assembly bypolls result 2021bjp shocking defeat congress wins all 3 seats in himachal pradesh
नईं दिल्ली (समयधारा) : देश के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के 3 लोकसभा उपचुनाव 29 विधानसभा उपचुनाव के परिणाम लगभग आ गए है l
इन सभी सीटों के लिए 30 अक्टूबर को वोट डाले गए थे। इन 29 विधानसभा सीटों में से BJP ने करीब आधा दर्जन सीटों पर जीत हासिल की थी।
वहीं, कांग्रेस ने 9 में जीत हासिल की थी, जबकि बाकी सीटों पर क्षेत्रीय दलों ने जीत हासिल की थी।
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने मंडी लोकसभा सीट और जुब्बल कोटखाई विधानसभा सीट में परचम लहराया है। इसके अलावा एक और सीट अर्की वह जीत गयी है।
लोकसभा की 3 सीटों के नतीजे
Dhanteras2021:धन की होगी वर्षा,इस बेहद शुभ योग में करें धनतेरस की खरीदारी
दादर और नगर हवेली शिवसेना ने जीती
मंडी (हिमाचल प्रदेश) कांग्रेस ने बीजेपी से छिनी
खंडवा (मध्य प्रदेश) BJP के पास ही रही
विधानसभा की 29 सीटें (assembly bypolls result 2021bjp shocking defeat congress wins all 3 seats in himachal pradesh)
- असम (5) : बीजेपी ने 3 सीटों पर वही United People’s Party, Liberal ने 2 सीटों पर कब्जा जमाया
- पश्चिम बंगाल (4) : TMC ने सभी सीटों पर कब्जा जमाया
- हिमाचल प्रदेश (3) : कांग्रेस ने सभी सीटों पर कब्जा जमाया
- मध्य प्रदेश (3) : बीजेपी ने सभी सीटों पर कब्जा जमाया
- मेघालय (3) : NPP ने 2 UDP ने 1 सीट जीती
- राजस्थान (2) : कांग्रेस ने दोनों सीटें जीती
- कर्नाटक (2) : बीजेपी एक और कांग्रेस ने एक सीट जीती
- बिहार (2) : JDU ने दोनों सीटें जीती
- आंध्र प्रदेश (1) : YSR ने जीती सीट
- हरियाणा (1) : INLD के कब्जे में
- महाराष्ट्र (1) : कांग्रेस के कब्जे में
- मिजोरम (1) : एमएनएफ ने जीती सिट
- तेलंगाना (1) : बीजेपी ने जीती
नया महीना-नए झटके- महंगाई की मार, सिलिंडर 2000 पार..! अब बैंक में जमा करने पर भी देना होगा चार्ज
बीजेपी असम में बीजेपी और उसके सहयोगी दल UPPL ने सभी 5 सीटों पर विजयी बढ़त हासिल की है।
जबकि टीएमसी बंगाल की सभी चारों सीटों पर जीत दर्ज कर क्लीन स्वीप की ओर बढ़ गयी है।
मध्य प्रदेश में भगवा पार्टी सभी 4 सीटों पर आगे है।
देखें लाइव अपडेट्स
हरियाणा के सिरसा जिले के ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में 30 अक्टूबर को हुए उपचुनाव का रिजल्ट सामने आ चुका है।
ऐलनाबाद सीट से इनेलो कैंडिडेट अभय चौटाला ने गोविंद कांडा को हरा दिया है।
केंद्र के तीन कृषि कानूनों के विरोध में जनवरी में इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) के नेता अभय सिंह चौटाला के विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद उपचुनाव कराना पड़ा।
Dhanteras 2021:आज धनतेरस पर भगवान धन्वंतरि की इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा
तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव में गोसाबा, खरदाहा, दिनहाटा सीट पर जीत गई है।
जबकि शांतिपुर विधानसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस आगे चल रही है।
assembly bypolls result 2021bjp shocking defeat congress wins all 3 seats in himachal pradesh
खरदाहा, शांतिपुर, दिनहाटा और गोसाबा विधानसभा सीटों के लिए 30 अक्टूबर को मतदान हुआ था।
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने सत्ताधारी बीजेपी को तगड़ा झटका दिया है।
कांग्रेस हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में तीनों सीटों पर जीत गई है।
वहीं मंडी लोकसभा सीट के उपचुनाव में भी कांग्रेस की प्रतिभा सिंह ने बीजेपी के उम्मीदवार कौशल ठाकुर को हरा दिया है।
कर्नाटक में सत्तधारी बीजेपी के खाते में सिंदगी सीट चली गई है।
शक्तिशाली Health Tips जो बढ़ाएगें आपकी उम्र देंगे स्वस्थ निरोगी शरीर
सिंदगी सीट पर बीजेपी के भुसानुर रमेश बलप्पा ने जीत दर्ज की है। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार को 31185 वोटों से हराया है।
नगालैंड की शमातोर चेसोर विधानसभा उपचुनाव में NDPP विजयी हुई है।
assembly bypolls result 2021bjp shocking defeat congress wins all 3 seats in himachal pradesh
राजस्थान की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ था, इसमें से एक सीट का नतीजा आ गया है।
राजस्थान उपचुनाव में बीजेपी करारी हार की तरफ बढ़ रही है। कांग्रेस ने धरियावाड़ विधानसभा सीट जीत ली है।
जबकि वल्लभनगर में आगे चल रही है। बीजेपी यहां चौथे स्थान पर है।
मिजो नेशनल फ्रंट ने मिजोरम की इकलौती विधानसभा सीट जीत ली है, जहां 30 अक्टूबर को उपचुनाव हुए थे।
दरभंगा जिले की कुशेश्वरस्थान सीट पर आरजेडी को शिकस्त देते हुए जेडीयू ने शानदार जीत दर्ज की है।
JDU ने 12,695 मतों के अंतर से कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट जीत ली है।
यहां राजद दूसरे और लोजपा तीसरे नंबर पर थे। वहीं, तारापुर में RJD आगे चल रही है।