breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरें

कोरोना की दूसरी लहर ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 1 लाख पार गए मामलें

Covid19 : देशभर में पिछले 24 घंटे में 1,03,558 नए कोरोना केस

new coronavirus cases in india cross one lakh for the first time 103558

नई दिल्ली (समयधारा ) : देशभर में कारोंना की दूसरी लहर ने हाहाकार मचा रखा है l 

देश भर में अब तक कोरोना के 1,25,89,067 मामलें आ गए है l

देश में कोरोना से अब तक कुल 1,16,82,136 मरीज ठीक हुए हैं l

वहीं कुल एक्टिव केस 7,41,830 हैं l  कोरोना ने भारत में अब तक कुल 1,65,101 जानें ले ली हैंl 

05 अप्रैल 2021(पिछले 24 घंटे में) को देशभर में सबसे ज्यादा कोरोना केस दर्ज किये गए l जो एक दिन का रिकॉर्ड स्तर है l 

इससे पहले, देश में सबसे ज़्यादा नए कोरोनावायरस केस 17 सितंबर, 2020 की सुबह (पिछले 24 घंटे में) सामने आए थे,

जब कुल 97,894 मामले दर्ज किए गए थे l (new coronavirus cases in india cross one lakh for the first time 103558)

इस लिहाज़ से लगभग साढ़े छह महीने बाद कोरोना के आतंक ने भारत में सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं l 

फिल्म अभिनेता गोविंदा, अक्षय कुमार हुए कोरोना संक्रमित,सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कहा-जल्द आऊंगा

महाराष्ट्र में आज भी record 57,000 से ज्यादा नए केस से एक बार फिर कोरोना के कहर का खौफ साफ़ नजर आ सकता है l 

महाराष्ट्र-केरल-तमिलनाडु-कर्नाटक-दिल्ली सहित कई राज्यों में हालात ख़राब  होते जा रहे हैl

सचिन तेंदुलकर हुए कोरोनावायरस से संक्रमित,अस्पताल में है भर्ती

भारत के टॉप 10 कोरोना संक्रमित राज्य : 

  1. महाराष्ट्र – 30,10,597 (57,074)  व  मौतें – 55,878(222)
  2. केरल – 11,35,233 (2,802)  व  मौतें – 4,668 (10)
  3. कर्नाटका – 10,15,155 (4,553)  व  मौतें – 12,625 (15)
  4. आंध्रप्रदेश – 8,07,676 (1,730)  व  मौतें – 7,293 (05)
  5. तमिलनाडू – 8,99,807 (3,581)  व  मौतें – 12,778 (14)
  6. दिल्ली – 6,76,414 (4,033)  व  मौतें – 11,081 (21) 
  7. उत्तरप्रदेश – 6,30,059 (4,136)  व  मौतें – 8,881 (31)
  8. पश्चिमबंगाल – 5,93,615 (1,957)  व  मौतें – 10,344 (04)
  9. छतीसगढ़ – 3,69,046 (5,250)  व  मौतें – 4,319 (36)
  10. ओडिशा – 3,42,695 (471)  व  मौतें – 1,922 (01) 

महाराष्ट्र :

कोरोनवायरस की दूसरी लहर से सबसे ज्यादा त्रस्त महाराष्ट्र है।

new coronavirus cases in india cross one lakh for the first time 103558

इसलिए राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण एलान किए है,

जिनमें महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन लगाएं जाने का निर्णय लिया गया(Maharashtra mein weekend lockdown-night-curfew)है।

महाराष्ट्र(Maharashtra)में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते महाराष्ट्र सरकार ने कई कड़े नियम बनाएं है,जिन्हें सोमवार शाम 8बजे से लागू किया (Jane kya khula-kya band)जाएगा।

कोरोनावायरस के मामलों में तेजी देखते हुए राज्य सरकार ने रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है

1 अप्रैल से कोरोना वैक्सीन के साथ-साथ आम आदमी को लगेगा मोदी झटका/करंट..!

new coronavirus cases in india cross one lakh for the first time 103558, कोरोना की दूसरी लहर ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 1 लाख पार गए मामलें

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button