breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराज्यों की खबरें
Trending

Breaking:दिल्ली में अब 24 घंटे टीकाकरण,रात में भी लगवा सकेंगे कोरोना वैक्सीन: दिल्ली सरकार

यह फैसला दिल्ली में 6अप्रैल,मंगलवार से लागू हो जाएगा...

Now 24 hours corona vaccination in Delhi: Delhi govt

नई दिल्ली:दिल्ली सरकार(Delhi govt) ने कोरोना संक्रमण(Coronavirus) को काबू करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब 24 घंटे टीकाकरण का फैसला लिया है।

यह फैसला दिल्ली में 6अप्रैल,मंगलवार से लागू हो जाएगा।

bharat-biotech-corona-vaccine-covaxin-consent-form-assured-compensation_optimized

इस फैसले के कारण अब दिल्लीवासी रात में भी कोरोना का टीका (covid-19 vaccine will be available at night) लगवा सकते है।

दिल्लीवासी अब रात के 9 बजे से लेकर सुबह के 9 बजे तक दिल्ली सरकार के अस्पतालों में कोरोना से बचाव का टीका(corona vaccination)  लगवा सकते है।

इसका फैसला दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने लिया है।

राज्य सरकार का कहना है कि इससे दिल्ली(Delhi)के उन लोगों को फायदा होगा जो अपने कामकाज के चलते दिन में जाकर कोरोना वैक्सीन नहीं ले सकते।

ऐसे लोग अब रात में जाकर दिल्ली सरकार(Delhi Govt hospital) के अस्पतालों में कोरोना का टीका लगवा सकते है।

दिल्ली सरकार के एक तिहाई केंद्र कोरोना वैक्सीनेशन के लिए रात 9 बजे से सुबह 9बजे तक खुले रहेंगे।

इस तरह अब आपको दिल्ली में कोरोना का टीकाकरण 24 घंटे मिलेगा।

दिल्ली सरकार का कहना है कि इससे टीकाकरण अभियान में गति आएंगी।

गौरतलब है कि आज सोमवार ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Delhi CM Arvind Kejriwal) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) को पत्र लिखकर दिल्ली में कोरोना टीकाकरण(Delhi corona vaccination) के लिए आयु सीमा हटाने की गुजारिश की है।

देश में कोरोना की दूसरी लहर पहले भी घातक हो चली है।

विश्व में भारत अमेरिका के बाद दूसरा देश बन गया है जहां 24 घंटे में एक लाख से भी ज्यादा कोरोना केस दर्ज किए गए है कोरोना विस्फोट की ओर भारत अग्रसर हो चला है।

Now 24 hours corona vaccination in Delhi: Delhi govt

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button