Bengal-governor-Jagdeep-Dhankhar-will-be-NDA-vice-president-candidate-announce-by -BJP
नई दिल्ली:आखिरकार भाजपा ने एनडीए(NDA) की ओर से उपराष्ट्रपति पद(Vice President Election) के उम्मीदवार के नाम का एलान कर ही दिया।
आज,शनिवार को बीजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक में बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ के नाम का एलान उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में किया (Bengal-governor-Jagdeep-Dhankhar-will-be-NDA-vice-president-candidate-announce-by -BJP)गया।
जगदीप धनखड़(JagdeepDhankhar)एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे,इसकी घोषणा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की।
NDA's candidate for the post of Vice President of India to be Jagdeep Dhankhar: BJP chief JP Nadda pic.twitter.com/RYIeIP7Nug
— ANI (@ANI) July 16, 2022
दिल्ली में आयोजित इस संसदीय बोर्ड की इस बैठक में भाजपा(BJP) के कई बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया।
इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी भाजपा के दिल्ली हेडक्वॉर्टर पहुंचे।
Presidential elections 2022:शिवसेना NDA उम्मीदवार द्रौपदी मूर्मू का समर्थन करेगी: उद्धव ठाकरे
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जगदीप धनखड़(Bengal-governor-Jagdeep-Dhankhar-will-be-NDA-vice-president-candidate-announce-by -BJP)नाम की घोषणा की।
जगदीप धनखड़ ने आज दोपहर में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह से भी उनकी मुलाकात हुई थी।
#VicePresidentialElections2022
At least this time Mahamanav didn't pull out a masterstroke.
BJP supporters after hearing #JagdeepDhankhar is made NDA's VP candidate and not Mukhtar Abbas Naqvi: pic.twitter.com/RpmEi8aRcf
— Om Verma (@VermaOmKr) July 16, 2022
जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनने की खबर मिलते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने रिएक्शन देने शुरू कर दिए।
Mukhtar Abbas Naqvi ❎
Arif Mohammad Khan ❎
Captain Amrinder Singh ❎
Jagdeep Dhankhar ✅
All Political Experts went WRONG Again.
NDA's Vice President Candidate is Mamta Slayer #JagdeepDhankar
Clearly, the next Target is Mamta Banu for sure.
Fingers crossed 🤞🏼#BharatVerse pic.twitter.com/h4sNjBqTwx— Saurabhh Ojha🇮🇳 (@Saurabhhojha) July 16, 2022
छह अगस्त को होगी वोटिंग
गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवारों का नामांकन 19 जुलाई तक होगा। इसके बाद 20 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।
22 जुलाई तक नामांकन करने वाले उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे। वहीं 6 अगस्त को उपराष्ट्रपति चुनाव(Vice President Election 2022)की वोटिंग होगी।
भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में फैसला
पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में शनिवार शाम हुई भाजपा संसदीय दल की बैठक में यह फैसला लिया गया। यह बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी और भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में हुई।
दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा के संगठन महासचिव बी एल संतोष शामिल हुए ।
बैठक के बाद जेपी नड्डा का एलान
बैठक के बाद जेपी नड्डा ने संवाददाता सम्मेलन में इस फैसले का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि भाजपा और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उप-राष्ट्रपति पद के लिए प्रत्याशी किसान पुत्र जगदीप धनखड़ जी को घोषित करती(Bengal-governor-Jagdeep-Dhankhar-will-be-NDA-vice-president-candidate-announce-by -BJP) है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जगदीप धनखड़ अभी पश्चिम बंगाल के राज्यपाल हैं। उन्होंने लगभग तीन दशक तक सार्वजनिक जीवन में काम किया है।
Bengal-governor-Jagdeep-Dhankhar-will-be-NDA-vice-president-candidate-announce-by-BJP