breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराज्यों की खबरेंविभिन्न खबरेंविश्व
Trending

Omicron संक्रमित हुआ 3 साल का बच्चा,महाराष्ट्र,पुणे में ओमिक्रोन केस बढ़ने से देश में कुल 32केस

ऐसा देश में पहली बार हुआ है जब कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से एक 3 साल का बच्चा भी संक्रमित पाया गया है।

Omicron-cases-rises-34-in-India-7-new-cases-reported-from-Maharashtra

मुंबई:देश में ओमिक्रोन पैर पसारता जा रहा है।महाराष्ट्र(Maharashtra)में शुक्रवार को कोविड(COVID-19) के नए वेरिएंट ओमिक्रोन(omicron Variant) के सात नए केस(7-new-cases-reported-from-Maharashtra)मिले।

जिसके कारण अब अकेले महाराष्ट्र में ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है।

शुक्रवार को महाराष्ट्र के हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से बताया गया है कि ओमिक्रोन वेरिएंट के तीन नए केस अकेले मुंबई से दर्ज हुए है जबकि पुणे के पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम में 4 मरीजों में यह वेरिएंट मिला है।

ओमिक्रोन संक्रमितों में 3 साल का एक बच्चा भी शामिल(3years old child-infected from omicron)है। जिसके बाद अब भारत में कुल ओमिक्रोन  संक्रमितों की संख्या 32 हो गई(Omicron-cases-rises-34-in-India)है।

हालांकि सरकार ने बताया है कि अभी तक नए वेरिएंट ओमिक्रोन(Omicron variant) संक्रमित मरीजों में मामूली लक्षण दिखे है।

Omicron Corona : WHO की चेतावनी, हल्के में न ले इसको, Delta से ज्यादा खतरनाक

लेकिन ऐसा देश में पहली बार हुआ है जब कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन(Corona new variant Omicron)से एक 3 साल का बच्चा भी संक्रमित पाया गया है।

देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन(Omicron) के एक और मामले की पुष्टि हुई है।

मुंबई के धारावी में यह मामला पाया गया है। तंजानिया से लौटे शख्‍स को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इन नए मामलों के साथ महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के कुल 17 केस हो गए हैं।

Omicron-cases-rises-34-in-India-7-new-cases-reported-from-Maharashtra

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के मुताबिक, महाराष्ट्र में रविवार को ओमिक्रोन के 7 नए मामले मिले हैं।

भारत में बढ़ रहा है ओमीक्रॉन का खतरा,मुंबई से मिला चौथा संक्रमित केस

मुंबई में जो ओमिक्रॉन के तीन मरीज मिले हैं, उनकी उम्र 48 वर्ष 25 वर्ष और 37 वर्ष हैं।

ये तीनों हाल ही में क्रमशः तंजानिया, ब्रिटेन और साउथ अफ्रीका से वापस लौटे थे।

जबकि पिंपरी चिंचवाड़ म्यूनिसिपल कारपोरेशन में मिले चार केस हाल में एक ओमिक्रोन संक्रमित एक नाइजीरियाई महिला के संपर्क मे आए थे।

जो सात मरीज शुक्रवार को मिले हैं, उनमें से चार का वैक्सीनेशन हो चुका है, जबकि एक मरीज को अभी सिंगल डोज लगी है।

वहीं ओमिक्रोन से संक्रमित एक बच्चा भी मिला है, जिसकी उम्र महज साढ़े तीन साल है।

ओमिक्रोन के खौफ के बीच भारतीय शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ

चार मरीजों में कोई लक्षण नहीं हैं, जबकि तीन में मामूली लक्षण मिले हैं।

अंतरराष्ट्रीय यात्री महाराष्ट्र में मुंबई, पुणे और नागपुर में आ रहे हैं, जिनकी तय नियमों के हिसाब से कोविड-19(COVID-19) की आरटीपीसीआर टेस्ट किया जा रहा है।

Omicron-cases-rises-34-in-India-7-new-cases-reported-from-Maharashtra

यह देश का अब तक का 32वां ओमिक्रोन का मामला है। जिस शख्‍स को पॉजिटिव पाया गया है वह चेन्‍नई को निवासी है और पिछले कुल सालों से धारावी में रह रहा है।

यह शख्‍स चार दिसंबर को ही तंजानिया से लौटा है। एयरपोर्ट पर दो फीसदी सैंपल के तौर पर RTPCR टेस्‍ट के लिए इसका सैंपल लिया गया था क्‍योंकि तंजानिया ‘एट रिस्‍क’ वाले देशों की श्रेणी में शामिल नहीं है।

इस शख्‍स को रिजल्‍ट आने तक एयरपोर्ट पर इंतजार करने को कहा गया था।

शाम को यह धारावी के लिए रवाना हुआ लेकिन इसी दौरान उसका आरटी पीसीआर रिजल्‍ट आ गया जो पॉजिटिव था।

100 करोड़ COVID डोज पूरी होने पर पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन:कहा-हमें सतत सावधान रहने की जरूरत

Omicron-cases-rises-34-in-India-7-new-cases-reported-from-Maharashtra

बाद में मेडिकल टीम ने इस शख्‍स के साथ उन दो लोगों को ट्रैक किया जो कि उसे रिसीव करने के लिए पहुंचे थे।

इसे तुरंत सेवन हिल्‍स हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया और लोगों से मिलने से रोका गया है।

यह शख्‍स शुरू से ही एसिम्‍पटोमेटिक है और इसका वैक्‍सीनेशन नहीं हुआ है, फिलहाल यह सेवन हिल्‍स अस्‍पताल में ही भर्ती है।

COVID-19 third Wave:आ गई कोरोना की तीसरी लहर:मुंबई की मेयर का दावा

 

Omicron-cases-rises-34-in-India-7-new-cases-reported-from-Maharashtra

 

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button