अंबेडकर पर अमित शाह का बयान,मचा सियासी घमासान,शाह ने दी सफाई,कांग्रेस ने कहा-करो बर्खास्त
अमित शाह के अंबेडकर पर दिए बयान ने सियासी तूफान ला दिया है। दिल्ली से लेकर देशभर में विपक्ष अमित शाह से माफी मांगने की मांग कर रहा है और सोशल मीडिया एक्स पर हैशटैग चलाया जा रहा है।
नई दिल्ली:Amit Shah controversial remark on Baba Saheb Ambedkar-Shah-clarification-congress-भाजपा के कद्दावर नेता और देश के गृहमंत्री अमित शाह(Amit Shah)बीते दिन भारत के संविधान निर्माता बाबा भीम राव अंबेडकर(BR Ambedkar)पर राज्यसभा(Rajya Sabha)में दिए एक बयान पर बुरी तरह फंस गए है।
उनके बयान से कांग्रेस सहित तमाम विपक्ष हमलावर है औऱ देशभर में धरना-प्रदर्शन कर रहा है।
एक ओर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को एक प्रेस-कॉन्फ्रेंस करके प्रधानमंत्री मोदी(PM Modi)से अमित शाह को कैबिनेट से बर्खास्त करने और उनके इस्तीफे की मांग(Amit Shah controversial remark on Baba Saheb Ambedkar-Shah-clarification-congress-demand-expel-shah)की।
अमित शाह के अंबेडकर पर दिए बयान ने सियासी तूफान ला दिया है। दिल्ली से लेकर देशभर में विपक्ष अमित शाह से माफी मांगने की मांग कर रहा है और सोशल मीडिया एक्स पर हैशटैग चलाया जा रहा है।
देश में रहना होगा तो ‘गोडसे’ नहीं, अंबेडकर, अंबेडकर कहना होगा। #तड़ीपार_माफ़ी_मांग pic.twitter.com/kYxl0ysvP8
— Hansraj Meena (@HansrajMeena) December 18, 2024
सियासी बवाल मचता देख अमित शाह ने भी बुधवार,18 दिसंबर को एक प्रेस-कॉन्फ्रेंस करके अंबेडकर पर दिए अपने बयान को लेकर सफाई(Amit Shah-clarification on Ambedkar)दी और कहा कि कांग्रेस उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है।
आपको बता दें कि बीते दिन संविधान पर चर्चा सेशन के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में भीमराव आंबेडकर के नाम का जिक्र करते हुए कहा, “आजकल आंबेडकर-आंबेडकर का नाम जपना फैशन बन गया है।” उन्होंने कहा कि अगर लोग भगवान का इतना नाम लेते, तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।
इस बयान ने अपोजिशन को आक्रामक बना दिया।
राहुल गांधी(Rahul Gandhi), ममता बनर्जी(Mamata Banerjee), मायावती(Mayawati)और तेजस्वी यादव(Tejaswi Yadav),केजरीवाल(Arvind Kejriwal) जैसे नेताओं ने अमित शाह से माफी मांगने की बात कही। कांग्रेस ने इसे दलित समाज की भावनाओं को आहत करने वाला बयान करार दिया।
भाजपा नेता अमित शाह ने बुधवार को मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री के पद से उनके इस्तीफे की मांग पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इससे कांग्रेस की चुनावी संभावनाओं पर कोई फर्क नहीं(Amit Shah controversial remark on Baba Saheb Ambedkar-Shah-clarification-congress)पड़ेगा।
उन्होंने कहा, “खड़गे जी मेरा इस्तीफा मांग रहे हैं। अगर इससे उन्हें खुशी होती तो मैं इस्तीफा दे देता, लेकिन इससे उनकी समस्याएं खत्म नहीं होंगी क्योंकि उन्हें अगले 15 साल तक उसी स्थान (विपक्ष में) पर बैठना होगा। मेरे इस्तीफे से इसमें कोई बदलाव नहीं आएगा।”
खड़गे ने राज्यसभा में दलित नेता बीआर अंबेडकर पर अमित शाह की टिप्पणी को लेकर उनके इस्तीफे की मांग की।
धारा 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर के दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह,जानें कार्यक्रम
अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला किया और दी सफाई-Amit Shah Clarification on Ambedkar
बाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कांग्रेस पर उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप (Amit Shah controversial remark on Baba Saheb Ambedkar-Shah-clarification-congress)लगाया।
यह है भारत के तड़ीपार गृहमंत्री,”! शर्म करो शर्म करो संसद में माफी मांगो”!#तड़ीपार_माफ़ी_मांगो #तड़ीपार pic.twitter.com/4hvvjBDjQI
— Banwari Lal – Bairwa (Civil Engineer) (@B_L__VERMA) December 18, 2024
अमित शाह(Amit Shah)ने दावा किया कि कांग्रेस(Congress)अंबेडकर(Ambedkar) और उनके आदर्शों के खिलाफ है।
अमित शाह ने कहा, “कल से कांग्रेस तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही है और मैं इसकी निंदा करता हूं… कांग्रेस बीआर अंबेडकर विरोधी है, यह आरक्षण और संविधान के खिलाफ है।
कांग्रेस ने वीर सावरकर(Veer Savarkar)का भी अपमान किया। आपातकाल लगाकर उन्होंने सभी संवैधानिक मूल्यों का उल्लंघन किया।”
West Bengal:ममता सरकार के खिलाफ बीजेपी का हिंसक हल्लाबोल,पुलिस की गाड़ी फूंकी,लाठी चार्ज,मचा बवाल
जानें अमित शाह ने मंगलवार को क्या कहा था?Amit Shah controversial remark on Baba Saheb Ambedkar
राज्यसभा में बहस के दौरान अमित शाह(Amit Shah)ने कहा कि कांग्रेस ने अंबेडकर का नाम बार-बार लेना एक फैशन बना लिया है। उन्होंने कहा, “अगर उन्होंने अंबेडकर के बजाय भगवान का नाम इतनी बार लिया होता, तो उन्हें सात जन्मों तक स्वर्ग मिलता।” इस पर काफी विवाद हुआ।
कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि अगर वह बी।आर। अंबेडकर का सम्मान करते हैं तो अमित शाह को आधी रात तक बर्खास्त कर दें।
संसद से सड़क तक सियासी बवाल-अमित शाह का बयान
Bjp and party have always been against Baba Saheb and his ideology.
They were already saying that we will change the Constitution – Rahul Gandhi 🔥 🔥 #AmitShahInRajyaSabha#JaiBhim #RahulGandhi#तड़ीपार_माफ़ी_मांग
pic.twitter.com/IGOxliVat9 pic.twitter.com/33qXVgr0fc— Ayush $ingh (@Ayush_singhAs) December 18, 2024
इस बयान के बाद संसद में भी हंगामा मच गया। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। कांग्रेस के सांसदों ने भीमराव आंबेडकर के बैनरों के साथ प्रदर्शन किया।
प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने अमित शाह पर निशाना साधा। दिल्ली, बिहार और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में राजनीतिक हलचल तेज हो(Amit Shah controversial remark on Baba Saheb Ambedkar-Shah-clarification-congress) गई।
आम आदमी पार्टी(Aam Aadami Party)ने भी इसे मुद्दा बनाते हुए भाजपा मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन का ऐलान किया। अरविंद केजरीवाल ने इसे दिल्ली चुनाव में प्रमुख मुद्दा बनाने की बात कही।
BJP की सफाई और किरेन रिजिजू का जवाब
भाजपा के सांसद किरेन रिजिजू ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस बार-बार बाबा साहेब के नाम का दुरुपयोग करती है। उन्होंने खुद को बाबा साहेब के बताए रास्ते पर चलने वाला बौद्ध बताया।
रिजिजू ने यह भी कहा कि 1951 में बाबा साहेब के इस्तीफे के 71 साल बाद प्रधानमंत्री मोदी ने एक बौद्ध को मंत्री बनाया।
उन्होंने बाबा साहेब से जुड़े पांच तीर्थ स्थलों और उनकी 450 फुट ऊंची प्रतिमा के निर्माण का जिक्र कर भाजपा की तरफ से सम्मान का दावा किया।
133rd Ambedkar Jayanti-अंबेडकर समाज के सभी शोषित वर्गो के मसीहा
(Amit Shah controversial remark on Baba Saheb Ambedkar-Shah-clarification-congress)