![from 1st july rules will change sbi atm lpg gas cylinder canera bank ifsc code income tax etc, 1 July से बदल जायेंगे यह नियम, SBI-रसोई गैस सहित कई बदलाव आपकी जेब पर खुलेआम डालेंगे डाका](/wp-content/uploads/2021/06/1st-july-rules-change_optimized.jpg)
from 1st july rules will change sbi atm lpg gas cylinder canera bank ifsc code income tax etc
नई दिल्ली (समयधारा) : देश भर में कोरोना की तीसरी लहर की सुगबुगाहट के बीच अब 1 जुलाई से कई नियम बदलने वाले है l
जिसका सीधा असर आपकी जेब पर होगा l
हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर यानी रसोई गैस की कीमतें बदलती हैं।
वही SBI बैंक के ATM से पैसा निकालने और चेक को लेकर नियम बदलने वालें हैं।
इनके साथ ही और भी कई नियम बदलने वाले है l आइए जानते हैं 1 जुलाई से किन-किन नियमों में बदलाव होने वाला है।
- रसोई गैस की कीमतें
- SBI के बदलेंगे नियम
- इनकम टैक्स
- केनरा बैंक का IFSC code
![lpg cylinder price increased by rs25 know today price, बाप रे बाप...! सिर्फ 4 दिनों में फिर बढ़े LPG Cylinder के दाम, तेरा क्या होगा सिलिंडर](/wp-content/uploads/2020/12/delhi-mein-rasoi-gas-cylinder-ke-daam-badhe-lpg-price-hike-rs-50-in-delhi-1_optimized-300x197.jpg)
रसोई गैस की कीमतें
उल्लेखनीय है कि हर महीने की पहली तारीख को ऑयल कंपनियां रसोई गैस की कीमतें तय करती हैं।
from 1st july rules will change sbi atm lpg gas cylinder canera bank ifsc code income tax etc
1 जुलाई को LPG सिलेंडर यानी रसोई गैस की नई कीमतें जारी होंगी।
संभव है आयल के बढ़ते दामों की वजह से जुलाई में कंपनियां रसोई गैस और कमर्शियल सिलेंडर की कीमतें बढ़ाती है या नहीं।
![from 1st july rules will change sbi atm lpg gas cylinder canera bank ifsc code income tax etc, 1 July से बदल जायेंगे यह नियम, SBI-रसोई गैस सहित कई बदलाव आपकी जेब पर खुलेआम डालेंगे डाका](/wp-content/uploads/2020/08/taxpayers-not-need-to-mention-high-value-transactions-in-itr-form_optimized-300x197.jpg)
- इनकम टैक्स
अगर आप अभी तक Income Tax रिटर्न नहीं भर पाएं हैं, तो इसे जल्द से जल्द भर दीजिए।
Income Tax के नियमों के मुताबिक अगर आपने 30 जून तक रिटर्न नहीं भरा तो 1 जुलाई से आपको डबल TDS चुकाना पड़ेगा।
यही कारण है कि इस नियम के कारण ITR फाइल करने के लिए दोबारा मौका दिया है।
ITR फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई होती है लेकिन यह तारीख 30 सितंबर तक बढ़ा दी गई है।
from 1st july rules will change sbi atm lpg gas cylinder canera bank ifsc code income tax etc
![from 1st july rules will change sbi atm lpg gas cylinder canera bank ifsc code income tax etc, 1 July से बदल जायेंगे यह नियम, SBI-रसोई गैस सहित कई बदलाव आपकी जेब पर खुलेआम डालेंगे डाका](/wp-content/uploads/2020/09/sbi-e-mudra-loan-300x197.jpg)
- SBI के बदलेंगे नियम
देश का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक एसबीआई (SBI) अपने एटीएम से पैसा निकालने,
बैंक ब्रांच से पैसा निकालनेऔर चेकबुक को लेकर नियमों में बदलाव करने वाला है।
ये नये नियम अगले महीने से 1 जुलाई से लागू हो जाएंगे।
एसबीआई बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट (BSBD) खाताधारकों के लिए हर महीने चार मुफ्त नकद निकासी उपलब्ध होगी,
जिसमें एटीएम और बैंक शाखाएं शामिल हैं। बैंक फ्री लिमिट के बाद हर ट्रांजैक्शन पर 15 रुपये प्लस जीएसटी चार्ज करेगा।
नकद निकासी पर शुल्क होम ब्रांच और एटीएम और गैर-एसबीआई एटीएम पर लागू होगा।
1. एसबीआई BSBD अकाउंट होल्डर्स को एक फाइनेंशियर ईयर में 10 चेक की कॉपी मिलती है। अब 10 चेक वाली चेकबुक पर चार्जेंस देने होंगे। 10 चेक के पत्तों के लिए बैंक 40 रुपये और जीएसटी चार्ज करेगा।
2. 25 चेक लीव के लिए बैंक 75 रुपये और जीएसटी चार्ज करेगा।
3. इमरजेंसी चेक बुक पर 10 पत्तों के लिए 50 रुपये और जीएसटी लगेगा।
from 1st july rules will change sbi atm lpg gas cylinder canera bank ifsc code income tax etc
4. वरिष्ठ नागरिकों को चेक बुक पर नए सेवा शुल्क से छूट दी जाएगी।
5. बैंक बीबीएसडी खाताधारकों द्वारा घर और अपनी या अन्य बैंक ब्रांच से पैसा निकालने पर शुल्क नहीं होगा।
![want to know major changes in india from 1st june, 1जून से LPG सहित आपकी पॉकेट पर होगा सीधा असर-जानियें क्या होंगे बड़े बदलाव,india hindi news](/wp-content/uploads/2021/05/lpg-cylinder-bank-of-baroda-canara-bank-syndicate-bank_optimized-300x197.jpg)
- केनरा बैंक का IFSC code
केनारा बैंक 1 जुलाई 2021 से सिंडीकेट बैंक का आईएफएससी कोड बदलने जा रहा है।
सिंडीकेट बैंक के सभी कस्टमर को अपने ब्रांच से अपडेटेडे आईएफसी कोड के विषय में जानकारी लेने के लिए कहा गया है।
केनारा बैंक की तरफ से कहा गया है कि सिंडीकेट बैंक के विलय के बाद सभी ब्रांच के आईएफसी कोड में बदलाव किया गया है।
बैंक ने ग्राहकों को कहा है कि IFSC code को अपडेट कर लें, नहीं तो 1 जुलाई से NEFT, RTGS और IMPS जैसी सुविधाओं का लाभ नहीं मिलेगा।