![Delhi-All-COVID-restrictions-lifted-including-night-curfew-from-Monday-shops-schools-opens-regularly](/wp-content/uploads/2020/06/cm-kejriwal.jpg)
Now 24 hours corona vaccination in Delhi: Delhi govt
नई दिल्ली:दिल्ली सरकार(Delhi govt) ने कोरोना संक्रमण(Coronavirus) को काबू करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब 24 घंटे टीकाकरण का फैसला लिया है।
यह फैसला दिल्ली में 6अप्रैल,मंगलवार से लागू हो जाएगा।
इस फैसले के कारण अब दिल्लीवासी रात में भी कोरोना का टीका (covid-19 vaccine will be available at night) लगवा सकते है।
दिल्लीवासी अब रात के 9 बजे से लेकर सुबह के 9 बजे तक दिल्ली सरकार के अस्पतालों में कोरोना से बचाव का टीका(corona vaccination) लगवा सकते है।
इसका फैसला दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने लिया है।
राज्य सरकार का कहना है कि इससे दिल्ली(Delhi)के उन लोगों को फायदा होगा जो अपने कामकाज के चलते दिन में जाकर कोरोना वैक्सीन नहीं ले सकते।
ऐसे लोग अब रात में जाकर दिल्ली सरकार(Delhi Govt hospital) के अस्पतालों में कोरोना का टीका लगवा सकते है।
दिल्ली सरकार के एक तिहाई केंद्र कोरोना वैक्सीनेशन के लिए रात 9 बजे से सुबह 9बजे तक खुले रहेंगे।
इस तरह अब आपको दिल्ली में कोरोना का टीकाकरण 24 घंटे मिलेगा।
दिल्ली सरकार का कहना है कि इससे टीकाकरण अभियान में गति आएंगी।
गौरतलब है कि आज सोमवार ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Delhi CM Arvind Kejriwal) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) को पत्र लिखकर दिल्ली में कोरोना टीकाकरण(Delhi corona vaccination) के लिए आयु सीमा हटाने की गुजारिश की है।
देश में कोरोना की दूसरी लहर पहले भी घातक हो चली है।
विश्व में भारत अमेरिका के बाद दूसरा देश बन गया है जहां 24 घंटे में एक लाख से भी ज्यादा कोरोना केस दर्ज किए गए है। कोरोना विस्फोट की ओर भारत अग्रसर हो चला है।
Now 24 hours corona vaccination in Delhi: Delhi govt