
india coronavirus updates in hindi mumbai reported highest ever single day corona cases 8646
नई दिल्ली (समयधारा) : देशभर(india live) में कोरोना की दूसरी लहर ने दहशतगर्दी मचा रखी हैl
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में हालात बेकाबू होते जा रहे है l
इस समय महाराष्ट्र में एक दिन के सबसे ज्यादा केस सामने आये है l पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में रिकॉर्ड 43,183 नए मामले सामने आये है l
वही पिछले 5 महीने में सबसे ज्यादा मौते भी दर्ज की गयी है l
लगभग 15 महीनों के कोरोना प्रकोप के सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे ज्यादा नए केस सामने आये है l
बात करें देश की तो देशभर में भी कोरोना से हालात कम बुरे नहीं है l
देश भर में अब तक कोरोना के 1,23,03,131 मामलें आ गए है l
देश में कोरोना से अब तक कुल 1,15,25,039 मरीज ठीक हुए हैं l
वहीं कुल एक्टिव केस 6,14,696 हैं l कोरोना ने भारत में अब तक कुल 1,63,396 जानें ले ली हैंl
2 अप्रैल 2021 की सुबह तक 5 करोड़ से भी ज्यादा वैक्सीन के डोज़ दिए जा चुके हैं l
महाराष्ट्र-केरल-तमिलनाडु-कर्नाटक-दिल्ली सहित कई राज्यों में हालात ख़राब होते जा रहे हैl
india coronavirus updates in hindi mumbai reported highest ever single day corona cases 8646
भारत के टॉप 10 कोरोना संक्रमित राज्य :
- महाराष्ट्र – 28,56,163 (43,183) व मौतें – 54,898 (249)
- केरल – 11,27,382 (2,798) व मौतें – 4,632 (18)
- कर्नाटका – 10,01,238 (4,234) व मौतें – 12,585 (11)
- आंध्रप्रदेश – 9,03,260 (1,271) व मौतें – 7,220 (03)
- तमिलनाडू – 8,89,490 (2,817) व मौतें – 12,738 (99)
- दिल्ली – 6,65,220 (2,790) व मौतें – 11,036 (09)
- उत्तरप्रदेश – 6,19,783 (2,589) व मौतें – 8,820 (09)
- पश्चिमबंगाल – 5,88,189 (1,274) व मौतें – 10,331 (02)
- छत्तीसगढ़ – 3,53,804 (4,617) व मौतें – 4204 (34)
- ओडिशा – 3,41,311 (394) व मौतें – 1921 (00)
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से 249 और मरीजों की मौत हो गई l जो अक्टूबर 2020 के बाद से यानी 5 माह में किसी भी एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें हैं l
कोरोना से महाराष्ट्र में अब तक कुल 54,898 लोग दम तोड़ चुके हैं l
राज्य में 32,641 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के साथ अब तक 24,33,368 लोग स्वस्थ हो चुके हैं l
महाराष्ट्र में फिलहाल 3,66,533 मरीजों का उपचार चल रहा है l
वही आर्थिक राजधानी मुंबई में गुरुवार को पिछले 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 8646 कोरोना के मामले मिले हैं l
जबकि 18 लोगों की मौत हुई है l ये मामले ऐसे वक्त आए हैं,
india coronavirus updates in hindi mumbai reported highest ever single day corona cases 8646
जब पूरे महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू प्रभावी है औऱ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अधिकारियों को लॉकडाउन की तैयारियां करने का निर्देश भी दे चुके हैं l
तमाम ऐहतियात और पाबंदियों के बावजूद कोरोना के मामलों में काबू नहीं पाया जा सका है l
मुंबई में पिछले 30 दिनों में कोरोना संक्रमण के 88 हजार मामले सामने आए हैं l