Omicron का नया वेरिएंट यूरोप में बरपा रहा है कहर,भारत में भी बढ़ा खतरा,केंद्र ने राज्यों को किया अलर्ट

विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO)के अनुसार, ओमिक्रोन के कारण से कोरोना की नई लहर आने का खतरा बरकरार है। इसके मामले पूर्वी यूरोप में फैल रहे हैं।

ओमिक्रोन का नया वेरिएंट

Omicron’s-new-variant-infecting-China-Europe-India-on-high-alert-centre-write-letter-to states-for-strategy

नई दिल्ली:कोरोना(Coronavirus)का नया रूप ओमिक्रोन अभी थमा नहीं है।ओमिक्रोन का नया वेरिएंट(Omicron’s-new-variant)विश्वभर में कहर बरपा रहा है।

भले ही भारत में ओमिक्रोन की लहर(Omicron)अभी हल्की हो चली है लेकिन इसका नया वेरिएंट होली(Holi 2022)के बाद भारत में भी तेजी से केस बढ़ा सकता है।

इसलिए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को सतर्क करते हुए चिट्ठी लिखी है।

चीन (China) और दक्षिण-पूर्व एशिया से लेकर पश्चिमी यूरोप(Europe)तक ओमीक्रोन की लहर लौट आई(Omicron’s-new-variant-infecting-China-Europe-India-on-high-alert-centre-write-letter-to states-for-strategy)है।

गुरुवार को दक्षिण कोरिया से रेकॉर्ड 6.2 लाख नए मामले सामने आए।

अमेरिका(U.S.) के बाद यह किसी देश में एक दिन में आए मामलों का सर्वाधिक आंकड़ा है। पिछले सात दिनों में साउथ कोरिया से 24 लाख मामले सामने आए हैं।

इसी दौरान, जर्मनी से 15 लाख, वियतनाम से 12 लाख, फ्रांस से 5.2 लाख और यूके से 4.8 लाख मामलों का पता चला है। पिछले साल होली के बाद भारत में केसेज तेजी से बढ़े थे।

इसी को देखते हुए अब केंद्र सरकार के राज्य सचिव ने राज्यों को चिट्ठी लिखकर ओमिक्रोन के नए वेरिएंट के लिए चेताया है।

केंद्र  ने राज्यों से कहा है कि वे इंफ्लूएंज़ा-जैसी बीमारी और श्वसन संबंधी गंभीर संक्रमण की फिर से निगरानी शुरू करें,जिससे कि किसी भी तरह के शुरुआती संकेत नज़रअंदाज़ नहीं हो सकें और कोविड नियंत्रण में(Omicron’s-new-variant-infecting-China-Europe-India-on-high-alert-centre-write-letter-to states-for-strategy)रहे।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने एक पत्र में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि कोविड के स्वरूपों का समय पर पता लगाने के लिए पर्याप्त संख्या में नमूने आईएनएसएसीओजी नेटवर्क में जमा कराएं।

स्वास्थ्य सचिव ने अपने पत्र में टेस्टिंग, ट्रैकिंग,ट्रीटमेंट, वैक्सीनेशन और कोविड प्रोटोकॉल(COVID Protocol) का पालन करने का पांच सूत्री निर्देश राज्यों को दिया है।

आपको बता दें कि  इस वर्ष कोरोना केसों में अभी तक गिरावट का सिलसिला जारी है। सरकार ने अपनी पीठ थपथपाई कि तीसरी लहर भारत ने बेहतर तरीके से मैनेज की।

हालांकि होली के बाद तस्‍वीर कैसी होगी, इसे लेकर बीते वर्ष का अनुभव अच्‍छा नहीं रहा।

Omicron’s-new-variant-infecting-China-Europe-India-on-high-alert-centre-write-letter-to states-for-strategy

 

 

WHO ने चेताया सभी देश रहें सतर्क

विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO)के अनुसार, ओमिक्रोन के कारण से कोरोना की नई लहर आने का खतरा बरकरार है। इसके मामले पूर्वी यूरोप में फैल रहे हैं।
यही वजह है कि अर्मेनिया, अजरबैजान, बेलारूस, जॉर्जिया, यूक्रेन और रूस में भी कोविड के मामले दोगुना हुए हैं। वहीं दक्षिण पूर्व एशिया में हांगकांग, साउथ कोरिया में मामले पहले ही बेतहाशा बढ़े हैं।
वहीं आईआईटी कानपुर के एक्सपर्ट्स भी पिछले दिनों जून तक चौथी लहर आने की बात कह चुके हैं।
Omicron’s-new-variant-infecting-China-Europe-India-on-high-alert-centre-write-letter-to states-for-strategy

 

 

 

कोरोना का नया वेरिएंट इस्राइल में मिला

साउथ कोरिया, चीन में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच इस्राइल ने अपने यहां नया वेरिएंट मिलने की बात कही है।
इस्राइल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ‘एयरपोर्ट पर पॉजिटिव मिले दो यात्रियों में से एक में कोरोना का नया स्ट्रेन मिला(Omicron’s-new-variant-infecting-China-Europe-India-on-high-alert-centre-write-letter-to states-for-strategy)है।
यह मूल रूप से ओमीक्रोन वेरिएंट बीए.1 और इसके सब वेरिएंट बीए.2 से बना एक संयुक्त वायरस है।
इससे संक्रमित मरीजों में बुखार के हल्के लक्षण, सिरदर्द और मांसपेशियों में दर्द की शिकायत देखी गई।’
हालांकि अभी नए वेरिएंट को लेकर ज्यादा रिसर्च की जरूरत है।

नया वेरिएंट कितनी चिंता की बात?

ओमीक्रोन पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में पाया गया था। यह तेजी से फैला जरूर मगर मरीज में गंभीरता और मौत का आंकड़ा डेल्टा(Delta)के मुकाबले कम देखा गया।

नए वेरिएंट के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं है मगर यह निकला ओमीक्रोन से ही है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि इस वेरिएंट पर कड़ी नजर रखने की जरूरत है क्योंकि यह टेस्टिंग में कम मिलता है।

इसके अलावा दुनिया भर में घटते केसों को लेकर भी संस्था ने कहा कि टेस्टिंग कम हुई है और इसके चलते भी मामले कम देखने को मिल रहे हैं।

 

Omicron’s-new-variant-infecting-China-Europe-India-on-high-alert-centre-write-letter-to states-for-strategy

Sonal: सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l