
Bihar-Political-Crisis-Nitish-Kumar-resigns-to-Governor-JD(U)-BJP-alliance-breaked-Now-Mahagathbandhan-govt-will-form
बिहार में सियासी उठापठक उफान पर(Bihar-Political-Crisis)है।सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(Bihar CM Nitish Kumar) ने राज्यपाल(Governor)से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप(Nitish-Kumar-resigns-to-Governor)दिया है।
इसके साथ ही राज्य में जेडीयू-भाजपा का गठबंधन टूट गया(JD(U)-BJP-alliance-breaked)है और एनडीए की सरकार गिर गई है।
जी हां, अब नीतीश कुमार(Nitish Kumar)ने बिहार में भाजपा(BJP)नित एनडीए(NDA)की सरकार से अपना नाता तोड़ लिया है और बिहार के राज्यपाल को अपना सीएम पद से इस्तीफा सौंप दिया है,
इसके साथ ही आरजेडी नेता तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav)ने नीतीश कुमार के समर्थन में महागठबंधन की सरकार बनाने का पत्र भी राज्यपाल को सौंप दिया(Bihar-Political-Crisis-Nitish-Kumar-resigns-to-Governor-JD(U)-BJP-alliance-breaked-Now-Mahagathbandhan-govt-will-form)है।

सूत्रों के अनुसार,नीतीश कुमार अब एनडीए का दामन छोड़कर वापस तेजस्वी यादव,कांग्रेस और अन्य की महागठबंधन सरकार में वापसी करने वाले है और वापस बिहार के मुख्यमंत्री पद पर काबिज होंगे।
लेकिन इस बार एनडीए गठबंधन की ओर से नहीं बल्कि महागठबंधन की ओर से नीतीश कुमार बिहार की सत्ता की कमान(Bihar-Political-Crisis-Nitish-Kumar-resigns-to-Governor-JD(U)-BJP-alliance-breaked-Now-Mahagathbandhan-govt-will-form)संभालेंगे।
दरअसल,कल से ही बिहार में भाजपा और जेडी(यू) के गठबंधन की दरार साफ दिखने लग गई थी और इसकी परिणीति आज तब हुई जब नीतीश कुमार ने बिहार के राज्यपाल से मिलने का वक्त मांगा और मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया।
चिराग की जगह,LJP के लोकसभा में नेता बने पशुपति कुमार पारस,स्पीकर ने दी मान्यता
बिहार का सियासी समीकरण सिलसिलेवार:
Bihar-Political-Crisis-Nitish-Kumar-resigns-to-Governor-JD(U)-BJP-alliance-breaked-Now-Mahagathbandhan-govt-will-form
-आपको बता दें कि राज्यपाल की ओर नीतीश कुमार को साढ़े एक बजे के करीब मिलने का समय दिया गया।
-वहीं सूत्रों के अनुसार आज राबड़ी आवास पर चल रही विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लग गई है।
-सूत्रों ने यह भी बताया है कि नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव भी राज्यपाल से मिलने जा सकते हैं।
-इस बीच राजद(RJD)खेमे से एक बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव ने राजद के सभी विधायकों से समर्थन पत्र पर साइन करवा लिया है।
-सूत्रों ने बताया है कि तेजस्वी यादव समर्थन पत्र नीतीश कुमार को सौंपेंगे। इस बीच खबर यह भी सामने आ रही है कि बीजेपी(BJP)मंत्री गठबंधन टूटने से पहले इस्तीफा दे सकते हैं।
-दरअसल, आरसीपी सिंह की बीजेपी के साथ नजदीकियां और उनका पार्टी से इस्तीफा देने के बाद सीएम नीतीश पर हमलावर होना JD(U) को काफी नागवार लगा।
-इसके पहले पिछले दिनों पटना में बीजेपी ने अपने विभिन्न मोर्चों की संयुक्त कार्यकारिणी की बैठक कर 200 विधानसभा सीटों के लिए रूपरेखा तैयार की।
यह भी जेडीयू को अच्छा नहीं लगा। जवाब में जेडीयू ने कहा कि उसकी तैयारी 243 सीटों के लिए है।
बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान और नतीजों के तुरंत बाद से ही नीतीश कुमार कुछ खफा-खफा नज़र आने लगे थे लेकिन जिन दो वजहों ने बीजेपी-जेडीयू गठबंधन के लिए कैंसर का काम किया,
उनमें से एक हाल में बीजेपी द्वारा पटना में अपने विभिन्न मोर्चों की संयुक्त राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कर 200 विधानसभा सीटों के लिए रूपरेखा तैयार करना
और दूसरी विधानसभा में स्पीकर विजय कुमार सिन्हा से नीतीश कुुुुमार की तीखी बहस होना है। इसके बाद आरसीपी सिंह प्रकरण ने आग में घी डालने का काम किया।
Bihar-Political-Crisis-Nitish-Kumar-resigns-to-Governor-JD(U)-BJP-alliance-breaked-Now-Mahagathbandhan-govt-will-form