breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराजनीति
Trending

Arvind Kejriwal भी नपेंगे?इस्तीफे की उठी मांग,मनीष सिसोदिया,सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद BJP,Congress हमलावर

मंगलवार के दिन जहां दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया(Manish Sisodia)और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन(SatyendarJain)ने अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे(Manish-Sisodia-Satyendar-Jain-resignation)दिया तो वहीं, दिल्ली सरकार में नंबर दो की पोजिशन पर काबिज और केजरीवाल के राइट हैंड कहे जाने वाले शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court)से भी कोई राहत नहीं मिली।

नई दिल्‍ली:Arvind-Kejriwal-resignation-demand-by-BJP-Congress-दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Delhi CM Arvind Kejriwal)और AAP की दिक्कतें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही।

मंगलवार के दिन जहां दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया(Manish Sisodia)और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन(SatyendarJain)ने अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे(Manish-Sisodia-Satyendar-Jain-resignation)दिया तो वहीं,

दिल्ली सरकार में नंबर दो की पोजिशन पर काबिज और केजरीवाल के राइट हैंड कहे जाने वाले शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court)से भी कोई राहत नहीं मिली।

दिल्ली नई शराब नीति(Delhi new liquor policy)में भ्रष्टाचार का आरोप झेल रहे सिसोदिया ने सीबीआई(CBI)की गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज किया था।

जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने दखल देने से इंकार कर दिया और मनीष सिसोदिया को पहले सेशंस और फिर हाईकोर्ट जाने की नसीहत दे डाली।

दिल्ली में अपने शिक्षा मॉडल के लिए मशहूर शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के इस्तीफे के बाद बीजेपी(BJP) और कांग्रेस(Congress)आम आदमी पार्टी(Aam Aadami Party)और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमलावर है और केजरीवाल से भी इस्तीफे की मांग कर रहे(Arvind-Kejriwal-resignation-demand-by-BJP-Congress)है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal)पर विपक्षी दल भाजपा और कांग्रेस नैतिकता के आधार पर इस्तीफे का दबाव बना रहे है।

उनका कहना है कि सीबीआई(CBI)और ईडी(ED)की जांच के दायरे में आएं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के बाद अब जल्द ही दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी जांच के दायरे में आएंगे।

इसलिए उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना(Arvind-Kejriwal-resignation-demand-by-BJP-Congress)चाहिए।

वहीं मनीष सिसोदिया और सत्येंंद्र जैन के इस्तीफे को केजरीवाल ने तुरंत प्रभाव से स्वीकार कर लिया(Arvind Kejriwal accepted Manish-Sisodia Satyendar Jain resignation) है

और अब शिक्षा मंत्री व उपमुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया के 18 विभागों को दिल्ली कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद संभालेंगे। केजरीवाल ने इस बाबत खुद प्रेस-कॉन्फ्रेंस की।

Delhi की शराब नीति को लेकर केजरीवाल पर बरसे अन्ना हजारे,कहा- आप की कथनी-करनी में फर्क,सत्ता के नशे में डूबे गए

आपको बता दें कि  रविवार शाम को सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था। आबकारी नीति 2021-22 में भ्रष्‍टाचार को लेकर सिसोदिया की गिरफ्तारी हुई थी।

इस मामले में AAP के कई और नेता भी जांच के घेरे में हैं। कुछ सलाखों के पीछे भी हैं। इनमें विजय नायर शामिल हैं।

पिछले साल सीबीआई(CBI)ने नायर को गिरफ्तार किया था। मनी लॉन्‍ड्रिंग मामले में पहले से ही सत्‍येंद्र जैन जेल में हैं। उन पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने केस दर्ज किया हुआ है।

मंगलवार को मनीष सिसोदिया के साथ ही सत्‍येंद्र जैन ने इस्‍तीफा दे दिया। इन दोनों का इस्‍तीफा सीएम केजरीवाल ने मंजूर कर लिया।

हालांकि, अब बीजेपी और कांग्रेस दोनों आप पर हमलावर हो गई हैं। वे केजरीवाल के इस्‍तीफे की मांग करने लगी(Arvind-Kejriwal-resignation-demand-by-BJP-Congress)हैं

 

 

 

 

 

 

 

बीजेपी और कांग्रेस दोनों हुईं हमलावर

दिल्‍ली कांग्रेस चीफ अनिल कुमार चौधरी ने कहा है कि सीबीआई और ईडी की जांच अब आगे बढ़कर सीएम केजरीवाल तक पहुंचेगी।

केजरीवाल को भी इस बात का एहसास है। नैतिक आधार पर उन्‍हें दिल्‍ली के सीएम पद से इस्‍तीफा दे देना(Arvind-Kejriwal-resignation-demand-by-BJP-Congress)चाहिए।

कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद को सिसोदिया की जिम्‍मेदारियां सौंपने की खबरों के बीच चौधरी ने ये बातें कहीं हैं।

अन‍िल चौधरी बोले कि ये वही केजरीवाल हैं जो 2013 में यूपीए(UPA)से सवाल खड़ेकर उससे सत्‍ता छोड़ने के लिए कहते थे। यहां तक उन्‍होंने मनमोहन सिंह(Manmohan Singh)जैसे शख्‍स से इस्‍तीफे की मांग की थी। अनिल कुमार के मुताबिक, ये भ्रष्‍टाचार कराया गया है।

जिन लोगों से भी ऐसा कराया गया है, वे सभी धीरे-धीरे सलाखों के पीछे जा रहे हैं। सीएम को चाहिए कि वह इस्‍तीफा दें ताकि मामले में निष्‍पक्ष जांच हो सके।

 

 

 

 

 

सिसोदिया-जैन के इस्‍तीफों को BJP ने बताया जनता की जीत

बीजेपी के कई नेता तो पहले ही सीएम से इस्‍तीफे की मांग करते रहे हैं। मनीष सिसोदिया और सत्‍येंद्र जैन के इस्‍तीफे के बाद भी बीजेपी की तुरंत प्रतिक्रिया आई।

दिल्‍ली प्रदेश बीजेपी नेता कपिल मिश्रा बोले कि यह दिल्ली की जनता की जीत है। सिसोदिया और जैन को उन्होंने भ्रष्‍ट करार दिया।

इसके साथ ही कहा कि इन मंत्रियों को इस्‍तीफा देना पड़ा है। इन्‍हें बचाने की सीएम केजरीवाल की सभी कोशिशें नाकाम साबित हुई हैं।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने AAP को कट, कमीशन और भ्रष्टाचार की पार्टी बताया।

उन्‍होंने कहा कि इसके नेताओं मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को बहुत पहले मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे देना चाहिए था। ऐसा तभी करना चाहिए था जब भ्रष्टाचार के आरोप सामने आए थे।

मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूँ, बताइए कहाँ आना है? आपको मैं मिल नहीं रहा-सिसोदिया

 

Arvind-Kejriwal-resignation-demand-by-BJP-Congress

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button