ेगा।
कई किसानों ने कहा कि ये सिर्फ 26 जनवरी को निकाले जाने वाले ट्रैक्टर मार्च की तैयारी है।
Farmer Protest Updates: Meeting again inconclusive 15th january next date
मगर किसानों के कल के मार्च को एक तरह से उनका शक्ति प्रदर्शन भी माना जा रहा है।
मालूम हो को पिछले 43 दिनों से किसान सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं।
इस बीच लगातार सरकार भी उन्हें मनाने का प्रयास करती रही,
लेकिन कई दौर की बातचीत विफल हो जाने के बाद गतिरोध बरकरार है और हो सकता है आज कोई समाधान निकले।