Trending

बाप रे बाप…! सिर्फ 4 दिनों में फिर बढ़े LPG Cylinder के दाम, तेरा क्या होगा सिलिंडर..?

lpg cylinder price increased by rs25 know today price

lpg cylinder price increased

नई दिल्ली (समयधारा) : बाप रे बाप…! सिर्फ 4 दिनों में फिर बढ़े LPG Cylinder के दाम, अब तेरा क्या होगा सिलिंडर..?

दोस्तों सभी जगह यही चर्चा है की अब तेरा क्या होगा सिलिंडर..? 

जिस तरह से आये दिन रसोई गैस के दाम बढ़ रहे है उससे तो यही लग रहा है कि भविष्य में दाम कम होंगे के नहीं..? आगे क्या होगा.?

आम आदमी पहले से ही पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से परेशान है lइसे  महंगाई से राहत मिलती हुई नहीं दिख रही है।

अब सिलिंडर के दाम बढ़ने से आम आदमी को फिर से एक और बड़ा झटका लगा है।

LPG सिलेंडर के दाम में सोमवार को फिर से 25 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है।

आम आदमी सावधान…! क्या आपको भी लग रही है रसोई गैस महंगी..? अभी और भी बढ़ेगें दाम..!

महज 3 दिन पहले गैस के दाम में 25 रुपये का इजाफा किया गया था।

नई बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 819 रुपये हो गई है।

ये बढ़े हुए दाम आज 1 मार्च सोमवार से लागू हो गए हैं। lpg cylinder price increased

इसके पहले 25 फरवरी को रसोई गैस की कीमतों में 25 रुपये का इजाफा किया गया था। फरवरी महीने में यह तीसरी बढ़ोतरी थी।

इसके पहले 4 फरवरी, 14 फरवरी को दाम बढ़ाए गए थे। दिसंबर महीने में LPG सिलेंडर के दाम में 2 बार बढ़ोतरी की गई थी।

Hurry Up…! 694 का Cylinder मात्र 194 रुपये में, यहाँ से करें जल्दी बुक

1 दिसंबर को इसके दाम दाम 594 रुपये से बढ़ाकर 644 कर दी गई थी और फिर 15 दिसंबर को फिर से इसके दाम बढ़ाकर 694 रुपये की दी गई थी।

यानी एक महीने के भीतर इसके दाम में 100 रुपये का इजाफा कर दिया गया। lpg cylinder price increased

हालांकि जनवरी में इसके दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई। जनवरी महीने में बगैर सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) के दाम 694 रुपये थे।

फरवरी महीने के शुरुआत में घरेलू गैस की कीमत में बढ़ोतरी नहीं हुई थी। और यह सिर्फ 694 रुपये में एक गैस सिलेंडर मिल रहा था।

4 फरवरी को इसके दाम बढ़ाकर 719 रुपये कर दिए गए। यानी इसमें 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई।

10 दिनों के भीतर रसोई गैस की कीमत में 50 रुपये बढ़कर 769 रुपये पहुंच गई।

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button