![BigNews Delhi-Liquor-Policy-Case HighCourt Overturned Bail Decision Of Kejriwal](/wp-content/uploads/2024/06/Arvind-Kejriwal-Bail-High-Court.webp)
BigNews Delhi-Liquor-Policy-Case HighCourt Overturned Bail Decision Of Kejriwal
नई दिल्ली (समयधारा) : हाईकोर्ट ने निचली अदालत के अरविंद केजरीवाल की जमानत के फैसले पर ED के याचिका पर सुनवाई करते हुई इस आदेश को पलट दिया है l
उल्लेखनीय है कि अरविंद केजरीवाल को निचली अदालत ने जमानत दी थी जिसके खिलाफ ED ने हाईकोर्ट में अर्जी दी थी l
जिस पर अदालत ने फैसले के लिए समय लिया था l अब आज इस पर हाईकोर्ट ने फैसला लेते हुए निचली अदालत के फैसले को पलट दिया है l
उन्होंने ED की सभी दलीलों को मानते हुए अरविंद केजरीवाल की जमानत पर रोक लगा दी है l
Arvind Kejriwal bail hearing | ASG S V Raju said that it is a fit case for stay. An accused in the PMLA Case is not required to be shown accused in scheduled offence, ASG submitted.
It is not necessary, he added.
— ANI (@ANI) June 21, 2024
ED ने हाईकोर्ट में कहा की
- केजरीवाल की जमानत याचिका रद्द की जाए l
- सह-आरोपियों को बेल नहीं तो केजरीवाल को कैसे l
- हमारी बात सुने बिना आर्डर पास हुआ l
- हमें बहस का पूरा मौक़ा नहीं दिया गया l
Arvind Kejriwal bail hearing | Additional Solicitor General SV Raju appearing for Enforcement Directorate calls the trial court order perverse and says proper opportunity has not been given to probe agency for argument before the trial court
— ANI (@ANI) June 21, 2024
ED की याचिका पर अरविंद केजरीवाल के वकीलों ने दलील दी की
- बेल पर रोक का कोई औचित्य नहीं l
वही दूसरी और आम आदमी पार्टी की और से तीखी प्रतिक्रिया आ रही है l
अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा की
- ऐसा लग रहा है जैसे की केजरीवाल कोई आतंकवादी है l
- आर्डर अपलोड नहीं हुआ और ED हाईकोर्ट पहुँच गयी l
- देश में तानाशाही बढ़ गयी है l
- उम्मीद है हाई कोर्ट न्याय करेगा l
#WATCH | Delhi Water Minister Atishi begins indefinite hunger strike for water crisis
Delhi CM Arvind Kejriwal's wife Sunita Kejriwal says, " Kejriwal says that 'when I see on tv, the way Delhi people are suffering due to water scarcity, it hurts me. I hope Atishi's 'tapasya'… pic.twitter.com/faQepXdv5y
— ANI (@ANI) June 21, 2024
वही दूसरी और आप के संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा : मोदी सरकार की गुंडागर्दी देखिए अभी ट्रायल कोर्ट का आदेश ही नही आया,
आदेश की कॉपी भी नही मिली तो मोदी की ED हाईकोर्ट में किस आदेश को चुनौती देने पहुँच गई? क्या हो रहा है इस देश में?
न्यायव्यवस्था का मज़ाक़ क्यों बना रहे हो मोदी जी पूरा देश आपको देख रहा है?
मोदी सरकार की गुंडागर्दी देखिए अभी ट्रायल कोर्ट का आदेश ही नही आया आदेश की कॉपी भी नही मिली तो मोदी की ED हाईकोर्ट में किस आदेश को चुनौती देने पहुँच गई?
क्या हो रहा है इस देश में?
न्यायव्यवस्था का मज़ाक़ क्यों बना रहे हो मोदी जी पूरा देश आपको देख रहा है?— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) June 21, 2024
इससे पहले, आज सुबह यानी 21 जून को ED ने हाईकोर्ट में केजरीवाल की जमानत को नरस्त करने के लिए याचिका डाली थी l
उस वजह से केजरीवाल की जमानत पर रोक लगा दी गयी थी, हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद ही कोई फैसला आयेगाl
दिल्ली हाई कोर्ट ने निचली अदालत के फैसले पर रोक लगा दी है l
Breaking News – केजरीवाल की जमानत पर रोक.. हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद आयेगा फैसला
हाई कोर्ट ने जब तक फैसला नहीं होगा तब तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया जाएगा l
इसे अरविंद केजरीवाल के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है l
इससे पहले,
Delhi-Liquor-Policy-Case-Arvind-Kejriwal-gets-bail-दिल्ली कथित शराब घोटाले(Delhi Liquor Policy Case) में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) को बड़ी राहत मिली हैा
राउज एवेन्यू कोर्ट ने आज,गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Delhi CM Arvind Kejriwal) की शराब घोटाले में जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें एक लाख के निजी मुचलके पर जमानत दे दी (Breaking Delhi-Liquor-Policy-Case Kejriwal’s Bail Stayed Decision Will Come After Hearing In HighCourt) है।
आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग केस के तहत 21मार्च 2024 को गिरफ्तार किया था।
झूठ फरेब और फर्जी तथ्यों के आधार पर बनाए गए मामले में न्याय की जीत हुई. @ArvindKejriwal जी को मिलने वाली जमानत से देश की न्याय व्यवस्था में लोगों का विश्वास मजबूत होगा । ये फैसला भाजपा के झूठ पर जोरदार तमाचा है. आम आदमी पार्टी के एक एक कार्यकर्ता में खुशी की लहर है ।
सत्यमेव… pic.twitter.com/w93g0JNQMs
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) June 20, 2024
ईडी(ED)ने केजरीवाल की जमानत का कल ही विरोध किया था, लेकिन आज केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को बड़ी जीत और राहत मिल गई है।
उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग केस(Money Laundering Case)में जमानत मिल गई है।
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल दिल्लीवासियों और आम आदमी पार्टी (Aam Aadami Party) व अरविंद केजरीवाल के लिए यह बहुत बड़ी राहत है।
अरविंद केजरीवाल कल ही तिहाड़ जेल से बाहर निकल सकेंगे। हालांकि अगर कल ईडी हाईकोर्ट में निचली अदालत के जमानत के फैसले को चुनौती देगी।
अगर विशेष अदालत की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट स्टे नहीं लगाता तो अरविंद केजरीवाल कल ही जमानत पर जेल से बाहर आ सकेंगे।
Breaking Delhi-Liquor-Policy-Case Kejriwal’s Bail Stayed Decision Will Come After Hearing In HighCourt