
Navratri-Special 5th-Day Maa-Skandamata-Puja-Vidhi-In-Hindi Chaitra-Navratri-2025
नई दिल्ली( समयधारा) : नवरात्र का आज 5वां दिन यानी वैराग्य की भावना रखने वाले भक्तो का दिन है l
देवी माँ के भक्त उनकी पूजा घर से भी उसी लगन और श्रद्धा के साथ करते है l
नवरात्र में माँ दुर्गा के सभी स्वरूप हमें सांसारिक जीवन में कुछ न कुछ देकर जाते है l
हमारे बीच बहुत से ऐसे लोग है जो इस संसार की मोह माया से तंग आ चूके है l
उन्ही लोगो के लिए माँ जगदंबे का यह 5वां स्वरूप माँ स्कंदमाता देवी को पूजने से
हमें समस्त मोह माया से छुटकारा मिल जाता है, व मोक्ष की प्राप्ति होती है l
जानिये नवरात्रि के 9 रंग(Color) और उनके महत्व के बारें में
दक्षिण भारत में माँ के इस स्वरूप को ज्यादा पूजा जाता है l भगवान कार्तिकेय की माँ के रूप में माँ स्कंदमाता को पूजा जाता है l
आज हम आपको माँ के पांचवें स्वरूप माँ स्कंदमाता के बारें में बतलायेंगे l
नवरात्र का पांचवा दिन स्कंदमाता की ऐसे करें पूजा l Navratri-Special 5th-Day Maa-Skandamata-Puja-Vidhi-In-Hindi Chaitra-Navratri-2025
कहते है मोक्ष को पाने का सबसे सरल उपाय है नवरात्र में माँ स्कंदमाता का ध्यान करना l
दुनिया की सारी मोह माया से दूर, हमें मोक्ष की तरफ ले जाती है माँ स्कंदमाता l
माँ अम्बे के पांचवे स्वरुप को स्कंदमाता के स्वरूप में पूजा जाता है l
भगवती दुर्गा के इस पाचवें स्वरूप को पूजने से सारे कष्ट मिट जाते है और सारे पाप धुल जाते है l
देवी स्कंदमाता के इस पाचवे स्वरुप में माँ हमें आशीर्वाद के रूप में मोक्ष देती है l
माँ की आराधना करने के लिए इस मंत्र का पाठ करना चाहियें l
ॐ देवी स्कन्दमातायै नमः॥
या देवी सर्वभूतेषु माँ स्कन्दमाता रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥
इस देवी को साउथ इंडिया में भी काफी पूजा जाता है l इसे कार्तिकेय भगवान की माता कहा जाता है l
Navratri-Special 5th-Day Maa-Skandamata-Puja-Vidhi-In-Hindi Chaitra-Navratri-2025
आपको यह खबर कैसी लगी?
अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है, तो इसे अपने WhatsApp दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
ऐसी ही और ताज़ा खबरों के लिए 'समयधारा' (Samaydhara) से जुड़े रहें।







